अगर आप 12000 से 13000 के बीच में कोई अच्छा गेमिंग मोबाइल खोज रहें हैं तो realme narzo 30 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है । क्योंकि इस मोबाइल का डिस्प्ले ,बैटरी ,और प्रोसेसर तीनों फ़ीचर्स गेमिंग को ध्यान में रखा कर दिया गया है । वैसे वीडियो और फोटोग्राफी भी अच्छी ही मिल जाती है । ओवरऑल इस मोबाइल को क्या कंप्लीट गेमिंग और कैमरा मोबाइल कहा जा सकता है या नहीं इसके लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए ।
Realme Narzo 30 Ka Specifications
realme narzo 30 की सबसे पहले प्राइस की बात करें तो 4GB रैम 64GB स्टोरेज वाले कि कीमत फ्लिपकार्ट पर 12,999 रुपैया है । और 6GB रैम 128GB स्टोरेज वाले कि कीमत 14,499 रुपैया है । क्या इस प्राइस पर यह मोबाइल सही है ? चलिए देखते हैं डिटेल में ।
Realme Narzo 30 ka display

इस मोबाइल 6.5 इंच का 2400×1080 पिक्सेल रेसोल्यूशन वाला LCD डिस्प्ले दिया गया है । डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 90Hz का दिया गया है । स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो काफी अच्छा 90.5℅ का दिया गया है । पिक्सेल डेनसिटी की बात करें तो 405ppi दिया गया है । इस डिस्प्ले को गेमिंग डिस्प्ले कहा जा सकता है ।
Realme Narzo 30 ka procesor और OS
ओपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 11 दिया ही गया है और कस्टम realme UI v2.0 दिया गया है । प्रोसेसर की बात करें तो मीडियाटेक का दिया गया है । मीडियाटेक हेलिओ G95 दिया गया है । यह प्रोसेसर 8 कोर्स के साथ आता है । जिसमें प्राइमरी कोर की अधिकतम क्लोक स्पीड 2.05GHz है । GPU की बात करें तो ARM Mali G76 MC4 दिया गया है ।
यह मोबाइल 5G मोबाइल नहीं है । 4G,3G,2G नेटवर्क सुपोर्ट करता है । दो सिम का स्लॉट दिया गया है और एक मैक्रो SD कार्ड का भी स्लॉट भी दिया गया है । ब्लूटूथ वर्शन 5.0 दिया गया है । NFC सुपोर्ट नहीं दिया गया है । 3.5mm ऑडियो जैक मिल जाता है । इस मोबाइल का वजन 192 ग्राम का है । फिंगरप्रिंट की बात करें तो Realme Narzo 30 में साइड पावर बॉटम पर दिया गया है । फिंगरप्रिंट स्पीड 460ms है यह फ्लिपकार्ट का डेटा है । Realme Narzo 30 में 50000mAh की बैटरी और 30 वाटस का फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है ।
Realme Narzo 30 ka camera
Realme Narzo 30 की कैमरा की बात करें तो रियर में तीन कैमरा दिया गया है । 48 मेगापिक्सेल का मैन कैमरा f/1.8 अपर्चर वाला samsung के सेंसर के साथ दिया गया है । दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला मोनो कैमरा दिया गया है । और 2 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो कैमरा दिया गया है ।
फ्रंट कैमरा की बात करें तो 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है ।
ealme Narzo 30 Ka Display

Realme narzo 30 के रियर कैमरा से 4K वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं । 1080p वीडियो 30 और 60fps पर रिकॉर्ड कर सकते है। स्लो मोशन वीडियो रियर कैमरा से [email protected] और [email protected] पर रिकॉर्ड किया जा सकता है । फ्रंट कैमरा से भी स्लो मोशन वीडियो 720p और 1080p @30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है ।
Realme Narzo 30 ka Pros:
- 30 वाटस का फ़ास्ट चार्जर और 5000mAh की बैटरी
- 9hz रेफ्रिश रेट इस रेंज में बेस्ट मोबाइल
- गेमिंग परफॉर्मेंस बहुत अच्छा है ।
- इस मोबाइल में पॉवरफुल चिपसेट मीडियाटेक हेलिओ G95 दिया गया है ।
Realme Narzo 30 ka cons:
- थोड़ा वजनदार फ़ोन है ।
- अल्ट्रा वाइड एंगल नहीं दिया गया है ।
- हीटिंग प्रॉब्लम
- बैटरी ज्यादा खपत करता है ।
- ASUS ROG Phone 7 Specs Leaked Ahead of Launch: Massive Display, Snapdragon 8 Gen 2
- Vivo X Fold 2 Confirmed: Latest Specs and Launch Timeline Revealed
- Tecno Launches Its Latest 5G Smartphone, the Tecno Spark 10 5G, in India with Impressive Features
- Realme GT Neo5 SE: 144Hz , LPDDR 5x launch on April 3
- Realme teases upcoming Narzo N55 smartphone with exclusive details revealed