realme 8 pro vs redmi note 10 pro जानिए कौन बेस्ट है

आज के पोस्ट में हम डिटेल से realme 8 pro और redmi note 10 pro के बीच कंपेरिजन करने जा रहें हैं । दोनों मोबाइल्स में 108 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है । 

दोनों मोबाइल्स फ़ीचर्स के मामले में और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में देखने मे तो बराबर ही लग रहा है लेकिन बहुत अंतर है ।

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद पूरा कंफ्यूजन क्लियर हो जाएगा । 

realme 8 pro vs redmi note 10 pro
realme 8 pro vs redmi note 10 pro | image credit : amazon (redmi)

realme 8 pro vs redmi note 10 pro

पिछले साल realme और redmi दोनों ने क्रमशः 7 सीरीज और 9 सीरीज लांच किया था । अब इन मोबाइल्स को अपग्रेड करते हुए realme ने 7 सीरीज के अपग्रडे कर 8 सीरीज और redmi ने 9 सीरीज को अपग्रेड कर के 10 सीरीज लांच कर दिया है । 

Realme 8 proफ़ीचर्सRedmi note 10 pro
6.4 इंच,
superAMOLED, 411PPI,
1080×2400 पिक्सेल
डिस्प्ले6.67 इंच, superAMOLED, 
395PPI, C.G.G5,
1080×2400 पिक्सेल
प्लास्टिक बिल्ड वजन
176 ग्राम 
बिल्ड क्वालिटीC.G.G5 बिल्ड
वजन 193 ग्राम
रियर कैमरा
108mp,f/1.9, 
8mp, f/2.3, 
2mp,f/2.4,
2mp,f/2.4.
फ्रंट कैमरा
16mp, f/2.5
कैमरारियर कैमरा
108mp,f/1.9, 
8mp, f/2.3,
5mp,f/2.4,
2mp,f/2.4.
फ्रंट कैमरा
16mp, f/2.5
Qualcomm snapdragon 
720G (8nm)
परफॉर्मेंसQualcomm 
snapdragon
 720G (8nm)
UFS 2.1स्टोरेज टाइपUFS 2.2
4500mah ,
50 वाटस फ़ास्ट चार्जर
बैटरी5020mah, 
33 वाटस फ़ास्ट चार्जर
6gb/128gb,
8gb/128gb,
वैरिएंट6gb/64gb
6gb/128gb,
8gb/128gb,
Rs.17,999
Rs. 19,999
प्राइसRs.15,999
Rs.16,999
Rs.18,999

डिस्प्ले

Realme 8 pro की डिस्प्ले की बात करें तो 6.4 इंच का दिया गया है । और डिस्प्ले टाइप की बात करें तो  super AMOLED दिया गया है । रेसोल्यूशन 1080×2400 पिक्सेल दिया गया है । पिक्सेल डेनसिटी 411 ppi दिया गया है । 

redmi note 10 pro की डिसप्ले की बात करें साइज 6.67 इंच का दिया गया है । पैनल super AMOLED है । प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 दिया है । पिक्सेल डेनसिटी 395PPI दिया गया है । और दूसरा फ़ीचर्स दोनों मोबाइल्स का एक समान ही है ।

डिस्प्ले में redmi note 10 pro बाजी मार लेगा क्योंकि डिस्प्ले साइज बड़ा मिलता है और प्रोटेक्शन गोरिल्ला गिलास 5 का दिया गया है ।

बिल्ड क्वालिटी

बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो realme 8 pro प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है बैक और फ्रेम प्लास्टिक का बना हुआ है फ्रंट में गोरिल्ला गिलास का प्रोटेक्शन दिया गया है । realme 8 pro की वजह की बात करें तो 176 ग्राम का है ।

वहीं redmi note 10 pro की बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो ये गिलास बिल्ड के साथ आता है फ्रंट और बैक में गोरिल्ला गिलास 5 का यूज किया है । इसलिए redmi note 10 pro प्रीमियम लुक के साथ आता है ।  इस  मोबाइल का वजन थोड़ा ज्यादा हो जाता है 193 ग्राम का क्योंकि पहली बात यह गिलास बिल्ड के साथ आता है और बैटरी भी 5000mah की दी गई है ।

बिल्ड क्वालिटी भी redmi note 10 pro का अच्छा आता है क्योंकि बैक साइड भी गिलास ही दिया गया है । प्रीमियम लुक है ।

कैमरा

Realme 8 pro की रियर कैमरा की बात करें तो चार सेटअप दिया गया है । 

पहला ,108 मेगापिक्सेल का f/1.9 अपर्चर वाला वाइड लेंस  कैमरा दिया गया है । दूसरा, 8 मेगापिक्सेल का f/2.3 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड लेंस  कैमरा दिया गया है । 

तीसरा और चौथा 2 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो और डेप्थ कैमरा दिया गया है ।

फ्रंट कैमरा की बात करें तो 16 मेगापिक्सेल का f/2.5 अपर्चर वाला कैमरा दिया गया है ।

redmi note 10 pro की रियर कैमरा की बात करें तो इसमें भी चार सेटअप दिया गया है । 

पहला ,108 मेगापिक्सेल का f/1.9 अपर्चर वाला वाइड लेंस  कैमरा दिया गया है । दूसरा, 8 मेगापिक्सेल का f/2.3 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड लेंस  कैमरा दिया गया है । 

तीसरा , 5 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो कैमरा दिया गया है ।

और चौथा,  2 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला डेप्थ कैमरा दिया गया है ।

फ्रंट कैमरा की बात करें तो 16 मेगापिक्सेल का f/2.5 अपर्चर वाला कैमरा दिया गया है ।

दोनों मोबाइल का कैमरा सेटअप एक समान ही है लेकिन redmi note 10 pro में एक कैमरा 5 मेगापिक्सेल का दिया गया है और realme 8 pro में वही कैमरा 2 मेगापिक्सेल का दिया गया है ।

खैर, ये उतना मायने भी नहीं रखता है । लेकिन कैमरा में सबसे अधिक रोल निभाता है सॉफ्टवेयर ऑप्टिमिज़र । realme के UI से बेस्ट है redmi का UI इसलिए हम व्यवहारिक तौर पर रेडमी के कैमरा को अच्छा कह सकते हैं ।

परफॉर्मेंस

Realme 8 pro में qualcomm snapdragon 720G प्रोसेसर दिया गया है यह प्रोसेसर 8 नैनो मीटर टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है । स्टोरेज टाइप की बात करें तो UFS 2.1 दिया गया है ।

redmi note 10 pro में भी परफॉर्मेंस के लिए यही प्रोसेसर दिया गया है लेकिन स्टोरेज टाइप UFS2.2 दिया गया है । 

परफॉर्मेंस में एक पॉइंट मिस करने पर आकाश पाताल का अंतर हो सकता है । 10 pro में स्टोरेज टाइप UFS 2.2 दिया गया है और 8 pro में UFS 2.1 दिया गया है ।

साथ ऑपरेटिंग सिस्टम भी बहुत मायने रखता है । जिसका जितना क्लीन रहेगा और ऑप्टिमाइज़ रहेगा । वह उतना ही फ़ास्ट होगा ।

इसलिए परफॉर्मेंस किसका बेस्ट है यह तो व्यवहार में उपयोग करने के बाद ही पता चलेगा ।

बैटरी

Realme 8 pro में 4500mah की बैटरी दी गई है और 50 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है ।

और redmi note 10 pro में 5020mah की बैटरी दिया गया है और 33 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है ।

बैटरी के मामले में redmi note 10 pro बहुत ही अच्छा मोबाइल है ।

प्राइस

Realme 8 pro  में दो वैरिएंट आता है । 6gb रैम 128gb स्टोरेज वाले कि कीमत Rs 17,999 रखा गया है । 8gb रैम 128gb स्टोरेज वाले कि कीमत Rs 19,999 रखा गया है ।

redmi note 10 pro में तीन वैरिएंट आता है । 6gb रैम 64gb स्टोरेज वाले कि कीमत Rs 15,999रखा गया है ।

6gb रैम 128gb स्टोरेज वाले कि कीमत Rs 16,999 रखा गया है । 8gb रैम 128gb स्टोरेज वाले कि कीमत Rs 18,9 99 रखा गया है ।

दोनों मोबाइल का प्राइस में बहुत डिफरेंट है । redmi note 10 pro का प्राइस बहुत कम है realme 8 pro से । और फ़ीचर्स भी अच्छा है redmi note 10 का ।

[rojirotitech से सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते हैं और अपना अनुभव शेयर कर सकते हैं।  हमारे साथ टेलीग्राम, इंस्टाग्राम , फेसबुक और ट्विटर पर जुड़िए और अपना अनुभव शेयर कीजिये।  सवाल पूछिए। ]


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *