Realme GT Neo2 5G का इंडिया में प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स और कमियां

Realme की तरफ से चीन में कुछ समय पहले Realme GT Neo 2 मोबाइल चीन में लांच किया था । अब इस मोबाइल को इंडिया में आज यानी 13 अक्टूबर को लांच कर दिया है ।

इस आर्टिकल में हम आपको इस मोबाइल के बारे में डिटेल से बताने जा रहें हैं ।

Realme GT Neo 2 5G : Pros & Cons

ProsCons
● स्टोरेज टाइप अच्छा दिया गया है।
●प्रोसेसर अच्छा है।
●5000mAh की बैटरी।
●65 वाट्स का फ़ास्ट चार्जर
● डिस्प्ले ब्राइटनेस ठीक-ठाक है ।
●SD कार्ड नहीं लगा सकते हैं।
●3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है ।
● रियर में एक 2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया है ।
● USB वर्शन 2.0 दिया गया है ।
● फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं ।

Realme GT Neo 2 5G price in india

Realme GT Neo 2 5G इंडिया में लांच हो चूका है। इस मोबाइल को 16 अक्टूबर से सेल के लिए उतरा जायेगा। ऑफर सेल में Rs 24,999 और Rs 28,999 में मिल जायेगा।

Realme GT Neo2 5GPrice(india)Buy
8GB/128GB₹31,999flipkart
12GB/256GB₹35,999
image credit:realme

इन्हें भी पढ़ें:- (न्यू मोबाइल्स)

Realme GT Neo 2 5G specifications

Realme GT Neo 2 5GSpecifications
डिस्प्ले6.62 इंच,120hz AMOLED,
8 5.7% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो,
398 पिक्सेल डेनसिटी,
1080×2400 रेसोल्यूशन,
Gorilla glass 5
पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स
बिल्ड क्वालिटी199.8 ग्राम वजन
दो सिम,
कोई SD कार्ड नहीं है,
3.5mm ऑडियो जैक नहीं,
usb वर्शन 2.0 टाइप C
प्रोसेसरQualcomm snapdragon 870 (7nm),
Adreno 650
एंड्राइड 11, Realme UI 2.0
रैम टाइपLPDDR5 (कंफर्म नहीं)
स्टोरेज टाइपUFS 3.1
antutu स्कोर641555 (प्रोसेसर का )
गीकबेंच स्कोरनहीं पता
कैमरारियर:-
64 MP, f/1.8 (वाइड)
8MP, f/2.3,(अल्ट्रा वाइड)
2MP, f/2.4 (मैक्रो)
वीडियो :-
[email protected]/60fps,
[email protected]/60fps -EIS
फ्रंट :-
16MP, f/2.5 (वाइड)
वीडियो :-
[email protected] -EIS
सेंसरफिंगरप्रिंट (अंडर डिस्प्ले),
एक्सीलरोमीटर,
gyro,
proximity,
compass
बैटरी5000 mah,
65 वाटस
Realme GT Neo 2 5g स्पेसिफिकेशन्स

FAQ

इन्हें भी पढ़ें:- (टेक न्यूज़)

[सोर्स realme, ]


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top