Realme gt neo2 vs oppo reno 6pro | कौन बेस्ट है ?

Oppo का reno सीरीज लोगों के बीच बहुत पॉपुलर होता है । इसलिए मैं सोचा क्यों न realme gt neo 2 और oppo reno 6 pro के बीच कंपेरिजन किया जाए । क्योंकि दोनों मोबाइल्स का प्राइस रेंज लागभग में एक समान ही है ।

जानकारी के लिए आपको बता दूं oppo reno 6 pro 5G (रिव्यु)में दो वैरिएंट आता है एक 8gb रैम वाला दूसरा 12gb रैम वाला । 12gb रैम वाले वैरिएंट में कर्व डिस्प्ले आता है और 8gb रैम वैरिएंट वाले में कर्व डिस्प्ले नहीं आता है ।

GT neo2 में कमियां reno 6pro में कमियां
●SD कार्ड नहीं लगा सकते हैं।
●3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है ।
● रियर में एक 2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया है ।
● USB वर्शन 2.0 दिया गया है ।
● फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं ।
●SD कार्ड नहीं लगा सकते हैं।
●3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है ।
●स्टोरेज टाइप UFS 2.1 दिया गया है ।
● रियर में एक 2-2 मेगापिक्सेल का दो कैमरा दिया है ।
● फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं ।

दोनों मोबाइल्स में 3.5mm ऑडियो जैक और मैक्रो SD कार्ड का ऑप्शन नहीं दिया गया है। oppo reno 6pro 5G का स्टोरेज टाइप UFS 2.1 दिया गया है । दोनों मोबाइल्स के फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं ।

इन्हें भी पढ़ें:-( न्यू मोबाइल्स )

Realme gt neo 2 और oppo reno 6Pro 5G का कंपेरिजन

Gt neo 2फ़ीचर्सreno 6pro
6.62 इंच,
120hz, AMOLED,
85.7% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो,
398ppi,
1080×2400,Gorilla glass 5
ब्राइटनेस 1300 निट्स
डिस्प्ले6.55 इंच,
90hz,
AMOLED,
85.6% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो,
402ppi
1080×2400, Gorilla glass 5
ब्राइटनेस 800 निट्स
अंडर डिस्प्ले
फिंगरप्रिंटअंडर डिसप्ले
199.8 ग्राम वजन
दो सिम,
कोई SD कार्ड नहीं है,
3.5mm ऑडियो जैक नहीं,
usb वर्शन 2.0 टाइप C
बिल्ड क्वालिटी177 ग्राम वजन
दो सिम,
बैक साइड गिलास,
कोई SD कार्ड नहीं है,
3.5mm ऑडियो जैक नहीं,
usb वर्शन 3.1 टाइप C
रियर कैमरा
64 MP, f/1.8 (वाइड)
8MP, f/2.3,(अल्ट्रा वाइड)
2MP, f/2.4 (मैक्रो)
फ्रंट :-
16MP, f/2.5 (वाइड)
कैमरारियर कैमरा
64 MP, f/1.7 (वाइड)
8MP,
f/2.2,(अल्ट्रावाइड)
2MP, f/2.4(मैक्रो),
2MP, f/2.4 (डेप्थ)
फ्रंट :-
32MP, f/2.4 (वाइड)
बैक कैमरा से
[email protected]/60fps,
[email protected]/60fps -EIS
फ्रंट कैमरा से
[email protected] -EIS
वीडियोबैक कैमरा से
[email protected],
[email protected]/60fps -EIS
फ्रंट कैमरा से
[email protected]
Qualcomm snapdragon 870 (7nm)परफॉर्मेंसMediatek dimensity 1200 5G(6nm)
एंड्राइड 11,
Realme UI 2.0
ओपरेटिंग सिस्टमएंड्राइड 11,
ColorOS 11.3
UFS 3.1स्टोरेज टाइपUFS 2.1
LPDDR5 रैम टाइप LPDDR5
5000 mah,
65 वाटस
बैटरी4500mah, 
65 वाटस फ़ास्ट चार्जर
8GB/128GB,
12GB/256GB
वैरिएंट8GB/128GB,
12GB/256GB
₹31,999
₹35,999
प्राइसRs. 29,990
Rs. 39,990

इन्हें भी पढ़ें:-(कम्पेरिजन )

डिस्प्ले

Realme gt neo2 5g का डिस्प्ले साइज 6.62 इंच का दिया गया है । वहीं reno 6 pro का डिस्प्ले साइज 6.55 इंच का दिया गया है । neo 2 का डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120hz का मिलता है । वहीं reno 6 pro का डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 90hz का दिया गया है ।

Neo 2 का डिस्प्ले कर्व डिस्प्ले नहीं है लेकिन reno 6 pro का 12gb रैम वैरिएंट में कर्व डिस्प्ले दिया गया है । neo 2 का अधिकतम डिस्प्ले ब्राइटनेस 1300 निट्स है । और reno 6 pro का अधिकतम डिस्प्ले ब्राइटनेस 800 निट्स का है । neo 2 के डिस्प्ले का पिक्सेल डेनसिटी 398ppi है वहीं reno 6 pro के डिस्प्ले का पिक्सेल डेनसिटी 402ppi है ।

realme neo2 और oppo reno 6pro दोनों मोबाइल्स में डिस्प्ले पैनल एमोलेड, डिस्प्ले प्रोटेक्शन कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 और फिंगरप्रिंट स्कैनर डिस्प्ले पर दिया गया है ।

neo2 और reno 6 pro दोनों मोबाइल्स का डिस्प्ले लगभग में एक समान ही आता है । पिक्सेल डेनसिटी, ब्राइटनेस, डिस्प्ले रेफ्रिश रेट ,डिस्प्ले साइज में थोड़ा बहुत अंतर है ।

बिल्ड क्वालिटी

realme neo2 और oppo reno 6pro दोनों मोबाइल्स की बिल्ड क्वालिटी की बात करे तो थोड़ा बहुत अंतर जरूर है। सबसे पहले डिजाइन के अनुसार कहूं की कौन सा मोबाइल मुझे अच्छा लगा तो वह है reno 6 pro लेकिन डिजाइन से सब कुछ नहीं होता है। किसी भी मोबाइल्स के लिए बिल्ड क्वालिटी बहुत मायने रखती है।

oppo reno 6pro के बैक गिलास बिल्ड के साथ आता है इसलिए ये थोड़ा प्रीमियम फील देगा। reno 6pro की वजन की बात करें तो 177 ग्राम है वहीं neo 2 की वजन की बात करें तो 199 ग्राम का है ।

Oppo reno 6 pro में usb टाइप C और usb वर्शन 3.1 दिया गया है वहीं neo 2 में usb टाइप C तो दिया गया है लेकिन usb वर्शन 2.0 दिया गया है ।

बिल्ड क्वालिटी में दोनों मोबाइल्स की बाकी सभी चीज एक समान है ।

इन्हें भी पढ़ें:-( बेस्ट मोबाइल)

कैमरा

Neo 2 के रियर में भी तीन कैमरा दिया गया है । जिसमें से एक कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है । वहीं reno 6 pro के रियर में चार कैमरा दिया गया है जिसमें दो कैमरा 2-2 मेगापिक्सेल का है ।

oppo reno 6 pro के फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है वहीं neo2 के फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है ।

reno 6 में एक 2 मेगापिक्सेल का रियर में डेप्थ कैमरा मिल जता है neo2 में डेप्थ कैमरा नहीं दिया गया है ।

वीडियो रेकॉर्डिंग की बात करें तो दोनों मोबाइल्स में एक ही तरह का स्पेसिफिकेशन्स दिया गया है । दोनों मोबाइल्स में से किसी के कैमरा में OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लिजेसन) का ऑप्शन नहीं दिया गया है । दोनों मोबाइल्स के कैमरा में EIS (इलेट्रिकल इमेज स्टेब्लिजेसन) का ऑप्शन दिया गया है । reno 6 pro के रियर कैमरा में शायद EIS का सपोर्ट भी नहीं मिलता है ।

दोनों मोबाइल्स के रियर कैमरा से 4k वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं लेकिन फ्रंट कैमरा से 4k वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं। फ्रंट कैमरा से सिर्फ [email protected] fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं ।

दोनों मोबाइल्स के कैमरा में तरह तरह के इमेज फ़िल्टर मिल जायेंगे और अलग अलग तरह के मोड भी मिल जायेंगे ।

वैसे आपको बता दें कि oppo कैमरा फ़ोन के लिए ही जाना जाता है। अगर आपकी जरूरत सिर्फ कैमरा है और आपको इन दोनों मोबाइल्स में से ही एक मोबाइल लेना है तो oppo reno 6 pro ही आपके लिए बेस्ट चॉइस होगा ।

परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस की बात करें realme gt neo 2 में qualcomm snapdragon 870 चिपसेट लगा हुआ है जो 7 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ चिपसेट है । वहीं oppo reno 6 pro में mediatek dimensity 1200 चिपसेट लगा हुआ है जो 6 नैनो मीटर टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।

दोनों चिपसेट में कौन अच्छा है और कौन थोड़ा कम अच्छा है इसके लिए आप दोनों प्रोसेसर के बारे में अच्छे से जान लीजिए । मैंने दोनों प्रोसेसर के बारे में डिटेल से आसान भाषा में लिखा है। आप मेरे मोबाइल प्रोसेसर वाले कैटेगरी में जा कर पढ़ सकते हैं ।

Neo 2 की स्टोरेज टाइप की बात करें तो UFS 3.1 दिया गया है वहीं realme neo 2 की स्टोरज टाइप की बात करें तो UFS 2.1 दिया गया है ।

वहीं रैम टाइप की बात करें तो इसके बारे में मुझे पता नहीं है शायद दोंनो मोबाइल्स में LPDDR4X दिया गया है ।

दोनों मोबाइल्स एंड्राइड 11 पर रन करत है । customOS में अंतर है । neo 2 में realme UI 2.2 दिया गया है वहीं reno 6 pro में ColourOS 11.3 दिया गया है ।

वैसे आपके जनकरी के लिए बात दूँ realme oppo का ही sub ब्रांड है । पहले realme के मोबाइल में भी Colour OS की दिया जाता है अब Realme ने खुद अपना UI बना लिया ।

इन्हें भी पढ़ें:-( मोबाइल प्रोसेसर )

बैटरी

Realme GT Neo 2 में 5000mAh की बैटरी दी गई है और 65 वाट्स के फ़ास्ट चार्जर दिया गया है । वहीं Oppo में 4500mAh की बैटरी दी गई है और 65 वाट्स का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है ।

प्राइस

Realme GT Neo 2 और oppo reno 6 pro दोनों मोबाइल्स का दो वैरिएंट मार्केट में उपलब्ध है ।

Realme GT neo 2 का प्राइस

  • 8GB/128GB-₹31,999
  • 12GB/256GB-₹35,999

Oppo reno 6 pro का प्राइस

  • 8GB/128GB-₹29,990
  • 12GB/256GB-₹39,990

Realme GT Neo 2 5G

इन्हें भी पढ़ें:-( टेक न्यूज़ )

[rojirotitech से सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते हैं और अपना अनुभव शेयर कर सकते हैं।  हमारे साथ टेलीग्राम, इंस्टाग्राम , फेसबुक और ट्विटर पर जुड़िए और अपना अनुभव शेयर कीजिये।  सवाल पूछिए। ]


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top