आज के पोस्ट में हम डिटेल से realme 8 pro और redmi note 10 pro max के बीच कंपेरिजन करने जा रहें हैं । दोनों मोबाइल्स में 108 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है । प्रोसेसर में भी बहुत अंतर है।
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद पूरा कंफ्यूजन क्लियर हो जाएगा ।

realme 8 pro vs redmi note 10 pro max
वैसे redmi note 10 pro का रिव्यू भी कर चुका हुँ साथ में कंपेरिजन भी कर चुका हुँ । redmi ने 10 सीरीज में इंडिया में तीन मोबाइल्स लांच किया है । redmi note 10 , redmi note 10 pro और redmi note 10 pro max
और realme 8 सीरीज में दो मोबाइल्स लांच किया है realme 8 और realme 8 pro .
Realme 8 pro | फ़ीचर्स | Redmi note 10 pro max |
6.4 इंच, superAMOLED, 411PPI, 1080×2400 पिक्सेल | डिस्प्ले | 6.67 इंच, superAMOLED, 395PPI, C.G.G5,120hz, 1080×2400 पिक्सेल |
प्लास्टिक बिल्ड वजन 176 ग्राम | बिल्ड क्वालिटी | C.G.G5 बिल्ड वजन 192 ग्राम |
रियर कैमरा 108mp,f/1.9, 8mp, f/2.3, 2mp,f/2.4, 2mp,f/2.4. फ्रंट कैमरा 16mp, f/2.5 | कैमरा | रियर कैमरा 108mp,f/1.9, 8mp, f/2.3, 5mp,f/2.4, 2mp,f/2.4. फ्रंट कैमरा 16mp, f/2.5 |
Qualcomm snapdragon 720G (8nm) | परफॉर्मेंस | Qualcomm snapdragon 732G (8nm) |
UFS 2.1 | स्टोरेज टाइप | UFS 2.2 |
4500mah , 50 वाटस फ़ास्ट चार्जर | बैटरी | 5020mah, 33 वाटस फ़ास्ट चार्जर |
6gb/128gb, 8gb/128gb, | वैरिएंट | 6gb/64gb 6gb/128gb, 8gb/128gb, |
Rs.17,999 Rs. 19,999 | प्राइस | Rs.18,999 Rs.19,999 Rs.21,999 |
- Samsung Galaxy F54 5G: India Launch Date Revealed with Exciting Features and Specifications
- Vivo V29 Lite 5G का सेपेक्स आया सामने ,प्राइस भी जनिये
- लांच से पहले Vivo V29 Pro का सेपेक्स हुआ लीक, जनिये प्राइस और लांच डेट
- Vivo X90 and X90 Pro set to launch in India, Super Camera
- Introducing the Fire – Boltt Collide: The Unconventional Smartwatch with Powerful Features!
डिस्प्ले
Realme 8 pro की डिस्प्ले की बात करें तो 6.4 इंच का दिया गया है । और डिस्प्ले टाइप की बात करें तो super AMOLED दिया गया है । रेसोल्यूशन 1080×2400 पिक्सेल दिया गया है । पिक्सेल डेनसिटी 411 ppi दिया गया है ।
redmi note 10 pro max की डिसप्ले की बात करें साइज 6.67 इंच का दिया गया है । पैनल super AMOLED है । प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 दिया है । पिक्सेल डेनसिटी 395PPI दिया गया है । और डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120hz दिया गया है ।
डिस्प्ले में redmi note 10 pro max बाजी मार लेगा क्योंकि डिस्प्ले साइज बड़ा मिलता है और प्रोटेक्शन गोरिल्ला गिलास 5 का दिया गया है । और 120hz डिस्प्ले रेफ्रिश रेट भी दिया गया है ।
बिल्ड क्वालिटी
बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो realme 8 pro प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है बैक और फ्रेम प्लास्टिक का बना हुआ है फ्रंट में गोरिल्ला गिलास का प्रोटेक्शन दिया गया है । realme 8 pro की वजह की बात करें तो 176 ग्राम का है ।
वहीं redmi note 10 pro max की बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो ये गिलास बिल्ड के साथ आता है फ्रंट और बैक में गोरिल्ला गिलास 5 का यूज किया है । इसलिए redmi note 10 pro max प्रीमियम लुक के साथ आता है । इस मोबाइल का वजन थोड़ा ज्यादा हो जाता है 192 ग्राम का ।
बिल्ड क्वालिटी भी redmi note 10 pro max का अच्छा आता है क्योंकि बैक साइड भी गिलास ही दिया गया है । प्रीमियम लुक है ।
कैमरा
Realme 8 pro की रियर कैमरा की बात करें तो चार सेटअप दिया गया है ।
पहला ,108 मेगापिक्सेल का f/1.9 अपर्चर वाला वाइड लेंस कैमरा दिया गया है । दूसरा, 8 मेगापिक्सेल का f/2.3 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड लेंस कैमरा दिया गया है ।
तीसरा और चौथा 2 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो और डेप्थ कैमरा दिया गया है ।
फ्रंट कैमरा की बात करें तो 16 मेगापिक्सेल का f/2.5 अपर्चर वाला कैमरा दिया गया है ।
redmi note 10 pro max की रियर कैमरा की बात करें तो इसमें भी चार सेटअप दिया गया है ।
पहला ,108 मेगापिक्सेल का f/1.9 अपर्चर वाला वाइड लेंस कैमरा दिया गया है । दूसरा, 8 मेगापिक्सेल का f/2.3 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड लेंस कैमरा दिया गया है ।
तीसरा , 5 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो कैमरा दिया गया है ।
और चौथा, 2 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला डेप्थ कैमरा दिया गया है ।
फ्रंट कैमरा की बात करें तो 16 मेगापिक्सेल का f/2.5 अपर्चर वाला कैमरा दिया गया है ।
दोनों मोबाइल का कैमरा सेटअप एक समान ही है लेकिन redmi note 10 pro max में एक कैमरा 5 मेगापिक्सेल का दिया गया है और realme 8 pro में वही कैमरा 2 मेगापिक्सेल का दिया गया है ।
खैर, ये उतना मायने भी नहीं रखता है । लेकिन कैमरा में सबसे अधिक रोल निभाता है सॉफ्टवेयर ऑप्टिमिज़र । realme के UI से बेस्ट है redmi का UI इसलिए हम व्यवहारिक तौर पर रेडमी के कैमरा को अच्छा कह सकते हैं ।
परफॉर्मेंस
Realme 8 pro में qualcomm snapdragon 720G प्रोसेसर दिया गया है यह प्रोसेसर 8 नैनो मीटर टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है । स्टोरेज टाइप की बात करें तो UFS 2.1 दिया गया है ।
redmi note 10 pro max में भी परफॉर्मेंस के लिए qualcomm snapdragon 732 G दिया गया है । और स्टोरेज टाइप UFS2.2 दिया गया है ।
परफॉर्मेंस में तो बहुत अंतर है redmi note 10 pro max में प्रोसेसर ही चेंज कर दिया गया है। और स्टोरेज टाइप भी अच्छा है
इसलिए परफॉर्मेंस के लिए तो redmi note 10 pro max मोबाइल ही बेस्ट होगा । इसमें कोई शक नहीं नहीं है ।
बैटरी
Realme 8 pro में 4500mah की बैटरी दी गई है और 50 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है ।
और redmi note 10 pro max में 5020mah की बैटरी दिया गया है और 33 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है ।
बैटरी के मामले में redmi note 10 pro max बहुत ही अच्छा मोबाइल है ।
प्राइस
Realme 8 pro में दो वैरिएंट आता है । 6gb रैम 128gb स्टोरेज वाले कि कीमत Rs 17,999 रखा गया है । 8gb रैम 128gb स्टोरेज वाले कि कीमत Rs 19,999 रखा गया है ।

redmi note 10 pro max में तीन वैरिएंट आता है । 6gb रैम 64gb स्टोरेज वाले कि कीमत Rs 18,999 रखा गया है ।

6gb रैम 128gb स्टोरेज वाले कि कीमत Rs 19,999 रखा गया है । 8gb रैम 128gb स्टोरेज वाले कि कीमत Rs 21,999 रखा गया है ।
दोनों मोबाइल के प्राइस में थोड़ा बहुत डिफरेंट है । वैसे भी redmi note 10 pro max का परफॉर्मेंस अच्छा मिलता है ।
[rojirotitech से सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते हैं और अपना अनुभव शेयर कर सकते हैं। हमारे साथ टेलीग्राम, इंस्टाग्राम , फेसबुक और ट्विटर पर जुड़िए और अपना अनुभव शेयर कीजिये। सवाल पूछिए। ]