Realme gt neo2 vs oneplus 9r | प्राइस में बहुत अंतर है

oneplus की तरफ से oneplus 9r कुछ महीने पहले ही लांच किया गया था। उसके बाद relame की तरफ से भी realme gt neo 2 लांच किया गया था ।

इन दोनों मोबाइल्स में एक ही तरह का प्रोसेसर लगा हुआ है। इसलिये लोगों के बीच बहुत कंफ्यूजन है। oneplus 9r अच्छा मोबाइल है यह realme neo2 खैर इस पोस्ट से आपको क्लियर हो ही जायेगा कि कौन सा मोबाइल बेस्ट है ।

GT neo2 में कमियां Oneplus 9r में कमियां
●SD कार्ड नहीं लगा सकते हैं।
●3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है ।
● रियर में एक 2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया है ।
● USB वर्शन 2.0 दिया गया है ।
● फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं ।
●SD कार्ड नहीं लगा सकते हैं।
●3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है ।
● रियर में एक 2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया है ।
● फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं ।

दोनों मोबाइल्स में एक ही तरह की कमियां देंखने को मिलेंगे। 3.5mm ऑडियो जैक और SD कार्ड का ऑप्शन नहीं मिलेगा । फ्रंट कैमरा से 4k वीडियो भी रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं ।

दोनों मोबाइल्स में से किसी मोबाइल के कैमरा में OIS का सपोर्ट नहीं मिलता है। कैमरा की संख्या बढ़ाने के लिए मोबाइल कंपनियां तरह तरह का तरकीब सोचते रहती है। दोनों मोबाइल्स के रियर में एक कैमरा 2 मेगापिक्सेल के दिया गया है।

2 मेगापिक्सेल का कैमरा उतना इफेक्टिव नहीं होता है। खैर मैक्रो शार्ट के लिए 2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया जाता है ।

Image credit: amazon

इन्हें भी पढ़ें:-( न्यू मोबाइल्स )

Realme gt neo2 और oneplus 9r का कंपेरिजन

Gt neo 2फ़ीचर्सOneplus 9r
6.62 इंच,
120hz, AMOLED,
85.7% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो,
398ppi,
1080×2400,Gorilla glass 5
ब्राइटनेस 1300 निट्स
डिस्प्ले6.55 इंच,
120hz,
Fluid AMOLED,
86.8% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो,
402ppi,
1080×2400,Gorilla glass 5
अंडर डिस्प्लेफिंगरप्रिंटअंडर डिस्प्ले
199.8 ग्राम वजन
दो सिम,
कोई SD कार्ड नहीं है,
3.5mm ऑडियो जैक नहीं,
usb वर्शन 2.0 टाइप C
बिल्ड क्वालिटी189 ग्राम वजन
दो सिम,
बैक-फ्रंट गिलास,
फ्रेम एल्युमिनियम,SD कार्ड नहीं है,
3.5mm ऑडियो जैक नहीं,
usb वर्शन 3.1 टाइप C
रियर कैमरा
64 MP, f/1.8 (वाइड)
8MP, f/2.3,(अल्ट्रा वाइड)
2MP, f/2.4 (मैक्रो)
फ्रंट :-
16MP, f/2.5 (वाइड)
कैमरारियर कैमरा
48 MP, f/1.7 (वाइड)
16MP,
f/2.2,(अल्ट्रावाइड)
5MP, f/2.4(मैक्रो)
2MP, f/2.4(मोनो)
फ्रंट :-
16MP, f/2.5 (वाइड)
बैक कैमरा से
[email protected]/60fps,
[email protected]/60fps -EIS
फ्रंट कैमरा से
[email protected] -EIS
वीडियोबैक कैमरा से
[email protected],
[email protected]/60fps -EIS
फ्रंट कैमरा से
[email protected] -EIS
Qualcomm snapdragon 870 (7nm)परफॉर्मेंसQualcomm Snapdragon 870 (7nm)
एंड्राइड 11,
Realme UI 2.0
ओपरेटिंग सिस्टमएंड्राइड 11,
Oxygen OS 11.3
UFS 3.1स्टोरेज टाइपUFS 3.1
LPDDR5 रैम टाइप LPDDR5
5000 mah,
65 वाटस
बैटरी4500mah, 
65 वाटस फ़ास्ट चार्जर
8GB/128GB,
12GB/256GB
वैरिएंट8GB/128GB,
12GB/256GB
₹31,999
₹35,999
प्राइसRs. 36,999
Rs. 40,999

इन्हें भी पढ़ें:-(कम्पेरिजन )

डिस्प्ले

Realme neo2 में 6.62 इंच का डिस्प्ले दिया गया है । वहीं oneplus 9r में 6.55 इंच का डिस्प्ले दिया गया है ।

दोनों मोबाइल्स में डिस्प्ले रेफ्रिश रेट120hz और डिस्प्ले टाइप AMOLED दिया गया है। और दोनों मोबाइल्स में डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 का यूज किया गया है। डिस्प्ले रेसोल्यूशन भी दोनों मोबाइल्स में 1080×2400 पिक्सेल्स का दिया गया है।


Realme neo2 में पिक्सेल डेनसिटी 398ppi दिया गया है और oneplus 9r में पिक्सेल डेनसिटी 402ppi दिया गया है ।

ओवरऑल दोनों मोबाइल्स का डिस्प्ले एक ही समान का है। दोनों मोबाइल्स में फिंगरप्रिंट स्क्रीन पर ही दिया गया है।

बिल्ड क्वालिटी

बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो दोनों मोबाइल्स का बिल्ड क्वालिटी में अंतर देंखने को मिल जाएगा। डिजाइन में भी अंतर देंखने को मिल जाएगा।

oneplus 9r का बिल्ड क्वालिटी neo2 के बिल्ड क्वालिटी से अच्छा है। क्योंकि oneplus 9r के बैक और फ्रंट में कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 दिया गया है और फ्रेम एल्युमिनियम का दिया गया है।

oneplus 9r में USB टाइप 3.1 दिया गया है। वहीं Realme Neo 2 में USB टाइप 2.0 दिया गया है ।

मेरी रिव्यु की खास बात यह है किमैं छोटी-छोटी पॉइंट को नॉट करता हूँ । जैसे USB टाइप ये बहुत ही महत्वपूर्ण फ़ीचर्स है। इस पर बहुत लोग ध्यान ही नहीं देते हैं।

दोनों मोबाइल्स में दो सिम लगाने का ऑप्शन मिलता है । 3.5mm ऑडियो जैक बहुत ही महत्वपूर्ण होता है खास कर गेमिंग करने वाले के लिए ।ये जैक का ऑप्शन दोनों में से किसी मोबाइल्स में नहीं मिलता है । मैक्रो SD कार्ड लगाने का भी ऑप्शन नहीं दिया गया है ।

मुझे लगता है सभी मोबाइल्स में मैक्रो SD कार्ड और 3.5mm ऑडियो जैक का ऑप्शन दिया जाना चाहिए क्योंकि यर बहुत ही महत्वपूर्ण होता है ।

लेकिन अभी के समय में बहुत मोबाइल्स में ये दोनों चीज आता ही नहीं । कंपनी ये दोनों फ़ीचर्स नहीं देती है इसके पीछे बहुत बड़ी मकसद होती है। मैं यहाँ आपको डिटेल में अभी इस पोस्ट में नहीं बताने वाला हूँ ।

आप ऐसा कर सकते हैं अगर किसी मोबाइल में ये दोनों फ़ीचर्स नहीं है तो आप उस मोबाइल को खरीदे ही न । कंपनी खास कर अपनी बात का सफाया देती हैकंपनियों का कहना है कि इससे आपके मोबाइल ज्यादा सिक्योर होते हैं । लेकिन अधूरी सच है ।

इन्हें भी पढ़ें:-( बेस्ट मोबाइल)

कैमरा

कैमरा की बात करें तो realme gt neo 2 के रियर में तीन कैमरा सेटअप दिया गया है । 64 ,8 और 2 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा ।

वहीं oneplus 9r के रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है । 48,8,5 और 2 मेगापिक्सेल का और फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है ।

दोनों मोबाइल्स के रियर कैमरा से 4k वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और दोनों मोबाइल्स के फ्रंट कैमरा से 4k वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं ।

दोनों मोबाइल्स में से किसी मोबाइल्स के कैमरा में OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लिजेसन) का ऑप्शन नहीं दिया गया है । सिर्फ गयरोस्कोप की मदद से EIS (इलेट्रिकल इमेज स्टेब्लिजेसन) का ऑप्शन दिया गया है ।

दोनों मोबाइल्स में से oneplus 9r का कैमरा ज्यादा ऑप्टिमाइज़ मिल जाएगा ।

परफॉर्मेंस

Oneplus 9r और Realme Gt Neo2 का डिस्प्ले रेफ्रिश रेट और स्टोरेज टाइप क्रमशः 120hz और UFS 3.1 दिया गया है।

रैम टाइप दोनों मोबाइल्स में किया दिया गया है मुझे नहीं पता है। मेरे ख्याल से दोनों मोबाइल्स में से किसी मोबाइल में LPDDR5 रैम टाइप नहीं दिया गया है ।

दोनों मोबाइल्स एंड्राइड 11 पर रन करत है । customOS में अंतर है । neo 2 में realme UI 2.2 दिया गया है वहीं onepluse 9r में oxygenOS 11.3 दिया गया है ।

किसी भी मोबाइल्स के लिए ओपरेटिंग सिस्टम बहुत ही मायने रखता है । जिसका ओपरेटिंग सिस्टम ज्यादा ऑप्टिमाइज़ रहता है उस मोबाइल का हरेक चीज का परफॉर्मेंस बढ़ जाता है । वैसे oxygenOS ज्यादा अच्छा कस्टम स्कीन है ।

oneplus 9r और Realme Neo2 दोनों मोबाइल्स में एक ही तरह का चिपसेट दिया गया है । qualcomm snapdragon 870 ये चिपसेट 7 नैनो मीटर की टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।

इस चिपसेट पर बहुत सारे मोबाइल्स लांच हो चुके है। काफी अच्छा चिपसेट है । इस चिपसेट के बारे में डिटेल से मेरे मोबाइल प्रोसेसर वाले कैटेगरी में पढ़ सकते हैं ।

परफॉर्मेंस में कुछ दिक्कत नहीं होगी दोनों मोबाइल्स में लेकिन इन दोनों मोबाइल्स से भी बेहतर मोबाइल्स इस प्राइस पॉइंट पर मिल जाएगा उसको भी कंसीडर कर सकते हैं ।

इन्हें भी पढ़ें:-( मोबाइल प्रोसेसर )

बैटरी

Realme GT Neo 2 में 5000mAh की बैटरी दी गई है और 65 वाट्स के फ़ास्ट चार्जर दिया गया है । वहीं oneplus 9r में 4500mAh की बैटरी दी गई है और 65 वाट्स का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है ।

प्राइस

Realme GT Neo 2 का भी दो वैरिएंट मार्केट में उपलब्ध है और oneplus 9r का भी ।

Realme GT neo 2 का प्राइस

  • 8GB/128GB-₹31,999
  • 12GB/256GB-₹35,999

OnePlus 9r का प्राइस

  • 8GB/128GB-₹36,999
  • 12GB/256GB-₹40,999

Realme GT Neo 2 5G

इन्हें भी पढ़ें:-( टेक न्यूज़ )

[rojirotitech से सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते हैं और अपना अनुभव शेयर कर सकते हैं।  हमारे साथ टेलीग्राम, इंस्टाग्राम , फेसबुक और ट्विटर पर जुड़िए और अपना अनुभव शेयर कीजिये।  सवाल पूछिए। ]


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *