Realme gt neo2 vs oneplus nord 2 | जानिए डिटेल में

Realme ने अभी हाल ही में realme gt neo2 (रिव्यु) को इंडिया में लांच किया है । oneplus nord 2 (रिव्यु) थोड़ा पहले लांच हुआ था । आज हम डिटेल से बताने वाले का की इन दोनों मोबाइल्स में से बेस्ट मोबाइल कौन सा है ।

दोनों मोबाइल्स का प्राइस रेंज लागभग एक समान ही है । लेकिन दोनों मोबाइल्स में बहुत अंतर है। कुछ समय पहले nord 2 न्यूज़ में भी छाया रहा था क्योंकि कुछ लोगों का कहना था कि nord 2 खुद ब खुद विस्फोटों हो रहा है । लेकिन सच्चाई हम नहीं जानते हैं ।

चलिये सबसे पहले realme gt neo 2 और oneplus nord 2 के कमियों को देख ले । कौन कौन ऐसी जरूरी फ़ीचर्स है जो कि दोनों मोबाइल्स में से किसी में नहीं दिया गया है ।

GT neo2 में कमियां Nord 2 में कमियां
●SD कार्ड नहीं लगा सकते हैं।
●3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है ।
● रियर में एक 2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया है ।
● USB वर्शन 2.0 दिया गया है ।
● फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं ।
●SD कार्ड नहीं लगा सकते हैं।
●3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है ।
● रियर में एक 2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया है ।
● USB वर्शन 2.0 दिया गया है ।
● फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं ।

Realme GT neo 2 और oneplus nord 2 दोनों में एक समान तरह ही कमियों को देख सकते हैं । लेकिन इन दोनों मोबाइल्स में अब भी बहुत बड़ा अंतर है। आप नीचे स्पेसिफिकेशन्स डिटेल में देख सकते हैं ।

इन्हें भी पढ़ें:-( न्यू मोबाइल्स )

Realme gt neo2 vs oneplus nord 2 | जानिए डिटेल में
neo 2 vs nord 2

Realme gt neo 2 और oneplus nord 2 का कंपेरिजन

Gt neo 2फ़ीचर्सNord 2
6.62 इंच,
120hz, AMOLED,
8 5.7% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो,
398ppi,
1080×2400,Gorilla glass 5
ब्राइटनेस 1300 निट्स
डिस्प्ले6.43 इंच,
90hz,
Fluid AMOLED,
85.8% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो,
409ppi
1080×2400, Gorilla glass 5
अंडर डिस्प्ले
फिंगरप्रिंटसाइड में दिया गया है
199.8 ग्राम वजन
दो सिम,
कोई SD कार्ड नहीं है,
3.5mm ऑडियो जैक नहीं,
usb वर्शन 2.0 टाइप C
बिल्ड क्वालिटी189 ग्राम वजन
दो सिम,
कोई SD कार्ड नहीं है,
3.5mm ऑडियो जैक नहीं,
usb वर्शन 2.0 टाइप C
रियर कैमरा
64 MP, f/1.8 (वाइड)
8MP, f/2.3,(अल्ट्रा वाइड)
2MP, f/2.4 (मैक्रो)
फ्रंट :-
16MP, f/2.5 (वाइड)
कैमरारियर कैमरा
50 MP, f/1.9 (वाइड)
8MP,
f/2.3,(अल्ट्रावाइड)
2MP, f/2.4 (मोनो)
फ्रंट :-
32MP, f/2.5 (वाइड)
बैक कैमरा से
[email protected]/60fps,
[email protected]/60fps -EIS
फ्रंट कैमरा से
[email protected] -EIS
वीडियोबैक कैमरा से
[email protected],
[email protected]/60fps -EIS
फ्रंट कैमरा से
[email protected] -EIS
Qualcomm snapdragon 870 (7nm)परफॉर्मेंसMediatek dimensity 1200(6nm)
एंड्राइड 11,
Realme UI 2.0
ओपरेटिंग सिस्टमएंड्राइड 11,
Oxygen OS 11.3
UFS 3.1स्टोरेज टाइपUFS 3.1
LPDDR5 रैम टाइप LPDDR5
5000 mah,
65 वाटस
बैटरी4500mah, 
65 वाटस फ़ास्ट चार्जर
8GB/128GB,
12GB/256GB
वैरिएंट8GB/128GB,
12GB/256GB
₹31,999
₹35,999
प्राइसRs. 29,999
Rs. 34,999

इन्हें भी पढ़ें:-(कम्पेरिजन )

डिस्प्ले

Realme gt neo2 5g का डिस्प्ले और nord 2 के डिस्प्ले में बहुत अंतर नहीं है । neo 2 का डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120hz का दिया गया है । वहीं nord 2 का डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 90hz का दिया गया है ।

nord 2 का पिक्सेल डेनसिटी थोड़ा ज्यादा है neo 2 से । और डिस्प्ले साइज में भी अंतर है । Neo 2 का डिस्प्ले साइज थोड़ा-सा बड़ा आता है ।

Realme ने neo 2 के डिस्प्ले को गेमिंग डिस्प्ले जैसा फ़ीचर्स देने की कोशिश की लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि nord 2 से आप गेमिंग ही नहीं कर सकते हैं। गेमिंग डिस्प्ले neo 2 को ही कहा जायेगा ।

बिल्ड क्वालिटी

बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो nord 2 गिलास बिल्ड के साथ आता है । बैक साइड में भी गिलास दिया गया है फ्रंट साइड में भी गिलास दिया गया है । neo 2 के बैक में शायद प्लास्टिक ही यूज किया गया है ये मैं कंफर्म नहीं हूं ।

वजन की बात करें तो neo2 थोड़ा भारी लगेगा । वहीं nord 2 इससे थोड़ा कम है वजन में । 3.5mm ऑडियो जैक और मैक्रो sd कार्ड दोनों मोबाइल्स में से किसी में भी नहीं लगा सकते हैं ।

दोनों मोबाइल्स में USB टाइप C दिया गया है लेकिन USB वर्शन 2.0 दिया गया है ।

इन्हें भी पढ़ें:-( बेस्ट मोबाइल)

कैमरा

Neo 2 के रियर में भी तीन कैमरा दिया गया है । जिसमें से एक कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है । इतने प्राइस रेंज में भी 2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया जाता है और लोगों को कुछ परवाह ही नहीं है ।

वहीं nord 2 के रियर कैमरा का भी यही हाल है इसके रियर में भी तीन कैमरा दिया गया है । जिसमें से एक कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है ।

कैमरा अपर्चर एक समान है । लेकिन फ्रंट कैमरा में थोड़ा अंतर है । nord 2 के फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है । और neo 2 के फ्रंट कैमरा में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है ।

वीडियो रेकॉर्डिंग की बात करें तो दोनों मोबाइल्स में एक ही तरह का स्पेसिफिकेशन्स दिया गया है । दोनों मोबाइल्स में से किसी के कैमरा में OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लिजेसन) का ऑप्शन नहीं दिया गया है । दोनों मोबाइल्स के कैमरा में EIS (इलेट्रिकल इमेज स्टेब्लिजेसन) का ऑप्शन दिया गया है ।

दोनों मोबाइल्स के रियर कैमरा से 4k वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं लेकिन फ्रंट कैमरा से 4k वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं।

परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस में अंतर है। परफॉर्मेंस में सबसे बड़ा रोल ओपरेटिंग सिस्टम भी निभाता है । realme gt neo 2 में qualcomm snapdragon 870 चिपसेट लगा हुआ है जो 7 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ चिपसेट है । वहीं oneplus nord 2 में mediatek dimensity 1200 चिपसेट लगा हुआ है जो 6 नैनो मीटर टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।

दोनों चिपसेट में कौन अच्छा है और कौन थोड़ा कम अच्छा है इसके लिए आप दोनों प्रोसेसर के बारे में अच्छे से जान लीजिए । मैंने दोनों प्रोसेसर के बारे में डिटेल से आसान भाषा में लिखा है। आप मेरे मोबाइल प्रोसेसर वाले कैटेगरी में जा कर पढ़ सकते हैं ।

दोनों मोबाइल्स में एक ही तरह का स्टोरेज टाइप दिया गया है । UFS 3.1 वहीं रैम टाइप की बात करें तो इसके बारे में मुझे पता नहीं है शायद दोंनो मोबाइल्स में LPDDR4X दिया गया है ।

दोनों मोबाइल्स एंड्राइड 11 पर रन करत है । customOS में अंतर है । neo 2 में realme UI 2.2 दिया गया है वहीं Nord 2 में oxygenOS 11.3 दिया गया है । कस्टम OS तो Nord 2 का ही अच्छा लगेगा । खैर ये आप पर डिपेंड करता है । वैसे realme ने भी अपने UI को बहुत हद तक ऑप्टिमाइज़ कर लिया है ।

इन्हें भी पढ़ें:-( मोबाइल प्रोसेसर )

बैटरी

Realme GT Neo 2 में 5000mAh की बैटरी दी गई है और 65 वाट्स के फ़ास्ट चार्जर दिया गया है । वहीं OnePlus Nord 2 में 4500mAh की बैटरी दी गई है और 65 वाट्स का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है ।

प्राइस

Realme GT Neo 2 का भी दो वैरिएंट मार्केट में उपलब्ध है और Nord 2 का भी ।

Realme GT neo 2 का प्राइस

  • 8GB/128GB-₹31,999
  • 12GB/256GB-₹35,999

OnePlus Nord 2 का प्राइस

  • 8GB/128GB-₹29,999
  • 12GB/256GB-₹34,999

Realme GT Neo 2 5G

Realme gt neo2 vs oneplus nord 2 | जानिए डिटेल में

इन्हें भी पढ़ें:-( टेक न्यूज़ )

[rojirotitech से सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते हैं और अपना अनुभव शेयर कर सकते हैं।  हमारे साथ टेलीग्राम, इंस्टाग्राम , फेसबुक और ट्विटर पर जुड़िए और अपना अनुभव शेयर कीजिये।  सवाल पूछिए। ]


Realme gt neo2 vs oneplus nord 2 | जानिए डिटेल में

Ranjan Kumar

who has been writing about smartphones for the past five years. They write content in both Hindi and English languages. They have a passion for understanding and explaining mobile and technology and enjoy writing about these subjects in simple language that others can understand.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top