Realme watch s स्पेसिफिकेशन और रिव्यु

Realme  की तरफ से Realme watch s एक स्मार्टवॉच है । इस स्मार्टवॉच का डिजाइन बहुत ही अच्छा है ।

मैं अच्छा इसलिय कह रहा हूँ क्योंकि इस डिजाइन में यह स्मार्टवॉच बहुत सस्ता है । वैसे आपको samsung का भी स्मार्टवॉच मिल जाएगा लेकिन बहुत ही प्रीमियम प्राइस है ।

apple का भी मिल जाएगा लेकिन बहुत प्रीमियम प्राइस है । और भी कंपनी का मिल जाएगा । 

मुझे लगा कि realme watch s का रिव्यु किया जाए और पता किया जाए कि ये स्मार्टवॉच कैसा है ?  मेरे साथ  बने रहिए और पूरा पोस्ट पढ़ने के बाद कमेंट जरूर कीजियेगा और सोशल मीडिया पर भी प्रश्न पूछ सकते हैं ।

Realme Watch S
Realme Watch S

Realme Watch S स्पेसिफिकेशन

कलर की बात करें तो सिर्फ  काला कलर में आता है । स्क्रीन डिजाइन की बात करें  तो यह गोलाकार डिजाइन के साथ आता है । और इस स्मार्टवॉच की वजन स्ट्राप सहित सिर्फ 58 ग्राम है ।

कलाई की स्ट्राप की बात करें तो यह रिमूवेबल है मतलब आप अपने अनुसार इसके स्ट्राप को बदल सकते हैं । 

बैटरी

बैटरी की बात करें तो 390mah की दी गई है । और ऑन पेपर वर्किंग टाइम की बात करें तो 15 दिन बताया जा रहा है । 

स्क्रीन साइज 1.3 इंच का दिया गया है और स्क्रीन रेसोल्यूशन 360×360 पिक्सेल दिया गया है । और स्क्रीन पिक्सेल डेनसिटी की बात करें तो 278 ppi दिया गया है ।

IP68 वाटर रेसिस्टेंट भी दिया गया है । पानी से कुछ खतरा नहीं होगा आपके स्मार्टवॉच को ।

सेंसर की बात करें तो 3- एक्सिस ऑक्सीलेरोमेटर , हार्ट रेट सेंसर , photosensitive सेंसर , wearing monitoring सेंसर दिया गया है ।

ब्लूटूथ वर्शन की बात करें तो 5.0 दिया गया है । यह स्मार्टवॉच एंड्राइड 5.0 और इससे ज्यादा वर्शन को सुपोर्ट करता है ।

सेंसर

हेल्थ मॉनिटर की बात करें तो ऑटोमेटेड हार्ट रेट मेज़रमेंट , 24 घंटे रियल टाइम हार्ट रेट , रेस्ट में हार्ट रेट , एक्सरसाइज के वक्त हार्ट रेट , हार्ट रेट अलर्ट , ब्लड ऑक्सीजन मेज़रमेंट, स्लीप डिटेक्शन , दिन भर में आपके द्वारा लिया गया कदम , कैलोरीज ,दूरी, वाटर रेमेंडर, एक्टिविटी रिकॉर्ड  सारी हेल्थ रिलेटेड फ़ीचर्स दिया गया है ।

स्पोर्ट मोड

आउटडोर रन ,वाक ,इंडोर रन ,आउटडोर साईकल,एरोबिक कैपेसिटी, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग,फुटबॉल,बास्केटबॉल,पिंगपोंग,बैडमिंटन,इंडोर साईकल,एललिप्टिकल, योग,rowing मशीन, स्टेशनरी बाइक 

इस स्मार्टवॉच में 16 स्पोर्ट मोड दिया गया है । वैसे देखें तो इंडोर गेम में कोई शारीरिक ऐक्टिविटी नहीं होती है ।

दूसरे फंक्शन

म्यूजिक कंट्रोल , कैमरा कंट्रोल ,फाइंड फ़ोन ,मैडिटेशन,स्टॉप वाच ,क्लॉक , वेदर ,डेट डिस्प्ले ,डायल , कॉल नोटिफिकेशन, मैसेज रिमाइंडर, लौ बैटरी रिमाइंडर ,ब्राइटनेस एडजस्टमेंट,

अपने स्मार्टवॉच से आप अपने मोबाइल का लगभग हरेक जरूरी फंक्शन को कंट्रोल कर सकते हैं । जैसे म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं  । कॉल नोटिफिकेशन भी मिल सकता है । लेकिन कॉल को कंट्रोल कर सकते हैं या नहीं इसके बारे में जानकारी नहीं है । 

आप अपने स्मरवॉच को रिमोट बना कर  फ़ोटो भी ले सकते हैं । मैसेज पढ़ सकते हैं । सोशल मीडिया को कंट्रोल कर सकते हैं ।

Realme Watch S प्राइस

Realme स्मार्टवॉच का तीन एडिशन है । पहला , Realme Watch S की प्राइस की बात करें तो अभी फ्लिपकार्ट पर 4,999 रुपैया है ।

Realme watch s स्पेसिफिकेशन और रिव्यु

दूसरा, Realme Watch S master adition इसका प्राइस 5,999 रुपैया है ।

Realme watch s स्पेसिफिकेशन और रिव्यु

और तीसरा Realme Watch S pro इसका प्राइस 9,999 रुपैया है ।

Realme watch s स्पेसिफिकेशन और रिव्यु

[rojirotitech से सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते हैं और अपना अनुभव शेयर कर सकते हैं।  हमारे साथ टेलीग्राम, इंस्टाग्राम , फेसबुक और ट्विटर पर जुड़िए और अपना अनुभव शेयर कीजिये।  सवाल पूछिए। ]


Realme watch s स्पेसिफिकेशन और रिव्यु

Ranjan Kumar

who has been writing about smartphones for the past five years. They write content in both Hindi and English languages. They have a passion for understanding and explaining mobile and technology and enjoy writing about these subjects in simple language that others can understand.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top