Realme Narzo 50 5G Review

Realme Narzo 50 5G मोबाइल Narzo सीरीज में पहला 5G मोबाइल है। इस सीरीज में दो 5G मोबाइल लांच किया गया है । Realme Narzo 50 5G और Realme Narzo 50 Pro 5G.

Realme Narzo 50 5G back and front design

Realme Narzo 50 5G Price

Realme Narzo 50 5G मोबाइल में तीन वैरिएंट लांच किया गया है । दो 4GB रैम वैरिएंट और एक 6GB रैम वैरिएंट. इस मोबाइल का प्राइस आप नीचे ई कॉमर्स साइट अमेज़न पर देख सकते हैं ।

Realme Narzo 50 5GPrice
4GB/64GBAmazon
4GB/128GBAmazon
6GB/128GBAmazon

Realme Narzo 50 5G Specifications

Realme Narzo 50 5G मोबाइल का स्पेसिफिकेशन्स के साथ मैंने अलालयसिस किया है । आप डिटेल में पढ़ सकते हैं । एक शब्द में कहूँ तो यह मोबाइल ….है। आगे निष्कर्ष में मैंने बताया है।

Display

Realme Narzo 50 5G मोबाइल में 6.5 इंच का 90hz रेफ्रिश रेट वाला IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1080×2400 पिक्सेल दिया गया है । अधिकतम ब्राइटनेस 600 निट्स दिया गया है।पिक्सेल डेनसिटी 405ppi दिया गया है। स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.5 ℅ दिया गया है ।

Build Quality & Design

Realme Narzo 50 5G मोबाइल में 8.1 mm थिकनेस और इस मोबाइल का वजन 190 ग्राम के आसपास है। फ्रंट में गिलास दिया गया है । बैक और फ्रेम प्लास्टिक का बना हुआ है । हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है । या तो दो सिम लगा सकते हैं या फिर एक सिम और एक SD कार्ड लगा सकते हैं ।

Realme Narzo 50 5G back side design

Realme Narzo 50 5G मोबाइल का डिज़ाइन में कुछ भी एक्स्ट्रा खर्च नहीं किया गया है। नार्मल जैसा Norzo सीरीज में पहले मोबाइल लांच हुए हैं वैसा ही देखने में लगेगा।

यह मोबाइल दो colour वैरिएंट के साथ आता है । ब्लू और ब्लैक ।

Performence

Realme Narzo 50 5G की परफॉर्मेंस की बात करें तो चिपसेट मीडियाटेक डीमेंसिटी 810 दिया गया है । यह चिपसेट 6 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है। चिपसेट परफेक्ट है लेकिन यह चिपसेट थोड़ा पुराना हो चुका है।

Realme Narzo 50 5G की ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्राइड 12 और कस्टम UI Realme UI 3.0 पर रन करता है।

इस मोबाइल में स्टोरेज टाइप UFS 2.1 दिया गया है । और रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है।

Camera

Realme Narzo 50 5G मोबाइल के रियर में दो कैमरा सेटअप किया है। पहला कैमरा 48 मेगापिक्सेल का f/1.8 अपर्चर के साथ वाइड एंगल कैमरा । दूसरा 2 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला डेप्थ कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का f/2.0 अपर्चर वाला कैमरा दिया गया है।

Realme Narzo 50 5G back camera design

Realme Narzo 50 5G मोबाइल के रियर में अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा नहीं दिया गया है। इस कैमरा में कौन सा सेंसर यूज किया गया है । यह भी नहीं बताया गया है।

Video

Realme Narzo 50 5G मोबाइल के रियर कैमरा से सिर्फ [email protected] पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं । और फ्रंट कैमरा से भी 1080 पिक्सेल 30 fps पर ही वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं ।

मतलब Realme Narzo 50 5G मोबाइल से 4k वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं । साथ में FHD वीडियो भी 30fps पर ही वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वीडियो ग्राफीय के किये ये मोबाइल बिल्कुल भी अच्छा नहीं है ।

मोबाइल रिव्यु :-

Connectivity

Realme Narzo 50 5G मोबाइल की कनेक्टिविटी की बात करें तो SD कार्ड का ऑप्शन तो दिया गया है लेकिन दो सिम या एक सिम या एक SD कार्ड लगा सकते हैं । 3.5mm ऑडियो जैक का ऑप्शन दिया गया है । ब्लूएटूथ वर्शन 5.3 दिया गया है। wifi ड्यूल बैंड के साथ आता है। NFC का सपॉर्ट नहीं दिया गया है। USB TYPE-C दिया गया है । और USB वर्शन 2.0 दिया गया है। फिंगरप्रिंट स्कैनर साइड में पावर बॉटम पर दिया गया है।

Battery

Realme Narzo 50 5G मोबाइल में 5000mAh का बैटरी और 33 W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।

Realme Narzo 50 5G Pros & Cons

हरेक मोबाइल में कुछ खराबी रहती ही है । लेकिन कुछ ऐसा मोबाइल होता है जो प्राइस पर लांच किया गया है उस प्राइस के लिए वह मोबाइल होता ही नहीं है । वैसे ही हाल Realme Narzo 50 5G का है । यह मोबाइल 15000 के रेंज के है ही नहीं ।

Cons (खराबी)

  • बहुत ज्यादा प्राइस
  • पुराना चिपसेट
  • 4K वीडियो नहीं रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  • अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा नहीं है।
  • सिर्फ 30fps पर ही वीडियो रिकॉर्ड का सकते हैं।
  • हाइब्रिड सिम स्लॉट
  • डिजाइन पुराना है।
  • बैक और फ्रेम प्लास्टिक का है।
  • IPS LCD डिस्प्ले
  • साइड में फिंगरप्रिंट
  • फ्रंट में 8MP का कैमरा
  • UFS2.1 स्टोरेज टाइप कम से कम UFS 2.2 रहना चाहिए।
  • डिस्प्ले प्रोटेक्शन नहीं है।
  • नोटिफिकेशन लाइट नहीं है।
  • IR ब्लास्टर नहीं है।
  • अधिकतम ब्राइटनेस 600 निट्स दिया गया है।

Pros (अच्छाई)

  • 90hz रेफ्रिश रेट डिस्प्ले
  • 5000mAh की बैटरी
  • 33 वाट्स का फ़ास्ट चार्जर
  • 3.5mm ऑडियो जैक
  • UFS 2.1 स्टोरेज टाइप

Realme Narzo 50 5G Conclusion

सीधी बात कहूँ तो मुझे Realme Narzo 50 5G मोबाइल इस प्राइस पॉइंट पर बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा । अगर यह मोबाइल 10000 से 12000 के बीच लांच होता तो बहुत अच्छा होता ।

Realme Narzo 50 5G मोबाइल में बहुत सारी कमियां देंखने को मिली जो इस प्राइस पॉइंट पर नहीं रहना चाहिए ।

जैसे डिस्प्ले में कोई प्रोटेक्शन नहीं दिया गया है । IPS LCD पैनल दिया गया है । अधिकतम ब्राइटनेस सिर्फ 600 निट्स दिया गया है । मोबाइल का वजन 190 ग्राम है जो थोड़ा हैवी है लेकिन ठीक कहा जा सकता है।

Realme Narzo 50 5G मोबाइल का डिज़ाइन बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। डिज़ाइन में कुछ नयापन नहीं है।

Narzo 50 5G मोबाइल के कैमरा मुझे बिल्कुल भी अच्छा नही लगा । रियर में सिर्फ दो कैमरा एक 48 मेगापिक्सेल का और दूसरा सिर्फ 2 मेगापिक्सेल का दिया गया है। 4k वीडियो भी रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है। IR ब्लास्टर नहीं दिया गया है।

मतलब इस मोबाइल का प्राइस बहुत ज्यादा है क्योंकि चिपसेट भी पुराना यूज किया गया है । इस चिपसेट के साथ 12000 के रेंज में इस मोबाइल को लांच करना चाहिए ।

लेटेस्ट न्यूज :-


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

2 thoughts on “Realme Narzo 50 5G Review : अच्छा है या नहीं !”

  1. I think the photography sessions are going to be amazing with this mediatek powered smartphone. What do you think about gaming?

  2. The battery backup, camera setup having a 48-mp lens, and 33Watt charger are good. And, I really like the addition of the Mediatek chipset. This smartphone will be powerful.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top