Realme की तरफ से चीन में कुछ समय पहले Realme GT Neo 2 मोबाइल चीन में लांच किया था । अब इस मोबाइल को इंडिया में आज यानी 13 अक्टूबर को लांच कर दिया है ।
इस आर्टिकल में हम आपको इस मोबाइल के बारे में डिटेल से बताने जा रहें हैं ।
Realme GT Neo 2 5G : Pros & Cons
Contents
Pros | Cons |
● स्टोरेज टाइप अच्छा दिया गया है। ●प्रोसेसर अच्छा है। ●5000mAh की बैटरी। ●65 वाट्स का फ़ास्ट चार्जर ● डिस्प्ले ब्राइटनेस ठीक-ठाक है । | ●SD कार्ड नहीं लगा सकते हैं। ●3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है । ● रियर में एक 2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया है । ● USB वर्शन 2.0 दिया गया है । ● फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं । |
Realme GT Neo 2 5G price in india
Realme GT Neo 2 5G इंडिया में लांच हो चूका है। इस मोबाइल को 16 अक्टूबर से सेल के लिए उतरा जायेगा। ऑफर सेल में Rs 24,999 और Rs 28,999 में मिल जायेगा।
Realme GT Neo2 5G | Price(india) | Buy |
8GB/128GB | ₹31,999 | flipkart |
12GB/256GB | ₹35,999 |

इन्हें भी पढ़ें:- (न्यू मोबाइल्स)
- Moto g200 5g price in india , specs , release date जानिए डिटेल में
- Redmi Note 11 Pro 5G : price,specs launch date in India
- Redmi Note 11 5G : प्राइस, कमियां और स्पेसिफिकेशन्स
Realme GT Neo 2 5G specifications
Realme GT Neo 2 5G | Specifications |
डिस्प्ले | 6.62 इंच,120hz AMOLED, 8 5.7% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो, 398 पिक्सेल डेनसिटी, 1080×2400 रेसोल्यूशन, Gorilla glass 5 पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स |
बिल्ड क्वालिटी | 199.8 ग्राम वजन दो सिम, कोई SD कार्ड नहीं है, 3.5mm ऑडियो जैक नहीं, usb वर्शन 2.0 टाइप C |
प्रोसेसर | Qualcomm snapdragon 870 (7nm), Adreno 650 एंड्राइड 11, Realme UI 2.0 |
रैम टाइप | LPDDR5 (कंफर्म नहीं) |
स्टोरेज टाइप | UFS 3.1 |
antutu स्कोर | 641555 (प्रोसेसर का ) |
गीकबेंच स्कोर | नहीं पता |
कैमरा | रियर:- 64 MP, f/1.8 (वाइड) 8MP, f/2.3,(अल्ट्रा वाइड) 2MP, f/2.4 (मैक्रो) वीडियो :- [email protected]/60fps, [email protected]/60fps -EIS फ्रंट :- 16MP, f/2.5 (वाइड) वीडियो :- [email protected] -EIS |
सेंसर | फिंगरप्रिंट (अंडर डिस्प्ले), एक्सीलरोमीटर, gyro, proximity, compass |
बैटरी | 5000 mah, 65 वाटस |
FAQ
इन्हें भी पढ़ें:- (टेक न्यूज़)
- 17 अगस्त को लांच होने वाले हैं Moto G62 टैबलेट्स ऐसे रहेंगे फ़ीचर्स
- 10000mAh बैटरी वाला Xiaomi Pad 5 Pro टैबलेट लांच, जनिये और फ़ीचर्स के बारे में
- 144Hz रेफ्रिश रेट डिस्प्ले वाला Motorola Moto S30 Pro लांच, सबसे कम प्राइस पर कर्व Display
[सोर्स realme, ]