Realme GT 2Pro vs OnePlus 9RT

Realme GT 2Pro vs OnePlus 9RT, Cons (खराबी), specification Compare, display (डिस्प्ले), performence (परफॉर्मेंस), connectivity (कनेक्टिविटी), camera (कैमरा), battery(बैटरी) सभी फ़ीचर्स का डिटेल से एनालिसिस किया गया है ।

Oneplus ने कुछ समय पहले ही इंडिया में OnePlus 9RT 5G मोबाइल को लांच किया है । और Realme ने भी कुछ समय पहले ही Realme GT 2Pro को चीन में लांच किया है । ये दोनों मोबाइल्स लगभग एक ही प्राइस रेंज में आता है । इसलिए मैंने सोचा क्यों न दोनों मोबाइल्स का कंपेरिजन किया जाए । ताकि पता चल सके कि कौन सा मोबाइल बेहतर है ।

  • OnePlus 9RT 5G
  • Realme GT 2Pro vs OnePlus 9RT
  • Realme GT 2Pro vs OnePlus 9RT
  • Realme GT 2Pro vs OnePlus 9RT
  • Realme GT 2Pro vs OnePlus 9RT
  • Realme GT 2Pro vs OnePlus 9RT

Realme GT 2Pro vs OnePlus 9RT : Cons

Realme GT 2 Pro ConsOnePlus 9RT Cons
● वायरलेस चार्जर नहीं दिया गया है।
● रियर में एक 3 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया है ।
● USB वर्शन 2.0 दिया गया है ।
● फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं ।
● वायरलेस चार्जर नहीं दिया गया है।
● रियर में एक 2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया है ।
● USB वर्शन 2.0 दिया गया है ।
● फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं ।

Realme GT 2 Pro vs OnePlus 9RT : specifications comparison

Realme GT 2ProVsOnePlus 9RT
– 6.7″,
– LTPO2 AMOLED,
– 1440×3236,
– 120Hz,
– 509ppi,
– 1400nits
– G.G Victus
– On Display
Display– 6.62″,
– AMOLED,
– 1080×2400,
– 120Hz,
– 397ppi,
– G.G 5
– On Display
– front C.G.G Victus
– rear plastic
– Aluminium
– 189-199g
– Type C, 2.0
– No SD Card
– No Audio Jack
– Stereo speaker
Build Quality– front C.G.G5
– rear C.G.G5
– frame Aluminum
– 198.5g
– Type C, 2.0
– No SD Card
– No Audio Jack
– Dual Stereo,
– Dolby Atmos
– Android 11,
– Realme UI 3.0
– Q.SD8Gen1 (4nm)
– Adreno 730
– LPDDR5
– UFS 3.1
Performance– Android 11,
– Oxygen OS
– Q.SD888 5G (5nm)
– Adreno 660
– LPDDR5
– UFS 3.1,2-LANE
Rear Camera
50 MP,f/1.8,(wide), OIS
50 MP,f/2.2,(ultrawide) 150°, OIS
3 MP,f/3.0,(micro)
Front Camera
32 MP, f/2.4, (wide)
CameraRear Camera
50 MP,f/1.8,(wide), OIS
16 MP,f/2.2,(ultrawide) 123°,
2 MP,f/2.4,(macro)
Front Camera
16 MP, f/2.4, (wide)
Rear Camera
8K,[email protected]/60fps,
[email protected]/60fps,
EIS

Front Camera
[email protected]

Slow Motion
[email protected],
[email protected]
VideoRear Camera
[email protected]/60fps,
[email protected]/60fps

Front Camera
[email protected]

Slow Motion
[email protected],
[email protected]
Wifi – 6
NFC – Yes
Bluetooth – 5.2
ConnectivityWifi – 6
NFC – Yes
Bluetooth – 5.2
128 GB
256 GB
512 GB
Storages128 GB
256 GB
8 GB
12 GB
RAM8 GB
12 GB
Accelerometer,
Gyro,
Proximity,
Compass,
color spectrum
SensorAccelerometer,
Gyro,
Proximity,
Compass,
Ambient Light,
Flick-detect
5000mAh,
65 Watts
Battery4500mAh,
65 Watts

Display (डिस्प्ले)

डिस्प्ले की बात करें तो Realme GT 2Pro का डिस्प्ले साइज 6.7 इंच का दिया गया है वहीं OnePlus 9RT का डिस्प्ले साइज 6.62 इंच का दिया गया है । दोनों मोबाइल्स में डिस्प्ले पैनल AMOLED दिया गया है । लेकिन Realme GT 2Pro का डिस्प्ले पैनल LTPO2 AMOLED के साथ आता है । LTPO2 एक ऐसा टेक्नोलॉजी है जिससे रेफ्रिश रेट का वैरिएशन होते रहता है । इस वैरिएशन के चलते बैटरी खपत कम होती ही ।

Realme GT 2Pro का डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1440×3436 पिक्सेल दिया गया है । वहीं OnePlus 9RT का डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1080×2400 पिक्सेल के साथ आता है ।

दोनों मोबाइल्स का फिंगरप्रिंट सकैनर डिस्प्ले पर ही दिया गया है साथ में दोनों का डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120hz के साथ आता है ।

Realme GT 2Pro के डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला गिलास विक्टस दिया गया है । वहीं OnePlus 9RT में डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 दिया है।

Realme GT 2Pro में डिस्प्ले का पिक्सेल डेनसिटी 509ppi दिया गया है वहीं OnePlus 9 RT के डिस्प्ले का पिक्सेल डेनसिटी 397ppi दिया गया है ।

ये स्पष्ट है कि Realme GT 2Pro का डिस्प्ले OnePlus 9RT के डिस्प्ले से अच्छा है ।

Build Quality (बिल्ड क्वालिटी)

बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो Realme GT 2Pro 5G के बैक में प्लास्टिक दिया गया है। फ्रेम एल्युमिनियम का दिया गया है। फ्रंट में कोर्निंग गोरिल्ला गिलास विक्टस दिया गया है। OnePlus 9RT 5G के बैक और फ्रंट में कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 दिया है और फ्रेम एल्युमिनियम का दिया गया है।

वजन की बात करें GT 2Pro का वजन लगभग 193 ग्राम है वहीं 9RT का वजन 198 ग्राम है । दोनों मोबाइल्स में दो 5G सिम लगाने का ऑप्शन दिया है और दोनों मोबाइल्स में मैक्रो SD card और 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है।

बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन OnePlus 9RT का अच्छा लग सकता है । वैसे Realme GT 2Pro का डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी पसंद आ सकता है । स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो GT 2Pro में थोड़ा ज्यादा लगता है ।

Connectivity (कनेक्टिविटी)

दोनों मोबाइल्स में USB टाइप C पोर्ट और USB वर्शन 2.0 दिया गया है। और दोनों मोबाइल्स में wifi 6, ब्लूएटूथ वर्शन 5.2 और NFC दिया गया है । Realme GT 2Pro और OnePlus 9RT में कनेक्टिविटी एकसमान ही दी गई है ।

Camera (कैमरा)

Realme GT 2Pro 5G के रियर में भी तीन कैमरा दिया गया है और OnePlus 9RT 5G के रियर में भी तीन कैमरा दिया गया है। GT 2Pro के रियर में पहला, 50 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है यह कैमरा सेंसर OIS सपॉर्ट के साथ आता है। दूसरा, 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है इसका एंगल 150° तक एक्सपेंड कर सकते हैं साथ में यह कैमरा सेंसर भी OIS सपॉर्ट के साथ आता है। और तीसरा, 3 मेगापिक्सेल का माइक्रो सेंसर कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।

OnePlus 5G के रियर में पहला कैमरा, 50 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा OIS सपॉर्ट के साथ दिया गया है। दूसरा 16 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा 123° के साथ दिया गया है। और तीसरा 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो एंगल कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है ।

वीडियो रेकॉर्डिंग की बात करें तो दोनों मोबाइल्स में फ्रंट कैमरे से सिर्फ 1080 वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है । लेकिन रियर कैमरा में अंतर है GT 2Pro के रियर कैमरा से 8K वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। वहीं 9RT के रियर कैमरा से सिर्फ 4K तक ही वीडियो ही रिकॉर्ड कर सकते हैं ।

Performance (परफॉर्मेंस)

दोनों मोबाइल्स के परफॉर्मेंस में बहुत अंतर है । Realme GT 2Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1(4nm) चिपसेट दिया गया है। स्टोरेज टाइप UFS 3.1 और रैम टाइप LPDDR5 दिया गया है। और GPU Adreno 730 दिया गया है। वहीं OnePlus 9RT में Qualcomm Snapdragon 888 (5nm) चिपसेट दिया गया है । स्टोरेज टाइप UFS 3.1 और रैम टाइप LPDDR5 दिया गया है। और GPU Adreno 660 दिया गया है।

दोनों मोबाइल्स एंड्राइड 11 पर रन करता है । GT 2Pro में कस्टम UI Realme UI3.0 दिया गया है । वहीं 9RT में कस्टम UI Oxengen UI इंडियन वैरिएंट में Color OS चाइनीज वैरिएंट में दिया गया है ।

Battery (बैटरी)

Realme GT 2Pro 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है और 65 वाट्स के फ़ास्ट चार्जर दिया गया है । और OnePlus 9RT 5g में 4500mah की बैटरी और 65 वाट्स का फ़ास्ट चार्जर दिया गया

[rojirotitech से सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते हैं और अपना अनुभव शेयर कर सकते हैं।  हमारे साथ टेलीग्राम, इंस्टाग्राम , फेसबुक और ट्विटर पर जुड़िए और अपना अनुभव शेयर कीजिये।  सवाल पूछिए। ]


Realme GT 2Pro vs OnePlus 9RT

Ranjan Kumar

who has been writing about smartphones for the past five years. They write content in both Hindi and English languages. They have a passion for understanding and explaining mobile and technology and enjoy writing about these subjects in simple language that others can understand.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top