आज realme की तरफ से realme GT और Realme GT master edition भारत में लंच कर दिया गया है । दोनों मोबाइल्स का स्पेसिफिकेशन्स लागभग एक समान ही है लेकिन प्रोसेसर में अंतर है ।
Realme GT, Realme GT master एडिशन का price
realme GT की कीमत की बात करें तो 8gb रैम 128gb स्टोरेज वैरिएंट का प्राइस 37,999 रुपैया रखा गया है । 12gb रैम 256gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 41,999 रुपैया रखा गया है । पहली सेल की बात करें तो 25 अगस्त को 12 बजे दोपहर को फ्लिप्कार्ट और realme.com पर किया जाएगा ।

realme GT master एडिशन की बात करें तो 6gb रैम 128gb स्टोरज वैरिएंट की कीमत 25,999 रुपैया रखा गया है । 8gb रैम 256gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 27,999 रुपैया रखा गया है । 8gb रैम 256gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपैया रखा गया है ।
realme GT master एडिशन का सेल 26 अगस्त को 12 बजे दोपहर से फ्लिप्कार्ट और realme.com पर किया जाएगा ।
Realme GT और Realme GT master एडिशन : स्पेसिफिकेशन्स
6.43 इंच का superAMOLED डिस्प्ले दिया गया है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन की बात करें तो 1080×2400 पिक्सेल का दिया गया है । डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120Hz दिया गया है । स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो की बात करें तो 91.7 प्रतिशत दिया गया है । और बाएं कोने पर एक पंच होल दिया गया है।

फ्रंट और बैक साइड में दोनों मोबाइल्स का कैमरा सेटअप एक ही डिजाइन के साथ आता है । दोनों मोबाइल्स के रियर में ट्रिपल सेटअप दिया गया है कैमरा का । 64 मेगापिक्सेल का मैन कैमरा ,8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो एंगल कैमरा दिया गया है । realme GT के फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है । और realme master एडिशन में 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है ।
Realme master एडिशन में qualcomm snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है । Realme GT में qualcomm snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है । रैम टाइप और स्टोरेज टाइप की बात करें तो ये कंफर्म नहीं है । शायद रैम टाइप LPDDR5 और स्टोरेज टाइप UFS 3.1 दिया गया है ।
इन दोनों मोबाइल्स में ड्यूल सिम 5G दिया गया है । wifi6,ब्लूटूथ वर्शन 5.2 और NFC का भी सपॉर्ट दिया गया है । realme GT में 3.5 mm ऑडियो जैक दिया गया है लेकिन realme GT master एडिशन में नहीं दिया गया है ।
दोनों मोबाइल्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर ,कंपास,प्रोक्सिमिटी सेंसर और सभी जरूरी सेंसर दिया गया है ।
दोनों मोबाइल्स एंड्राइड 11 बेस realme UI 2.0 के साथ आता है । 4500mah की बैटरी और 67 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है । master एडिशन में 4300mah की बैटरी दी गई है ।
- ASUS ROG Phone 7 Specs Leaked Ahead of Launch: Massive Display, Snapdragon 8 Gen 2
- Vivo X Fold 2 Confirmed: Latest Specs and Launch Timeline Revealed
- Tecno Launches Its Latest 5G Smartphone, the Tecno Spark 10 5G, in India with Impressive Features
- Realme GT Neo5 SE: 144Hz , LPDDR 5x launch on April 3
- Realme teases upcoming Narzo N55 smartphone with exclusive details revealed