Realme ने कुछ समय पहले Realme GT सीरीज में शायद दो मोबाइल्स लांच किया था । उसके बाद चीन, इंडिया और दूसरे देश में GT का अलग-अलग वैरिएंट लांच किया है। जैसे GT, GT master, GT Neo अब GT Neo2. अब चीन में GT Neo 2T भी लांच होने वाला है ।
आखिर Realme अपने GT सीरीज को इतना महत्वपूर्ण क्यों समझता है । तो चलिए जानते हैं डिटेल में Realme GT Neo2 (स्पेसिफिकेशन्स) के बारे में । सबसे पहले प्राइस की बात कर लेते हैं ।
8GB/128GB | ₹31,999/- |
12GB/256GB | ₹35,999/- |
8gb रैम वाले के साथ एक ही स्टोरेज 128gb का मिलता है। और इसकी कीमत 31,999 रुपैया रखा गया है । और दूसरा 12gb रैम वैरिएंट के साथ 256gb स्टोरज मिलता है इसकी कीमत 35999 रुपैया रखा गया है । कोई SD कार्ड लगाने का ऑप्शन नहीं मिलता है आप स्टोरेज को बढ़ा नहीं सकते हैं । इस रेंज में बहुत सारे मोबाइल्स है ।
Realme एक चाइनीज कंपनी है और इसी रेंज में दूसरे चाइनीज कंपनी का मोबाइल्स Realme के GT Neo 2 से बेस्ट फ़ीचर्स वाला मिल जाएगा । iQoo ,OnePlus इत्यादि का मिल जाएगा ये भी चाइनीज कंपनी ही है ।
इस मोबाइल का प्राइस रेंज 30000 से ऊपर और 40000 के नीचे का है। ओवरऑल मुझे इस मोबाइल में realme की होशियारी नज़र आई । realme ने GT Neo2 को कम खर्च में निपटा दिया है। ऐसे फ़ीचर्स दिए हैं जिसमें ज्यादा खर्च नहीं आता है । मतलब बजट का ज्यादा से ज्यादा- रुपैया मार्केटिंग पर खर्च किया गया। मोबाइल्स के पार्ट्स पर ज्यादा रुपैया नहीं लगाए गए ।
जैसे:-
- रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है जो 15000 के रेंज वाले मोबाइल्स में आता है कम से कम LPDDR5 देना चाहिए।
- इस मोबाइल में डिस्प्ले में बहुत सारी कटौती की गई है। पिक्सेल डेनसिटी अच्छा नहीं है, डिस्प्ले रेसोल्यूशन अच्छा नहीं है ।
- कैमरा फ़ीचर्स में तो बहुत कटौती की गई है। OIS के बदले EIS का सपोर्ट दिया गया है।
- रियर में एक 2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।
- फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो भी रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:- (न्यू मोबाइल्स)
- Moto g200 5g price in india , specs , release date जानिए डिटेल में
- Redmi Note 11 Pro 5G : price,specs launch date in India
- Redmi Note 11 5G : प्राइस, कमियां और स्पेसिफिकेशन्स
Display (डिस्प्ले)
Realme GT Neo2 5G मोबाइल में 6.62 इंच का डिस्प्ले दिया गया है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1080×2400 पिक्सेल दिया गया है । डिस्प्ले टाइप एमोलेड दिया गया है । डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120hz का दिया गया है । ऑटोमेटिक स्मार्ट तरीका से 60hz ,90hz और 120hz पर रन करता है । स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 92.6 प्रतिशत (कंपनी का कहना है ) दिया गया है ।
नार्मल ब्राइटनेस 500निट्स है और अधिकतम 1300 निट्स ब्राइटनेस है । टच सैंपलिंग 600hz दिया है । पिक्सेल डेनसिटी की बात करें तो 398 ppi दिया गया है । डिस्प्ले प्रोटेक्शन की बात करें तो कोर्निंग गोरिल्ला 5 दिया गया है ।
डिस्प्ले में मुझे बहुत कुछ कमी देंखने को मिली पहले तो डिस्प्ले रेसोल्यूशन प्राइस के अनुकूल नहीं है । सबसे खराब पिक्सेल डेनसिटी है ।डिस्प्ले पैनल OLED दिया जा सकता था ।
Build quality (डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी)
Realme GT Neo2 का वजन 199 ग्राम का है । दो सिम लगा सकते हैं कोई मैक्रो SD कार्ड लगाने का स्लॉट नहीं दिया गया है। 3.5mm ऑडियो जैक का भी ऑप्शन नहीं दिया गया है । सिम हाइब्रिड स्लॉट के साथ नहीं आता है । USB वर्शन 2.0 दिया गया है USB टाइप C पोर्ट दिया गया है । ब्लूएटूथ वर्शन 5.1 दिया गया है । wifi वर्शन 6 दिया गया है ।

सभी जरूरी सेंसर दिया गया है । फिंगरप्रिंट अंडर डिस्प्ले दिया गया है ।ऑक्सीलेरोमेटर ,गयरोस्कोप ,प्रोक्सिमिटी, कंपास दिया गया है । इस मोबाइल में 5000mah की बैटरी और 65 वाट्स का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है ।
Performence(परफॉर्मेंस)
Realme GT Neo2 5G की परफॉर्मेंस की बात करें तो इस मोबाइल में qualcomm snapdragon 870 5G प्रोसेसर दिया गया है । यह प्रोसेसर 7 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है । GPU की बात करें तो Adreno 650 दिया गया है ।
स्टोरेज टाइप UFS 3.1 दिया गया है ।डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120Hz दिया गया है । रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है । ओपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 11 और कस्टम OS RealmeUI2.0 दिया गया है ।
ओवरऑल परफॉर्मेंस में कुछ दिक्कत नहीं होगी । लेकिन कस्टम ओपरेटिंग सिस्टम किसी भी मोबाइल्स के लिए बहुत मायने रखता है । custumOS ही मोबाइल को ऑप्टिमाइज़ कर के रखता है । अगर आप अलग अलग कस्टम UI वाले मोबाइल का यूज किये होंगे तो आपको अनुभव होगा ।
Realme UI मुझे Redmi के UI से बेहतर लगता है । लेकिन Samsung का UI इन सबसे अच्छा है । स्टोरेज टाइप परफॉर्मेंस को बहुत हद तक बूस्ट करता है जितना फ़ास्ट होता है स्टोरेज उतना ही जल्दी एप्लीकेशन आपके मोबाइल में ऑन होता है ।
Realme GT Neo 2 का स्टोरेज टाइप अच्छा दिया गया है । रैम टाइप भी बहुत ही मायने रखता है । 40000 के रेंज वाले मोबाइल में LPDDR5 रैम टाइप दिया ही जाता है । लेकिन Realme GT Neo2 में LPDDR 4X RAM टाइप दिया गया है । जो इस प्राइस रेंज में डिस्पोइण्टिंग है ।
इन्हें भी पढ़ें:- (मोबाइल प्रोसेसर)
- Mediatek Dimensity Processor List
- Mediatek Dimensity 7200 स्पेसिफ़िकेशन्स
- Mediatek Dimensity 720 स्पेसिफ़िकेशन्स
Camera (कैमरा)
Realme GT Neo2 के रियर कैमरा की बात करें तो रियर में तीन कैमरा दिया गया है । पहला कैमरा 64 मेगापिक्सेल f/1.8 अपर्चर के साथ वाइड एंगल कैमरा दिया गया है । दूसरा 8 मेगापिक्सेल का f/2.3 अपर्चर वाला 119° अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है । तीसरा 2 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो एंगल कैमरा दिया गया है । फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का f/2.5 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है ।

वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो रियर कैमरा से 4k वीडियो 30fps और 60fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं । और 1080p वीडियो भी 30 fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं । रियर कैमरा में गयरोस्कोप इलेट्रिक इमेज एस्टैब्लिजेसन (EIS) का ऑप्शन दिया गया है ।
फ्रंट कैमरा से सिर्फ 1080p वीडियो 30fps पर ही रिकॉर्ड कर सकते हैं । फ्रंट कैमरा में भी EIS का ऑप्शन मिल जाता है ।
मुझे Realme GT Neo 2 का कैमरा बिल्कुल भी पसंद नहीं आया । प्राइस के अनुकूल कैमरा दिया ही नहीं गया है । रियर कैमरा में 2 मेगापिक्सेल का कैमरा बेकार है । कैमरा अपर्चर भी ठीक ठाक नहीं है । फ्रंट कैमरा उतना अच्छा नहीं है ।
सभी कैमरा स्पेसिफिकेशन्स को देखने से यही पता चलता है कि कम लाइट में कैमरा अच्छा परफॉर्म नहीं करेगा । कैमरा में जो भी इम्प्रोवमेंट है वह सॉफ्टवेयर लेवल पर है ।
हार्डवेयर लेवल पर कुछ इम्प्रोवमेंट नहीं किया गया है । फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो भी रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं । कैमरा में OIS का सपोर्ट देना चाहिए था लेकिन EIS का सपोर्ट दिया गया है ।
30000 से 40000 के बीच बहुत सारे मोबाइल्स मिल जायेंगे । कुछ मोबाइल्स में qualcomm snapdragon 870 चिपसेट दिया गया है । और कुछ मोबाइल्स में qualcomm snapdragon 778 चिपसेट दिया गया है । दोनों 5G चिपसेट है । कोर की क्लॉक स्पीड के मामले में 870 चिपसेट थोड़ा अच्छा है 778 से । लेकिन 870 चिपसेट 7 नैनो मीटर की टेक्नोलॉजी पर बना हुआ चिपसेट है वहीं 778 चिपसेट 6 नैनो मीटर की टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है । तो दोनों चिपसेट को अच्छा ही कहा जा सकता है ।
Realme GT Neo को टक्कर देने वाला बहुत मोबाइल्स है । चलिये अभी मोबाइल्स के बारे में जानते हैं ।
इन्हें भी पढ़ें:- (मोबाइल कंपेरिजन)
- samsung galaxy s23 vs s22 Specs Comparison
- samsung galaxy s23 vs oneplus 11 Specifications Comparision
- Redmi Note 12 vs Redmi Note 12 Pro
iQoo 7 vs Realme GT Neo2
- iQoo 7 5G (रिव्यु) मोबाइल का प्राइस 8gb रैम 128gb स्टोरेज वैरिएंट वाले कि ₹29,990 है। इस मोबाइल में भी qualcomm snapdragon 870 चिपसेट दिया गया है। स्टोरेज टाइप UFS 3.1 दिया गया है।
- iQoo 7 की खास बात यह है कि इसके रियर कैमरा में OIS का सपोर्ट दिया गया है। Realme GT Neo2 में नहीं दिया गया है ।
- iQoo 7 में रैम टाइप LPDDR5 दिया गया है। realme GT Neo में LPDDR4X दिया गया है ।
- iQoo 7 का प्राइस 6000 कम है realme GT से ।
ओवरऑल realme GT Neo2 से अच्छा है iQoo 7 । realme gt neo2 का प्राइस बहुत ज्यादा है लेकिन फ़ीचर्स में कटौती की गई है । वहीं iQoo 7 का प्राइस भी neo2 से कम है और फ़ीचर्स भी अच्छा दिया गया है ।
iphone 11 vs Realme GT Neo2
iphone का अलग ही दुनिया है । अगर आप एंड्राइड छोड़ कर iphone ले सकते हैं तो iphone 11 एक अच्छा ऑप्शन होगा । क्योंकि iphone 11 का प्राइस Realme GT Neo2 के प्राइस से सिर्फ 2000 रुपैया ज्यादा है । iphone 11 में जो फ़ीचर्स और जो परफॉर्मेंस मिलेगा वह Realme GT Neo कभी नहीं दे सकता है । वाले अगर ऑफर में खरीदेंगे तो iphone 11 और iphone 12 बहुत कम प्राइस पर मिल जाएगा । मैं यहाँ iphone 11 और GT Neo2 का कंपेयर नहीं करने वाला हूँ क्योंकि सभी को पता है iphone 11 के सामने GT Neo2 का कुछ वैल्यू नहीं है ।
Samsung Galaxy 20FE vs realme GT Neo2
galaxy 20FE का प्राइस 8gb/128gb स्टोरेज वाले कि ₹37,999 रुपैया है । ये मोबाइल सबसे परफेक्ट है । 40000 के रेंज में क्योंकि परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छा मिलेगा । इसका ओपरेटिंग सिस्टम बहुत ऑप्टिमाइजेशन किया हुआ मिलेगा । साथ कैमरा बहुत ही परफेक्ट मिलेगा । 40000 के रेंज में सबसे बेस्ट कैमरा और कैमरा फ़ीचर्स के साथ Galaxy 20FE आता है ।
- रियर में 12 मेगापिक्सेल का f/1.8 अपर्चर OIS सपॉर्ट वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। दूसरा 8 मेगापिक्सेल का OIS सपॉर्ट टेली कैमरा दिया गया है । तीसरा 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है । फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है ।
- प्रोसेसर की बात करें तो qualcomm snapdragon 865 दिया गया है ।
samsung का मिड रेंज का फ्लैगशिप मोबाइल है । सीधी बात कहूँ तो 20FE के सामने GT Neo 2 मोबाइल कुछ नहीं है ।
Realme GT Neo2 5G | Price(india) | Buy |
8GB/128GB | ₹31,999 | flipkart |
12GB/256GB | ₹35,999 |
FAQ
इन्हें भी पढ़ें:- (टेक न्यूज़)
- Introducing the Fire – Boltt Collide: The Unconventional Smartwatch with Powerful Features!
- Samsung Galaxy Tab S9+ 2023: Specs, Features, and Design Revealed
- Magical News Alert: Warner Bros. Discovery in Talks for ‘Harry Potter’ TV Series Based on Best-Selling Books!
- Upgrade your Samsung device with the latest One UI 5.1 update: New features and enhancements await!