Redmi K50 Extreme Edition को लांच किया गया है। Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट दिया गया है। 120W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।
Redmi ने भी इस साल बहुत मोबाइल्स लांच कर चुका हैं। इस मोबाइल में 108 मेगापिक्सेल का मैन कैमरा दिया गया है जो हाई-पॉइंट है। यह मोबाइल चीन में अभी लांच हुआ है। और दूसरे फ़ीचर्स बहुत ही अच्छे दिए गए हैं।
चलिये जानते हैं Redmi K50 Extreme Edition 5G मोबाइल के बारे में डिटेल से । specification और price भी बताया गया है।

इन्हें भी पढ़ें :- Motorola Moto G62 5G इंडिया में लांच 50MP कैमरा और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट और बहुत कुछ इतने ही प्राइस पर
Redmi K50 Extreme Edition का स्पेसिफिफिकेशन
डिस्प्ले की बात करें तो Redmi K50 Extreme Edition में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले रेसोल्यूशन FHD+ और डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120Hz का दिया गया है। यह मोबाइल 12 Bit डिस्प्ले के साथ आता है। HDR10+ सपॉर्ट दिया गया है।
परफॉर्मेंस की बात की जाए तो Redmi K50 Extreme Edition में परफॉर्मेंस के लिए qualcomm प्रॉसेसर Snapdrgon 8+ Gen 1 चिपसेट दिया गया है।
रैम टाइप LPDDR5 और स्टोरेज टाइप UFS 3.1 दिया गया है। रैम की बात करें तो 8GB और 12GB उपलब्ध है। स्टोरेज 128GB,256GB और 512
कैमरा की बात करें तो Redmi K50 Extreme Edition के रियर में तीन कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला 108 मेगापिक्सेल का ,दूसरा 8 मेगापिक्सेल का और तीसरा 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा। फ्रंट में 20 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।
Redmi K50 Extreme Edition में 5000mAh की बैटरी और 120W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। मोबाइल का थिकनेस 8.6mm का दिया गया है। वजन की बात करें तो 202 ग्राम है । इस मोबाइल में NFC सपोर्ट भी दिया गया है।
इन्हें भी पढ़ें :-Motorola Moto G32 इंडिया में लांच इतने कम प्राइस में इतना सब कुछ आप भी हैरान रह जाएंगे
Redmi K50 Extreme Edition डॉल्बी एटमॉस सपॉर्ट ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, wifi 6, मुख्य कैमरा में OIS सपॉर्ट, डिस्प्ले HDR10+ सपॉर्ट ,डिस्प्ले 12 Bit ,पिक्सेल डेनसिटी 446ppi दिया गया है।
Redmi K50 Extreme Edition Price in india
Redmi K50 Extreme Edition का चार वैरिएंट लांच किया गया है। और तीन कलर वैरिएंट में लांच किया गया है।
- 8gb/128gb -¥2999 (₹35,400 )
- 8gb/256gb -¥3099 (₹36,500 )
- 12gb/256gb -¥3399 (₹40,000)
- 12gb/512gb -¥3699 (₹43,500)
rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter, Telegram, Instagram, Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।
लेटेस्ट पोस्ट :-
- Samsung Galaxy S23 Plus – Full Specifications
- Samsung Galaxy S23 – Full Specifications
- UI क्या होता है?
- सेंसर (Sensors) क्या होते हैं?
- OnePlus का सबसे सस्ता मोबाइल OnePlus Nord CE 3 का लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स आया सामने