Realme की तरफ से Realme GT Neo 3T 5G मोबाइल इंडिया में लांच कर दिया गया है। इस मोबाइल में कौन-कौन से फ़ीचर्स दिए गए हैं और प्राइस कितना रखा गया है । सारी जानकारी इस पोस्ट में मिलने वाला है।

Realme GT Neo 3T 5G Specifications
Realme GT Neo 3T 5G फ़ोन में 6.62 इंच FHD प्लस 120Hz रिफ्रेश रेट वाला E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का अधिकतम ब्राइटनेस 1300 निट्स दिया गया है। फ़ोन 8.65 mm मोटाई वाला है। और इस फ़ोन का वजन 194 ग्राम है।
Realme GT Neo 3T 5G स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट दिया गया है। यह चिपसेट थोड़ा पुराना हो चुका है लेकिन यह चिपसेट ठीक है। अगर पुराना चिपसेट ही देना था तो Snapdragon 888 चिपसेट दिया जा सकता था लेकिन कंपनी ने चिपसेट देने में कंजूसी की है। रैम टाइप UFS 3.1 और स्टोरेज टाइप LPDDR4X दिया गया है।
कैमरा की बात करें तो रियर में तीन कैमरा दिया गया है। पहला 64 मेगापिक्सेल का , दूसरा 8 मेगापिक्सेल आउट तीसरा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 12 और कस्टम Ui Realme UI दिया गया है।
मोबाइल में 5000mAh की बैटरी और 80W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।
NFC और X-Axis haptic motor भी दिया गया है।
Realme GT Neo 3T 5G Price
Realme GT Neo 3T 5G तीन कलर वैरिएंट में उतारा गया है। ग्रे ,पीला और उजला । पहला सेल 23 सिंतबर 2022 को दिन के 12 बजे फ्लिपकार्ट पर और कंपनी के official वेबसाइट पर किया जाएगा। तीन वैरिएंट में इस मोबाइल को लांच किया गया है।
- 6gb/128gb – ₹29,999
- 8gb/128gb – ₹31,999
- 8gb/256gb – ₹33,999
rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।
Latest Tech News
- OnePlus का सबसे सस्ता मोबाइल OnePlus Nord CE 3 का लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स आया सामने
- 8200mAh बैटरी वाला Nokia T21 टैबलेट इंडिया में हुआ लांच, जनिये स्पेसिफ़िकेशन्स और प्राइस
- iQoo Neo 7 5G इंडिया में लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स हुआ लीक
- Motorola Edge 40 Pro का स्पेसिफ़िकेशन्स लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं, जनिये आप भी
- लेटेस्ट Tech News