Realme gt neo 2 vs moto edge 20 pro | फ़ीचर्स में बहुत अंतर है

Realme GT Neo 2 (रिव्यु) और Motorola edge 20 Pro (रिव्यु) का प्राइस रेंज लागभग एक समान ही है लेकिन इन दोनों मोबाइल्स के फ़ीचर्स में बहुत अंतर है। चलिए डिटेल से जानते हाँ Realme gt neo 2 vs moto edge 20 pro के बारे में।

सबसे पहले realme GT neo 2 और moto edge 20 मोबाइल्स में क्या क्या कमियां दिया गया है वह ही जान लेते हैं । उसके बात स्पेसिफिकेशन्स का एनालिसिस करेंगे।

GT neo2 में कमियां moto edge 20 pro में कमियां
●SD कार्ड नहीं लगा सकते हैं।
●3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है ।
● रियर में एक 2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया है ।
● USB वर्शन 2.0 दिया गया है ।
● फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं ।
●SD कार्ड नहीं लगा सकते हैं।
●3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है ।
Realme gt neo 2 vs moto edge 20 pro

इन्हें भी पढ़ें:-( न्यू मोबाइल्स )

Realme gt neo 2 vs moto edge 20 pro | कंपेरिजन

Gt neo 2फ़ीचर्सedge 20 pro
6.62 इंच,
120hz, AMOLED,
8 5.7% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो,
398ppi,
1080×2400,Gorilla glass 5
ब्राइटनेस 1300 निट्स
डिस्प्ले6.7 इंच,
144hz,
OLED,
89.0% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो,
385ppi
1080×2400, Gorilla glass 5
अंडर डिस्प्लेफिंगरप्रिंटसाइड में
199.8 ग्राम वजन
दो सिम,
कोई SD कार्ड नहीं है,
3.5mm ऑडियो जैक नहीं,
usb वर्शन 2.0 टाइप C
बिल्ड क्वालिटी185 ग्राम वजन
दो सिम,
बैक गिलास,
फ्रेम एल्युमिनियम,कोई SD कार्ड नहीं है,
3.5mm ऑडियो जैक नहीं,
usb वर्शन 3.1 टाइप C
रियर कैमरा
64 MP, f/1.8 (वाइड)
8MP, f/2.3,(अल्ट्रा वाइड)
2MP, f/2.4 (मैक्रो)
फ्रंट :-
16MP, f/2.5 (वाइड)
कैमरारियर कैमरा
108MP, f/1.9 (वाइड)
8MP,
f/2.4,(टेलीफोटो)
16MP, f/2.2 (अल्ट्रा वाइड)
फ्रंट :-
32MP, f/2.3 (वाइड)
Wi Fi6
Bluetooth5.1
बैक कैमरा से
[email protected]/60fps,
[email protected]/60fps -EIS
फ्रंट कैमरा से
[email protected] -EIS
वीडियोबैक कैमरा से
[email protected],
[email protected],
[email protected]/60fps -EIS
फ्रंट कैमरा से
[email protected],
[email protected] -EIS
Qualcomm snapdragon 870 (7nm)परफॉर्मेंसqualcomm snapdragon 870 (7nm)
एंड्राइड 11,
Realme UI 2.0
ओपरेटिंग सिस्टमएंड्राइड 11
UFS 3.1स्टोरेज टाइपUFS 3.1
LPDDR5 रैम टाइप LPDDR5
5000 mah,
65 वाटस
बैटरी4500mah, 
30 वाटस फ़ास्ट चार्जर
8GB/128GB,
12GB/256GB
वैरिएंट8GB/128GB,
₹31,999
₹35,999
प्राइसRs. 36,999

इन्हें भी पढ़ें:-(कम्पेरिजन )

डिस्प्ले

Realme gt neo2 5g का डिस्प्ले साइज 6.62 इंच का दिया है और edge 20 pro का डिस्प्ले साइज 6.7 इंच का दिया गया है ।

neo2 में डिस्प्ले टाइप और रेफ्रिश रेट क्रमशः एमोलेड और 120hz का दिया गया है । वहीं edge 20 pro का डिस्प्ले टाइप OLED और डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 144hz का दिया गया है ।
पिक्सेल डेनसिटी की बात करें तो Neo 2 में 398 ppi और edge 20 pro 385ppi दिया गया है ।

दोनों मोबाइल्स का डिस्प्ले रेसोल्यूशन
1080×2400 पिक्सेल दिया गया है और डिस्प्ले प्रोटेक्शन की बात करें तो दोनों मोबाइल्स में Gorilla glass 5 दिया गया है ।

edge 20 का डिस्प्ले अच्छा मिल जाता है क्योंकि इसका इसका डिस्प्ले साइज थोड़ा बड़ा मिलेगा । डिस्प्ले रेफ्रिश भी ज्यादा है और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो भी अच्छा दिया गया है ।

बिल्ड क्वालिटी

बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो edge 20 pro गिलास बिल्ड के साथ आता है । बैक साइड में भी कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 दिया गया है फ्रंट साइड में भी गोरिल्ला गिलास 5 गिलास दिया गया है । neo 2 के बैक में शायद प्लास्टिक ही यूज किया गया है ये मैं कंफर्म नहीं हूं ।

वजन की बात करें तो neo2 थोड़ा भारी लगेगा । वहीं edge 20 pro इससे थोड़ा कम है वजन में । 3.5mm ऑडियो जैक और मैक्रो sd कार्ड दोनों मोबाइल्स में से किसी में भी नहीं लगा सकते हैं ।

दोनों मोबाइल्स में USB टाइप C दिया गया है लेकिन edge 20 pro में USB वर्शन 3.1 दिया गया है ।

डिजाइन ,स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो , USB वर्जन गिलास बिल्ड EDGE 20 PRO में Neo 2 की तुलना में अच्छा दिया गया है । फिंगरप्रिंट सकैनर की बात करें तो Neo 2 में डिस्प्ले पर दिया गया है । लेकिन edge 20 pro में साइड में पावर बॉटम पर दिया गया है ।

इन्हें भी पढ़ें:-( बेस्ट मोबाइल)

कैमरा

Neo 2 के रियर में भी तीन कैमरा दिया गया है । जिसमें से एक कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है ।

वहीं edge के रियर कैमरा की बात करें तो तीन कैमरा दिया गया है तीनों कैमरा बहुत अच्छा है । पहला 108 मेगापिक्सेल ,दूसरा 8 मेगापिक्सेल और तीसरा 16 मेगापिक्सेल का दिया गया है ।

Edge 20 pro के फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है । और neo 2 के फ्रंट कैमरा में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है ।

वीडियो रेकॉर्डिंग की बात करें तो दोनों मोबाइल्स में काफी अंतर है ।

दोनों मोबाइल्स के कैमरा में EIS (इलेट्रिकल इमेज स्टेब्लिजेसन) का ऑप्शन दिया गया है ।

Edge 20 pro के रियर कैमरा से 8k वीडियो 24fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं साथ मे 4k वीडियो 30 fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं । edge 20 pro के फ्रंट कैमरा से भी 4k वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं ।

Neo 2 के रियर कैमरा से 4k वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं लेकिन फ्रंट कैमरा से 4k वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं ।

कैमरा में तो edge 20 pro सुपर मोबाइल है Neo 2 की तुलना में । इसमें कोई शक नहीं है ।

परफॉर्मेंस

realme gt neo 2 और edge 20 pro दोनों मोबाइल्स में qualcomm snapdragon 870 चिपसेट लगा हुआ है जो 7 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ चिपसेट है ।

ओपरेटिंग सिस्टम में बहुत अंतर है । edge 20 pro में custom ओपरेटिंग स्किन ना के बराबर दिया गया है जिससे edge 20 pro का ओपरेटिंग सिस्टम हल्का है और Neo 2 की तुलना में फ़ास्ट रन करता है ।

दोनों मोबाइल्स में एक ही तरह का स्टोरेज टाइप दिया गया है । UFS 3.1 वहीं रैम टाइप की बात करें तो इसके बारे में मुझे पता नहीं है शायद दोंनो मोबाइल्स में LPDDR4X दिया गया है ।

परफॉर्मेंस में Neo की तुलना में edge 20 pro अच्छा रहेगा इसका मुख्य कारण इसका ओपरेटिंग सिस्टम है ।

इन्हें भी पढ़ें:-( मोबाइल प्रोसेसर )

बैटरी

Realme GT Neo 2 में 5000mAh की बैटरी दी गई है और 65 वाट्स के फ़ास्ट चार्जर दिया गया है । वहीं edge 20 pro में 4500mAh की बैटरी दी गई है और 30 वाट्स का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है ।

प्राइस

Realme GT Neo 2 का भी दो वैरिएंट मार्केट में उपलब्ध है और Nord 2 का भी ।

Realme GT neo 2 का प्राइस

  • 8GB/128GB-₹31,999
  • 12GB/256GB-₹35,999

Motorola edge 20 pro का प्राइस

  • 8GB/128GB-₹36,999

Realme GT Neo 2 5G

इन्हें भी पढ़ें:-( टेक न्यूज़ )

[rojirotitech से सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते हैं और अपना अनुभव शेयर कर सकते हैं।  हमारे साथ टेलीग्राम, इंस्टाग्राम , फेसबुक और ट्विटर पर जुड़िए और अपना अनुभव शेयर कीजिये।  सवाल पूछिए। ]

Realme gt neo 2 vs moto edge 20 pro : star rating

realme GT neo 2 : star rating

display

design & build quality

performance

camera

Battery

Moto edge 20 pro : star rating

display

design & build quality

performance

camera

Battery


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *