Realme GT Neo 3 5G mobile review, Price, Specifications analysis in hindi
Realme GT Neo 3 5G मोबाइल Mediatek Dimensity 8100 चिपसेट के साथ लांच किया गया है। रियर में तीन कैमरा 50+8+2 मेगापिक्सेल का दिया गया है।

Flipkart – Buy Now
Realme GT Neo 3 5G Price in india
Realme GT Neo 3 5G मोबाइल दो चार्जर वैरिएंट के साथ आता है । दोनों के प्राइस में बहुत अंतर है। ये मोबाइल तीन वैरिएंट में उपलब्ध है ।
- 8gb/128gb – 80W – Rs36,999
- 8gb/256gb – 80W – Rs38,999
- 12gb/256gb – 150W – Rs42,999
इन्हें भी जरूर पढ़ें :- Realme 9 Pro Plus रिव्यु
Realme GT Neo 3 5G Specifications
Realme GT सीरीज का मोबाइल गेमिंग के लिए जाना जाता है। Realme GT Neo 3 5G मोबाइल के बारे में अभी पता चल ही जायेगा । चलिये डिटेल में जानते हैं ।
इन्हें भी जरूर पढ़ें :- Oppo K10 रिव्यु
Display
Realme GT Neo 3 5G मोबाइल में 6.7 इंच का FHD प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का अधिकतम रेफ्रिश रेट 120hz दिया गया है । ये रेफ्रिश रेट समय और कार्य के अनुसार खुद-ब-खुद चेंज होते रहते हैं । पिक्सेल डेनसिटी 394ppi दिया गया है ।
डिस्प्ले रेसोल्यूशन 2400×1080 पिक्सेल दिया गया है। इस मोबाइल की अधिकतम डिस्प्ले ब्राइटनेस 1000 निट्स का आता है। डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। ये फिंगरप्रिंट अल्ट्रासोनिक नहीं है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 का उपयोग किया गया है।
इन्हें भी जरूर पढ़ें :- iQoo Z6 Pro 5G रिव्यु
Build Quality & Design
Realme GT Neo 3 5G का का वजन लगभग 188 ग्राम का है। बैक साइड में भी गिलास का उपयोग किया गया है। फ्रेम पॉलीकार्बोनेट (प्लास्टिक) का बना हुआ है। फ्रंट में कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 दिया है। ये मोबाइल किसी भी IP सर्टिफिकेशन के साथ नहीं आता है। नोटिफिकेशन लाइट का भी फ़ीचर्स नहीं मिलता है। यह मोबाइल 8.2mm मोटा है और वजन की बात करें तो 188 ग्राम है।

बैक साइड का फिनिशिंग प्रीमियम नहीं लगेगा । फ्रंट में ऊपर बीच में एक o कट का नौच दिया है ।
इन्हें भी जरूर पढ़ें :- iQoo Z6 5G रिव्यु
Performence
Realme GT Neo 3 5G मोबाइल में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डीमेंसिटी 8100 चिपसेट दिया गया है।
Realme GT Neo 3 5G मोबाइल में एंड्राइड 12 और कस्टम UI Realme UI 3.0 दिया गया है ।
रैम टाइप LPDDR5 दिया है और स्टोरेज टाइप UFS 3.1 दिया गया है।
इन्हें भी जरूर पढ़ें :- OnePlus 10R 5G रिव्यु
Camera
Realme GT Neo 3 5G मोबाइल के रियर में तीन कैमरा दिया गया है । पहला, 50 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा जिसमें Sony IMX766 सेंसर दिया गया है। इस सेंसर का साइज 1/1.56″ है । दूसरा 8 मेगापिक्सेल का f/2.25 अपर्चर वाला 199° अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है । तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो कैमरा दिया गया है।

फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इन्हें भी जरूर पढ़ें :- OnePlus Nord CE 2 Lite 5G रिव्यु
Video
Realme GT Neo 3 5G मोबाइल के रियर कैमरा से 4k वीडियो 60 fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं । कैमरा में OIS सपॉर्ट भी दिया गया है। फ्रंट कैमरा से सिर्फ 1080P वीडियो 30fps ही EIS सपॉर्ट के साथ रिकॉर्ड कर सकते हैं । स्लो मोशन वीडियो 720p 480fps पर बैक कैमरा से रिकॉर्ड किया जा सकता है। कैमरा ड्यूल व्यू के साथ आता है एक साथ फ्रंट और बैक दोनों कैमरा से वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है ।
इन्हें भी जरूर पढ़ें :- Oppo f21 Pro रिव्यु
Battery & Charger
Realme GT Neo 3 5G मोबाइल में 5000mAh की बैटरी और 80 वाट्स का चार्जर वाले के साथ दिया गया है । और 4500mAh की बैटरी 150 वाट्स के फ़ास्ट चार्जर वाले के साथ दिया गया है । 150 वॉट्स वाले सिर्फ एक वैरिएंट ही लांच किया गया है । 12GB /256GB वाला ।
इन्हें भी जरूर पढ़ें :- Moto G22 रिव्यु
Connectivity
Realme GT Neo 3 5G मोबाइल 5G , 9 बैंड्स के साथ आता है । wifi वर्शन 6 दिया गया है । ब्लूटूथ वर्शन 5.3 दिया गया है । USB टाइप C पोर्ट भी दिया गया है । USB वर्शन 2.0 दिया गया है। 3.5 mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है । दो सिम लगा सकते है। SD कार्ड का ऑप्शन नहीं दिया गया है । FM रेडियो का फ़ीचर्स नहीं मिलता है। नोटिफिकेशन लाइट नहीं दिया गया है NFC 360° दिया गया है। nfrared नही दिया गया है।
इन्हें भी जरूर पढ़ें :- Realme C35 रिव्यु
conclusion
Realme GT Neo 3 5G का ऑडियो क्वालिटी बहुत अच्छा मिल जाता है।OnePlus 10R से बहुत अच्छा मिलता है । Oneplus 10R में ड्यूल स्पीकर नहीं दिया गया है ।
लेकिन Realme GT Neo 3 5G मोबाइल में ड्यूल स्पीकर जो डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ आता है । साथ में Hi-Res ऑडियो सर्टिफिकेशन भी दिया गया है ।
Realme GT Neo 3 5G में पावर बॉटम और वॉल्यूम रोकर दोनों राइट साइड(दायाँ) दिया गया है।
इन्हें भी जरूर पढ़ें :- Samsung GalaxyM33 5G रिव्यु
Realme GT Neo 3 5G का परफॉर्मेन्स अच्छा मिल जाता है । बैक साइड गिलास फिनिशिंग किया गया है लेकिन साइड में लाइनिंग डिज़ाइन बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। फ्रेम प्लास्टिक का दिया गया है जो मुझे बिल्ड क्वालिटी के नजर से अच्छा नहीं लगा । मोबाइल में डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट स्कैनर तो दिया गया है लेकिन अल्ट्रा सोनिक स्कैनर नहीं है ।
Realme GT Neo 3 5G मोबाइल के रियर में एक कैमरा 2 मेगापिक्सेल का दिया है जो प्राइस को जस्टिफाई नहीं करता है ।
Realme GT Neo 3 5G के फ्रंट कैमरा से सिर्फ 1080 वीडियो 30fps ही रिकॉर्ड कर सकते हैं जो बहुत दुखदायी है ।
80 वाट्स के चार्जर वैरिएंट और 150 वाट्स के चार्जर वैरिएंट में बहुत रुपैया का अंतर है इसलिए 80 वाट्स के चार्जर वाला मोबाइल लेना ही बेहतर ऑप्शन हो सकता है ।
इन्हें भी जरूर पढ़ें :- POCO X4 Pro 5G रिव्यु
Realme GT Neo 3 5G Pros and Cons
ऐसी बात नहीं है कि Realme GT Neo 3 5G मोबाइल दूध से धुले हुए हैं । इस मोबाइल में भी बहुत सारी कमियां है जो इस प्राइस पॉइंट पर नहीं रहना चाहिए । तो चलिए हम आपको और डिटेल में बताते हैं ।
इन्हें भी जरूर पढ़ें :- Samsung Galaxy A53 5G रिव्यु
Cons (खराबी)
- Realme GT Neo 3 5G मोबाइल में 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है।
- पिक्सेल डेनसिटी सिर्फ 394ppi दिया गया है।
- SD कार्ड लगाने का ऑप्शन नहीं हैं । सिर्फ 5G ,9 बैंड के साथ आता है।
- IP सर्टिफिकेशन के साथ नहीं आता है।
- फ्रेम प्लास्टिक का बना हुआ है।
- रियर में एक कैमरा 2 मेगापिक्सेल का दिया है ।
- फ्रंट से 4K रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं ।
- USB वर्शन 2.0 दिया गया है।
- FM रेडियो नहीं दिया गया है।
- फिंगरप्रिंट अल्ट्रासॉनिक सेंसर के साथ नही आता है ।
Pros (अच्छाई)
- डिस्प्ले एमोलेड दिया गया है।
- डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है ।
- रैम टाइप LPDDR5 और स्टोरेज टाइप UFS 3.1 दिया गया है।
- wifi वर्शन 6 और ब्लूएटूथ वर्शन 5.3 दिया गया है।
- बैटरी 5000mAh और 4500mAh और बैटरी 80 वाट्स और 150 वाट्स का दिया गया है। परफॉर्मेन्स अच्छा है ।
- रियर के मैन कैमरा में IOS का सपोर्ट दिया गया है ।
- ऑडियो क्वालिटी अच्छी है ।
लेटेस्ट आर्टिकल आपके लिए
- ASUS ROG Phone 7 Specs Leaked Ahead of Launch: Massive Display, Snapdragon 8 Gen 2
- Vivo X Fold 2 Confirmed: Latest Specs and Launch Timeline Revealed
- Tecno Launches Its Latest 5G Smartphone, the Tecno Spark 10 5G, in India with Impressive Features
- Realme GT Neo5 SE: 144Hz , LPDDR 5x launch on April 3
- Realme teases upcoming Narzo N55 smartphone with exclusive details revealed