Redmi 10 को लांच कर दिया गया 50 मेगापिक्सेल क्वैड कैमरा से साथ

Redmi ने मलेशिया बाजार में Redmi 10 को लांच कर दिया है । कुछ दिनों में दूसरे मोबाइल मार्केट में भी Redmi 10 को लांच कर दिया जाएगा ।

आपको बात दें कि redmi 10 मोबाइल Redmi 9 का अपग्रेडेशन है ।

redmi 10 को तीन कलर वैरिएंट में लंच किया गया है । कार्बन ग्रे , सी ब्लू और हल्का वाइट । ये मोबाइल प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है । इस मोबाइल का वजन 181 ग्राम है ।

Redmi 10 तीन कलर वैरिएंट के आता है । वाइट ,ब्लू ग्रे ,और हल्का वाइट
Image credit: social

Redmi 10 : स्पेसिफिकेशन्स

redmi 10 में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है । और डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1080×2400 पिक्सेल का दिया गया है । डिस्प्ले रेफ्रिश रेट की बात करें तो 90hz सपॉर्ट के साथ आता है ।

Redmi 10 में मीडियाटेक हेलिओ G88 चिपसेट दिया गया है । और 6gb रैम 128gb स्टोरेज वैरिएंट मिल जाता है । यह मोबाइल में एंड्राइड 11 और MIUI 12.5 पर रन करता है ।

redmi 10 के रियर में चार कैमरा दिया गया है । पहला कैमरा 50 मेगापिक्सेल का दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा 2-2 मेगापिक्सेल का डेप्थ और मैक्रो कैमरा दिया गया है । सेल्फी कैमरा की बात करें तो 8 मेगापिक्सेल का दिया गया है ।

आपको बता दें कि यह एक 4G डिवाइस है । ब्लूएटूथ वर्शन 5.0 दिया गया है । usb type C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है ।

इस मोबाइल में साइड में पावर बॉटम पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है । मैक्रो SD कार्ड का भी सपॉर्ट मिल जाता है । IR ब्लास्ट भी दिया गया है । 5000mah की बड़ी बैटरी के साथ 18 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है । लेकिन बॉक्स में 22.5 वाटस का चार्जर दिया जाता है ।

Redmi 10 : प्राइस

मोबाइल वैरिएंट की बात करें तो redmi 10 तीन वैरिएंट के साथ आता है 4gb रैम 64gb स्टोरज की कीमत $179 (₹13,000 लागभग) ,4gb रैम 128gb स्टोरज की कीमत $199 (₹15000 लागभग)और 6gb रैम 128gb स्टोरेज की कीमत $219 (₹16000 लागभग)


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *