Realme Pad X Review (रिव्यु), ये टबलेट आपके लिए नहीं है।

Realme Pad X Review, Price, Specifications, Pros & Cons

rojirotitech Review (2/5)

Display

Build Quality

Performance

Camera

Battery

Connectivity

Price

Cons (खराबी)

  • 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है।
  • बिल्ड क्वालिटी अच्छी नहीं है।
  • डिस्प्ले प्रोटेक्शन नहीं दिया गया है।
  • फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है।
  • डिस्प्ले IPS LCD दिया गया है।
  • सिर्फ 60hz रेफ्रिश रेट डिस्प्ले दिया गया है।
  • इंफ्रारेड पोर्ट नहीं दिया गया है।
  • गयरोस्कोप सेंसर नहीं दिया गया है।
  • सिर्फ दो सेंसर ही दिया गया है।
  • wifi वर्शन लेटेस्ट नहीं नहीं है।
  • USB वर्शन 2.0 दिया गया है।
  • प्राइस बहुत ज्यादा है।
  • अच्छी गेमिंग एक्सपीरियंस नहीं मिलेगा।

Pros (अच्छाई)

  • 8340mAh की बैटरी और 33W के का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।
  • प्रोसेसर अच्छा है।

Realme Pad X

Buy on Flipkart

Realme ने इंडिया फिर एक नया टेबलेट Realme Pad X को लांच किया है। इस टेबलेट का प्राइस रेंज 19,999 से 27,999 के बीच रखा गया है।

Realme Pad X टेबलेट की खास बात इसकी प्रोसेसर है। इस टेबलेट में 5G प्रोसेसर दिया गया है। साथ में रैम टाइप और स्टोरेज टाइप भी अच्छा ही दिया गया है। इसके अलावा बहुत सारे फ़ीचर्स इस टेबलेट से नदारत लगी मुझे।

इसलिए मैंने डिटेल में Realme Pad X टेबलेट का एनलीसिस किया है। इस एनलीसिस से आप समझ पाएंगे कि यह टेबलेट आपके लिए अच्छा है या नहीं है।

जैसे Realme Pad X में अच्छे परफॉर्मेन्स मिल जाते हैं इसलिए आप सोचेंगे कि यह गेमिंग के लिए अच्छा टेबलेट होगा इस भूलभुलैया में पड़ने से अच्छा है इस टबलेट के बारे में सबसे पहले अच्छी तरह से जान लीजिए उसके बाद कोई डिसीजन लीजिये।

गेमिंग के लिए 3.5mm ऑडियो जैक चाहिए लेकिन realme pad X में नहीं है। गयरोस्कोप सेंसर देना चाहिए लेकिन नहीं है। डिस्प्ले रेफ्रिश रेत 120hz रहना चाहिए लेकिन नहीं दिया गया है। और भी फ़ीचर्स नहीं दिया गया है।

Realme Pad X का wifi वेरिएंट भी मिलता है और सिम वैरिएंट भी सिम वैरिएंट में आप 5G सिम लगा सकते हैं । लेकिन इस टबलेट में कितना 5G बैंड सपॉर्ट दिया गया है इसके बारे में कोई जानकारी साझा नहीं कि गई है।

Display

Realme Pad X की डिस्प्ले के बारे में बात करें तो 10.95 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले रेसोल्यूशन की बात करें तो 2000×1200 पिक्सेल दिया गया है। पिक्सेल डेनसिटी 213ppi दिया गया है। डिस्प्ले रेफ्रिश 60Hz का दिया गया है। डिस्प्ले का ब्राइटनेस 450 निट्स के आसपास है।

Realme Pad X front design
  • Realme Pad X टैबलेट का डिस्प्ले मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा।
  • डिस्प्ले प्रोटेक्शन नहीं दिया गया है। डिस्प्ले AMOLED रहता तो अच्छा होता । डिस्प्ले रेफ्रिश रेट नार्मल दिया गया है।
  • पिक्सेल डेनसिटी 213ppi ही दिया गया है। डिस्प्ले ब्राइटनेस बहुत कम है सिर्फ घर के अंदर आप अच्छी एक्सपीरिएंस के साथ यूज कर सकते हैं। धूप में डिस्प्ले अच्छी तरह से दिखाई भी नहीं पड़ेगा ।

Build Quality & Design

Realme Pad X टेबलेट का लुक प्रीमियम बनाने की कोशिश की गई है। टबलेट स्मार्ट कीबोर्ड को सपॉर्ट करता है साथ में पेन भी सपॉर्ट करता है।

पेन का प्राइस 5,500 रुपैया है वही स्मार्ट कीबोर्ड का प्राइस भी इसी के आसपास है । ये दोनों चीज टबलेट के साथ नहीं मिलते हैं । इसके लिए आपको अलग से रुपैया खर्च करके खरीदना पड़ेगा ।

बैक साइड कवर लगाना पड़ेगा । और फ्रंट में भी गिलास प्रोटेक्शन के लिए प्रोटेक्टर गिलास लगाना होगा । क्योंकि इस टबलेट में कोई डिस्प्ले प्रोटेक्टर नहींदिया गया है। फ्रेम और बैक साइड प्लास्टिक का बना है। जबकि एल्युमिनियम का दिया जाना चाहिए।

पीछे एक कैमरा सेटअप किया गया है। फ्रंट में एक मोटी बेजल देंखने को मिल जाएगी। पावर बॉटम ,वॉल्यूम अप और डाउन का भी बॉटम दिया गया है। साथ में एक USB टाइप C पोर्ट और स्पीकर ग्रील दिया गया है। इस टेबलेट का वजन 499 ग्राम है। थिकनेस 7.1mm है । SD कार्ड अलग से लगाने का ऑप्शन दिया गया है। 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है।

  • Realme Pad X का बिल्ड क्वालिटी में कंजूसी कर दी गई है ।
  • फ्रंट में कोई प्रोटेक्शन नहीं दिया गया है।
  • बैक साइड और फ्रेम प्लास्टिक का ही बना हुआ है।
  • सबसे निराश करने वाली बात यह है कि 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है। टेबलेट का वजन थोड़ा ज्यादा है।
  • वजन भी बहुत ज्यादा ही है मतलब 1/2kg का है यह टबलेट ।

इन्हें भी पढ़ें :- OnePlus Nord CE 2 Lite 5G ख़रीदे या नहीं

Performance

Realme Pad X में परफॉर्मेन्स के लिए चिपसेट Qualcomm Snapdragon 695 दिया गया है। यह चिपसेट 6 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ 5G चिपसेट है।

wifi वैरिएंट और SIM वैरिएंट दोनों मिल जाएगा। GPU Adreno 619 दिया गया है। रैम टाइप LPDDR4X और स्टोरेज टाइप UFS2.2 दिया गया है।

टेबलेट को दो रैम वैरिएंट 4GB और 6GB में लांच किया गया है और दो स्टोरेज वैरिएंट 64GB,128GB दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्राइड 12 और कस्टम UI RealmeUI 3.0 दिया गया है।

  • Realme Pad X में प्रोसेसर अच्छा दिया गया है। यह 5G प्रोसेसर है।
  • रैम टाइप LPDDR4X और स्टोरेज टाइप UFS2.2 दिया गया है जो परफॉर्मेन्स को बूस्ट करने में सहायक होगी।
  • लेकिन डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 60Hz डिस्प्ले स्करोलिंग अनुभव को खराब कर सकता है। कम से कम 90Hz होना ही चाहिए था।

Camera

Realme Pad X के रियर में एक कैमरा दिया गया है। जो 13 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का f/2.0 अपर्चर वाला कैमरा दिया गया है । बैक में फ़्लैश लाइट नहीं दिया गया है।

  • Realme Pad X का कैमरा में बहुत ज्यादा कटौती है। वीडियो स्टेबलाइजर का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
  • बैक में सिर्फ एक ही कैमरा दिया गया है। दो कैमरा दिया जाना चाहिए कम से कम 16 मेगापिक्सेल का होना चाहिए था। फ्रंट कैमरा सिर्फ 8 मेगापिक्सेल का ही दिया गया है। जो थोड़ा डिस्पोइन्ट कर सकता है।

Video

Realme Pad X के रियर कैमरा से और फ्रंट कैमरा से 1080 वीडियो 30 पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। कैमरा में कोई OIS का सपोर्ट नहीं दिया गया है। कैमरा में EIS का भी सपॉर्ट नहीं दिया गया है।

  • Realme Pad X से अच्छे वीडियो रिकॉर्डिंग की अपेक्षा नहीं कर सकते हैं। वैसे भी कोई भी टैबलेट वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए नहीं होते हैं।
  • Realme ने सिर्फ कैमरा के मेगापिक्सेल को बढ़ा दिया है। वीडियो क्वालिटी में कुछ भी फर्क नहीं पड़ने वाला है। कैमरा के लिए 1 रेटिंग देना भी बेबकूफी ही होगी। अगर आप ज्यादा रुपैया ले रहे हैं तो फ़ीचर्स को बैलेंस कर के देना चाहिए ।

Battery

Realme Pad X टेबलेट में 8340mAh की बैटरी और 33W का वायर फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।

  • Realme Pad X मोबाइल का बैटरी बहुत अच्छी दी गई है। इसी बैटरी की वजह से इस टबलेट का वजन 500 ग्राम का है। चार्जर 33W का दिया गया है लेकिन चार्ज करने में समय तो लगेगा ही। अगर सिम वैरिएंट यूज करेंगे तो बैटरी ज्यादा खर्च हो सकती है। लेकिन तब भी एक दिन आराम से बैटरी बेकउप देगा ।

Connectivity

Realme Pad X टेबलेट में wifi वर्शन 802.11 b/g/n/ac और ब्लूएटूथ वर्शन 5.1 दिया गया है। NFC नहीं दिया गया है। रेडियो नहीं दिया गया है। GPS भी शायद नहीं दिया गया है। USB Type-C (2.0) दिया गया है। इंफ्रारेड पोर्ट नहीं दिया गया है। 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है। नोटिफिकेशन लाइट भी नहीं दिया गया है। चार स्टीरियो स्पीकर दिया गया है।

  • कनेक्टिविटी के मामले में Realme Pad X बहुत पुअर है।
  • अगर wifi वर्शन वाला यह टबलेट खरीदते हैं तो आपका इंटरनेट wifi से ही चलेगा । तो wifi का वर्शन 6 या 6e दिया जाता तो अच्छा रहता क्यों ये लेटेस्ट wifi है। लेकिन इस टबलेट में तो wifi 6 से नीचे का दिया गया है।
  • ब्लूएटूथ वर्शन में भी कंजूसी कर दी गई है। कम से कम ब्लूएटूथ 5.2 दिया जाना चाहिए ।

Sensors

सेंसर की बात करें तो Realme Pad X में एक्सीलरोमीटर और कलर स्पेक्ट्रम सेंसर दिया गया है।

  • Realme Pad X में सेंसर की बहुत कमी है । गयरोस्कोप गेमिंग के लिए होता है। इस टेबलेट में नहीं दिया गया है।
  • फिंगरप्रिंट सेंसर भी नहीं दिया गया है।
  • गयरोस्कोप सेंसर गेमिंग के लिए जरूरी होता है।यह सेंसर नहीं दिया गया है । इसलिए यह टबलेट गेमिंग के लिए भी अधूरी ही है।
  • जहाँ तक मैंने रिसर्च करने की कोशिश की है इस टबलेट में कोई GPS सेंसर नहीं दिया गया है। कंपास भी नहीं दिया गया है।

Realme Pad X price in india

Realme Pad X टैबलेट का तीन कलर वैरिएंट के साथ इंडिया में लांच किया है। ग्लोइंग ग्रे, ग्लेशियर ब्लू और ग्रीन ।

  • 4GB/64GB – Rs 19,999 (wifi)
  • 4GB/64GB – Rs 19,999 (wifi+5G)
  • 6GB/128GB- Rs 27,999 (wifi+5G)

इस टेबलेट को फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं और realme के ऑफिसियल वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।

Similar Tablets :-

FAQ :-

  1. क्या Realme Pad X में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है ?

    नहीं Realme Pad X में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। यहाँ तक कि सिर्फ दो सेंसर दिया गया है । गयरोस्कोप सेंसर दिया ही नहीं है।

  2. क्या Realme Pad X खरीदना अच्छा रहेगा ?

    सबसे पहले Realme Pad X का रिव्यु पढ़ लीजिए उसके बाद आप डिसीजन ले पाएंगे कि Realme Pad X खरीदना अच्छा होगा या नहीं । सिर्फ प्रोसेसर देने से कोई भी डिवाइस अच्छा नहीं हो जाता है।

  3. Realme Pad X का डिस्प्ले रेफ्रिश कितना दिया गया है ?

    Realme Pad का डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 60hz का दिया गया है।

  4. क्या Realme Pad X से कॉल कर सकते हैं ?

    Realme Pad X का wifi वर्शन और सिम वैरिएंट दोनों आता है। आप सिम वैरिएंट से कॉल कर सकते हैं।

  5. क्या realme pad x 5G टबलेट है ?

    हाँ, Realme Pad X एक 5g टबलेट है। इस टबलेट में qualcomm का 5G चिपसेट snapdragon 695 दिया गया है।

  6. क्या Realme Pad X वाटर प्रूफ है ?

    नहीं Realme Pad X में कोई IP रेटिंग नहीं दिया गया है।


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top