realme 8i price in india | लेने से पहले जरूर देखें |specifications

Realme ने अभी इसी महीने realme 8i लांच किया है । आपको बता दें कि यह realme का 8 सीरीज का मोबाइल है । realme 8i का सबसे कम प्राइस 13,999 रुपैया है ।

Realme 8 सीरीज में बहुत सारे मोबाइल्स को लांच किया है । सबसे पहले realme 8 ,realme 8 pro उसके बाद realme 8 5G ,realme 8s 5G और realme 8i .

चलिये जान लेते हैं realme 8i का प्राइस कितना है और ये भी जानेंगे कि इस मोबाइल में कमियां है और अच्छाई क्या ही । और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी बताऊंगा ।

realme 8i दो कलर में आता है और दो रैम और स्टोरेज वैरिएंट दिया गया है ।

realme 8i price in india

Realme 8iPriceBuy
4GB/65GB₹13,999flipkart
6GB/128GB₹15,999flipkart
realme 8i price
Realme 8i Price In India | Specifications
Image credit:realme

अगर आप ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड यूज कर के खरीदारी करते हैं तो 1000 रुपैया का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा । अगर Mobikwik से पे करेंगे तो ₹400 रुपैया का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा ।

डिकॉउंट लेने से पहले टर्म और कंडीशन को जरूर पढ़ ले हो सकता है । यह डिस्काउंट दूसरे तरीके से दिया जाए ।

Realme 8i का Pros

  • डिस्प्ले साइज थोड़ा बड़ा
  • बैटरी थोड़ा अच्छा

Realme 8i का Cons

  • कैमरा बेस्ट नहीं है
  • प्राइस बहुत ज्यादा है
  • सिर्फ 18 वाटस का चार्जर दिया गया है
  • IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है ।

realme 8i specifications

Realme 8iSpecifications
डिस्प्ले6.6 इंच ,IPS LCD,
84.6% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो,
400 पिक्सेल डेनसिटी,
1080×2400 रेसोल्यूशन,
600 nits ब्राइटनेस
बिल्ड क्वालिटीप्लास्टिक बिल्ड ,
194 ग्राम वजन
दो सिम, एक sd कार्ड,
3.5mm ऑडियो जैक,
usb वर्शन 2.0 टाइप C
प्रोसेसरमीडियाटेक हेलिओ G96 (12nm),
GPU-G57 MC2,
एंड्राइड 11,Realme UI 2.0
रैम टाइपLPDDR4X (कंफर्म नही )
स्टोरेज टाइपUFS 2.1
antutu स्कोरनहीं पता
गीकबेंच स्कोरनहीं पता
कैमरारियर:-
50MP, f/1.8, (वाइड)
2MP, F/2.4,(मैक्रो)
2MP, F/2.4(डेप्थ)
वीडियो :-
1080 पिक्सेल ,30FPS
फ्रंट :-
16MP, F/2.1 (वाइड)
वीडियो :-
1080 पिक्सेल 30 fps
बैटरी5000mah,
18 वाटस
realme 8i स्पेसिफिकेशन्स

ये मेरा रिव्यु आर्टिकल नहीं है । मैं रिव्यु आर्टिकल में बहुत अच्छी तरफ से एनालिसिस कर के बताता हूँ । जिससे आप डिसाइड कर पाते हैं कि कौन सा मोबाइल लेने लायक है और कौन सा लेने लायक नहीं है । आप मेरे रिव्यु सेक्शन में जा कर पढ़ सकते हैं ।


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *