Realme Watch 3 Pro Review in India in hindi, Realme Watch 3 Pro specifications, Pros & Cons

Cons (खराबी)
- प्लास्टिक बिल्ड दिया गया है।
- स्टेप काउंटिंग ठीक नहीं है।
- वायरलेस चार्जिंग नहीं है।
- USB चार्जिंग नहीं है। मैग्नेटिक चार्जिंग दिया गया है।
Pros (अच्छाई)
- 1.78 इंच का amoled डिस्प्ले दिया गया है।
- GPS ट्रैटिंग दिया गया है।
- एक्यूरेसी थोड़ी अच्छी है।
- ब्लूएटूथ कॉलिंग अच्छा फ़ीचर्स है।
- अच्छी बैटरी लाइफ दिया गया है।
क्या आप स्मार्टवॉच खरीदना चाह रहें हैं। जो फिटनेस के प्रति जागरूक है उसके लिए ये स्मार्ट घड़ी जरुरी हो जाता है। कोई भी smartwatch ले रहें हैं तो सबसे पहले उसका accuracy पता रहना चाहिए मतलब smartwatch कितना सही डेटा डिस्प्ले करता है। 100 प्रतिशत सही डेटा अभी तक किसी भी कम्पनी के स्मार्टवॉच का नहीं है चाहे वह दवा भी करे।
अगर Apple के स्मार्टवॉच की बात करें तो माना जाता है सबसे ज्यादा एक्यूरेसी प्रदान करता है। लेकिन Apple के स्मार्टवॉच बहुत महगें होते हैं और apple के इकोसिस्टम में ही अच्छा काम करता है।
लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है की Apple स्मार्टवॉच के अलावा कोई दूसरा स्मार्टवॉच अच्छा है ही नहीं। Samsung का भी बहुत अच्छा है। लेकिन दूसरे कम्पनी जैसे realme ,redmi इत्यादि का भी बहुत अच्छे आते हैं।
अभी के समय में कम से कम 4000 से ऊपर प्राइस वाला स्मार्टवॉच लेना चाहिए। इस रेंज के स्मार्टवॉच की एक्यूरेसी अच्छी रहती है।
आज के इस पोस्ट में हम Realme का लेटेस्ट स्मार्टवॉच Realme Watch 3 Pro का फुल रिव्यु करने जा रहा हूँ। इस स्मार्टवॉच के बारे में सारी जानकारी देने वाला हूँ।
इन्हें भी पढ़ें :- iQoo 9T 5G मोबाइल रिव्यु, कमियों को देख कर ही खरीदे
Display
Realme Watch 3 Pro की डिस्प्ले की बात करें तो 1.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।

डिस्प्ले ब्राइटनेस 500 निट्स है। डिस्प्ले ब्राइटनेस और भी थोड़ा ज्यादा दिया जाना चाहिए । क्योंकि आउट-डोर में अच्छी ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले ही स्प्ष्ट दिखाई देता है। डिस्प्ले रेसोल्यूशन 364×448 पिक्सेल दिया गया है। और पिक्सेल डेनसिटी 325ppi दिया गया है। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 50 से 60 FPS तक है।
इन्हें भी पढ़ें :- Google Pixel 6A 5G मोबाइल का रिव्यु ,कैमरा तो कमाल का है।
Build Quality & Design
Realme Watch 3 Pro की बनावट प्लास्टिक और मेटल से किया गया है। यह वाच देंखने में प्रीमियम लगता है। फ्रंट में गिलास दिया गया है । गोरिल्ला गिलास का प्रोटेक्शन नहीं है। बैक साइड और फ्रेम प्लास्टिक का बना हुआ है।
इस स्मार्ट-वॉच में बॉटम भी दिया गया है। इस बॉटम से आप बहुत सारे फ़ीचर्स को कंट्रोल कर पाएंगे ।
इस स्मार्ट-वॉच की मोटाई 11.7mm के लगभग में है। वजन की बात करें तो 41 ग्राम के आसपास है। इस स्मार्टवॉच में स्पीकर भी दिया गया है जिससे कॉलिन भी किया जा सकता है।
इस स्मार्टवॉच से स्मार्टफ़ोन के बहुत सारे फ़ीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं। जैसे कैमरा-कंट्रोल, अलार्म क्लॉक भी दिया गया है।
यह स्मार्टवॉच IP68 water & dust (पानी और धूल) रेसिस्टेंस के साथ आता है। यह स्मार्टवॉच टचस्क्रीन के साथ आता है।

इन्हें भी पढ़ें :- Nothing Phone (1) रिव्यु ,कंपनी का पहला यूनिक डिजाइन वाला फ़ोन
Battery
Realme Watch 3 Pro स्मार्ट-वाच में 345mAh की बैटरी दी गई है। मैग्नेटिक चार्जिंग का ऑप्शन दिया गया है। चार्ज होने में 150 मिनट का समय लगता है ऐसा कंपनी का कहना है। USB के जरिये इस स्मार्टवॉच को चार्ज नहीं कर सकते हैं। मैग्नेटिक चार्जर वायरलेस चार्जर नहीं होता है।
Connectivity
Realme Watch 3 Pro स्मार्ट-वाच में ब्लूएटूथ वर्शन 5.3 दिया गया है। GPS भी दिया गया है। NFC ,रेडियो, USB नहीं दिया गया है। कनेक्टिविटी में कंजूसी दिखाई गई है। सिर्फ एक वायरलेस कनेक्टिविटी ब्लूएटूथ का ऑप्शन दिया गया है। और GPS दिया गया है। USB पोर्ट भी नहीं दिया गया है। इसका ब्लूएटूथ 10 m (मीटर) के रेंज तक काम कर सकता है।
Sensors
सेंसर की बात करें तो Realme Watch 3 Pro में एक्सीलरोमीटर, हार्ट रेट और SpO2 सेंसर दिया गया है। और भी सेंसर दिया जा सकता था लेकिन किसी भी डिवाइस में कौन-सी सेंसर सपॉर्ट करेगा वह प्रोसेसर पर निर्भर करता है।
Realme Watch 3 Pro Price in India
Realme Watch 3 Pro का दो कलर वैरिएंट के साथ इंडिया में लांच किया है। ब्लैक और ग्रे ।
Realme Watch 3 Pro कौन फ़ीचर्स दिया गया है ?
- कॉल भी कर सकते हैं ब्लूएटूथ के जरिये कालिंग होती है। इसकी ब्लूएटूथ कालिंग बहुत क्लियर है। ब्लूएटूथ वर्शन 5.3 दिया गया है।
- 110 से अधिक स्पोर्ट मोड्स दिया गया है।
- 10 दिन तक कि बैटरी लाइफ है। जो बहुत अच्छी बात है।
Realme Watch 3 Pro कौन फ़ीचर्स नहीं दिया गया है ?
- SIM नहीं लगा सकते हैं।
- मैक्रो SD नहीं लगा सकते हैं।
- कैमरा नहीं दिया गया है।
- 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है।
- WiFi नहीं दिया गया है।
- Hot-Spot नहीं दिया गया है।
- NFC नहीं दिया गया है।
- रेडियो नहीं दिया गया है।
- USB नहीं दिया गया है।
- ब्राउज़र नहीं दिया गया है।
- वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं।
- IR पोर्ट नहीं दिया गया है।
- वीडियो नहीं देख सकते हैं।
Realme Watch 3 Pro : Conclusion
Realme Watch 3 Pro का जो प्राइस रखा गया है। प्राइस के अनुसार यह स्मार्टवॉच अच्छा है। सबसे अच्छा बिल्ड क्वालिटी मुझे लगी और डिज़ाइन बहुत अच्छा है। अगर हाथ में पहनेंगे तो प्रीमियम लुक देगा।
IP68 रेटिंग दिया गया गया है जो बहुत अच्छी बात है। क्योंकि IP68 रेटिंग न के बराबर मिलता है। लोगों का अधिकतर रिव्यु यही बताता है कि एक्यूरेसी ठीक-ठाक है। लेकिन इसके UI से बहुत लोगों को शिकायत है।
सिक्योरिटी फ़ीचर्स की कमी है। जैसे इस स्मार्टवॉच में कोई लॉक नहीं है। कुछ फ़ीचर्स के लिए लॉक दिया जाना चाहिए । फिंगरप्रिंट स्कैनर या फेस अनलॉक स्मार्टवॉच में देने पर और भी कठिनाई उत्पन्न हो सकती है ।
rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।
लेटेस्ट पोस्ट :-
- Oppo Find X6 & X6 Pro: Unveiling Camera Centric Smartphones with Stunning Specs on March 21st
- Binance Futures: Cryptocurrency Derivatives Trading Platform | History, Trust, and Trading Guide
- Beginner’s Guide to Trading Cryptocurrencies: How to Buy, Sell, and Profit Safely
- Unlocking the Potential: Benefits and Limitations of Blockchain Technology
- Realme GT Neo 5 SE: Latest Flagship Smartphone with Snapdragon 7+ Gen 2 to Launch in China