Realme GT Neo 5 की लांच डेट और स्पेसिफ़िकेशन्स के बारे में अभी ऑफिसियल जानकारी नहीं आया है। लेकिन रिपोर्ट और लीक्स के मुताबिक यह मोबाइल अगले महीने मतलब फरवरी में सबसे पहले चीन में लांच किया जाएगा उसके बाद इंडिया और दूसरे मोबाइल मार्केट में इस मोबाइल की लांच होने की संभावनाएं हैं।
Realme GT Neo 5 में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट दिया जाएगा। इस चिपसेट पर अभी हाल में इसी प्राइस रेंज में दो मोबाइल्स लांच हो चुके हैं। पहला है Vivo का sub-Brand iQoo की तरफ से iQoo Neo 7 Racing Edition और दूसरा OnePlus की तरफ से OnePlus 11 लांच किया गया है।

Realme GT Neo 5 Specifications (अनुमानित)
कुछ समय पहले रिपोर्ट आई थी जिसमें Realme GT Neo 5 के बारे में बहुत सारे डिटेल का खुलासा कर चुकी है। पिछले रिपोर्ट के मुताबिक Realme GT Neo 5 में 6.7 इंच का 1.5K रेसोल्यूशन वाला OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। और डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 144Hz दिए जाने की संभावना है।
परफॉर्मेंस की बात करें तो Realme GT Neo 5 में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 चिपसेट दिया जा सकता है। अधिकतम 16 gb रैम और 512gb स्टोरेज दिया जा सकता है। रैम टाइप LPDDR5 और स्टोरेज टाइप UFS 3.1 दिया सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्राइड 13 और कस्टम UI 4.0 बॉक्स के बाहर दिया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो Realme GT Neo 5 के रियर में तीन कैमरा सेटअप किया जा सकता है। जिसमें मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सेल का , दूसरा अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा 8 मेगापिक्सेल का और तीसरा 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस कैमरा देंखने को मिल सकता है। और फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया जा सकता है।
Realme GT Neo 5 मोबाइल में एक 5,000mAh की बैटरी 150W फास्ट चार्जर के साथ और दूसरा 4,600mAh की बैटरी 240W फास्ट चार्जर के साथ दिया जा सकता है।
Realme GT Neo 5 की प्राइस की बात करें तो इंडिया में इसका प्राइस रेंज 40000 से 50000 के बीच रखा ज सकता है। बेसिक वैरिएंट में कम रैम, कम स्टोरेज, 5000mAh की बैटरी और 150W का फ़ास्ट चार्जर दिया जा सकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ :-
- OnePlus का सबसे सस्ता मोबाइल OnePlus Nord CE 3 का लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स आया सामने
- 8200mAh बैटरी वाला Nokia T21 टैबलेट इंडिया में हुआ लांच, जनिये स्पेसिफ़िकेशन्स और प्राइस
- iQoo Neo 7 5G इंडिया में लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स हुआ लीक
- Motorola Edge 40 Pro का स्पेसिफ़िकेशन्स लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं, जनिये आप भी
- लेटेस्ट Tech News
- OnePlus Nord 3 Specifications (rumoured), जनिये डिटेल में
- सबसे कम प्राइस वाला 5G मोबाइल Realme V30 का स्पेसिफ़िकेशन्स हुआ लीक्स