Realme V30 मोबाइल सबसे कम प्राइस वाला 5G मोबाइल हो सकता है। इस मोबाइल का कुछ स्पेसिफ़िकेशन्स सामने आ गया है। चलिये जानते हैं Realme V30 के स्पेसिफ़िकेशन्स के बारे में। चीन की सर्टिफिकेशन साइट TENNA पर दो मोडल नंबर RMX3618 और RMX3619 देखा गया है।
माना जा रहा है यह मोबाइल Realme V30 होगा। इस लिस्टिंग से यह पता चलता है कि यह मोबाइल चीन में बहुत जल्द लांच होगा। इस लिस्टिंग की वजह से कुछ स्पेसिफ़िकेशन्स भी सामने आया है। तो जान लेते हैं ,Realme V30 मोबाइल का स्पेसिफ़िकेशन्स।

Realme V30 Specifications
Realme V30 के TINNA लिस्टिंग में इस मोबाइल की माप को भी दर्शाया गया है। 164.4× 75.1×8.1 mm इस मोबाइल की लंबाई ,चौड़ाई और मोटाई है। मोबाइल का वजन 186 ग्राम के आसपास दिखाया गया है। डिस्प्ले की बात करें तो इस मोबाइल में 6.51 इंच का 720×1600 रेसोल्यूशन वाला HD+ डिस्प्ले होगा।
इस लिस्टिंग में इमेज भी अपलोड होता है। Realme V30 का बैक पैनल POCO मोबाइल के बैक साइड से मैच करता है। बैक में दो बड़ी-बड़ी डिजाइन वाली कैमरा लेंस को भी दिखाया गया है।
Realme V30 में परफॉर्मेंस के लिए कौन-सा प्रोसेसर दिया गया है इसके बारे में जानकारी नहीं है लेकिन लिस्टिंग में सिर्फ क्लॉक स्पीड का ही जिक्र है।
2.2GHz octa-core चिपसेट होने की बात है। इस तरह ही चिपसेट मिड रेंज के मोबाइल्स में देखने को मिलते हैं। क्लॉक स्पीड से कहा जा सकता है मीडियाटेक का प्रोसेसर दिया जा सकता है।
यह मोबाइल चार रैम वैरिएंट 4GB,6GB और 8GB में आएगा। वहीं स्टोरेज की बात करें तो 64GB,128GB और 256GB वैरिएंट में मिल सकता है। मैक्रो SD कार्ड स्लॉट भी मिलेगा।
Realme V30 के आउट ऑफबॉक्स एंड्राइड 13 दिया जा सकता है। बैक साइड में 13 मेगापिक्सेल मुख्य कैमरा के साथ दो कैमरा दिया ज सकता है। और फ्रंट में 5 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया जा सकता है।
फिंगरप्रिंट स्कैनर साइड में पावर बॉटम पर दिया गया है। बैटरी की बात करें तो 5000mAh की बैटरी दिया गया है। इस मोबाइल को tinna पर लिस्ट किया गया है तो उम्मीद है कि बहुत जल्द ही चीन में लांच किया जायेगा।
Related Post:-
- OnePlus का सबसे सस्ता मोबाइल OnePlus Nord CE 3 का लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स आया सामने
- 8200mAh बैटरी वाला Nokia T21 टैबलेट इंडिया में हुआ लांच, जनिये स्पेसिफ़िकेशन्स और प्राइस
- iQoo Neo 7 5G इंडिया में लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स हुआ लीक
- Motorola Edge 40 Pro का स्पेसिफ़िकेशन्स लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं, जनिये आप भी
- लेटेस्ट Tech News
- OnePlus Nord 3 Specifications (rumoured), जनिये डिटेल में
- सबसे कम प्राइस वाला 5G मोबाइल Realme V30 का स्पेसिफ़िकेशन्स हुआ लीक्स