redmi note 10 review in hindi

रेडमी की तरफ से Redmi note 10 मोबाइल नया मोबाइल है । इस मोबाइल को अभी हाल ही में रेडमी द्वारा लांच किया गया है । आज के पोस्ट में हम redmi note 10 का रिव्यु करने जा रहें हैं । वो भी पूरी डिटेल स्पेसिफिकेशन्स एनालिसिस के साथ । 

Redmi Note 10 का रिव्यु
Redmi Note 10

redmi note 10 का रिव्यु

Redmi ने redmi note 10 सीरीज में तीन मोबाइल्स को लांच किया है । redmi note 10 ,redmi note 10 pro और redmi note 10 pro max ये सभी मोबाइल्स 4G नेटवर्क को ही सपॉर्ट करता है । इनमें से कोई भी मोबाइल 5G नहीं है, इंडिया में । 

realme 7 pro review in hindi  बहुत सारी कमियां भी है इस मोबाइल में 

redmi note 10 का डिस्प्ले

टाइपsuperAMOLED,
रेसोल्यूशन1080×2400पिक्सेल
साइज6.43इंच
रेफ्रिश रेटनहीं पता
स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो83.5%
प्रोटेक्शनगोरिल्ला गिलास 3
फिंगरप्रिंटसाइड पावर बॉटम पर 
पिक्सेल डेनसिटी409 ppi

अबकी बार redmi ने नोट सीरीज के सभी मोबाइल्स में अच्छा डिस्प्ले दिया है । सभी डिस्प्ले superAMOLED है । अब सभी कंपनियों को समझ लेनी चाहिए कि 10000 के ऊपर के रेंज में superAMOLED डिस्प्ले देना ही चाहिए ।

note 10 का डिस्प्ले रेफ्रिश रेट सिर्फ नार्मल दिया गया है । कंपनी के तरफ से नहीं बताया गया है । नार्मल का मतलब होता है 60hz .

मेरे अनुसार डिस्प्ले ठीक है कुछ दिक्कत नहीं होने वाली है ।

redmi note 10 का बिल्ड क्वालिटी

डायमेंशन6.32×2.93×0.33 in
वजन178.8 g
बैक साइडनहीं पता 
फ्रेमनहीं पता
सिमदो सिम 
मैक्रो SD कार्डडेडिकेटेड 
usb टाइप -C , 2.0
जैक3.5mm
स्पीकरहाँ 
ब्लूएटूथ5.0
रेडियोहाँ
कॉलोरतीन
NFCनहीं 
नेटवर्क टेक्नोलॉजीGSM/HSPA/LTE
नेटवर्क टाइप2G,3G,4G
सेंसरफिंगरप्रिंट (साइड) , एक्सीलरोमीटर ,gyro ,प्रोक्सिमिटी, कंपास 

redmi note 10 के बैक साइड में प्लास्टिक यूज किया गया है या गिलास यूज किया गया है । इसके बारे में कोई जानकारी मेरे पास उपलब्ध नहीं है । और।दूसरे फ़ीचर्स की बात करें तो साइड में फिंगरप्रिंट दिया गया है । अगर साइड में फिंगरप्रिंट दिया गया है तो बैक साइड गिलास ही होना चाहिए ।लेकिन मैं कंफर्म नहीं हूँ ।

ये मोबाइल तीन कलर में उपलब्ध है इन तीनों कलर में से कोई भी यूनिक कलर नहीं है । NFC सपोर्ट नहीं मिलता है । ब्लूटूथ वर्शन की बात करें तो 5.0 दिया गया है । 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है । usb टाइप C पोर्ट भी मिलता है । डेडिकेटेड मैक्रो SD कार्ड भी दिया गया है । खास बात तो यह कि 5000mah की बैटरी होने के बाबजूद इस मोबाइल का वजन सिर्फ 179 ग्राम का है ।

अभी तक का बेस्ट हैडफ़ोन , सुपर साउंड क्वालिटी के साथ , 2000 रुपैया के अंदर

redmi note 10 का परफॉर्मेंस

ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 11, MIUI 12
चिपसेटQ.SD678 (11nm)
CPUocta कोर 
GPUAdreno 612
डिस्प्ले रेफ्रिश रेटनॉर्मल
रैम टाइपनहीं पता 
स्टोरेज टाइपUFS 2.2
वैरिएंट4GB/64GB ,4GB/128GB, 6GB/128GB

Redmi note 10 में ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्राइड 11 और mi  कस्टम UI 12  दिया गया है । इस मोबाइल में प्रोसेसर की बात करें तो qualcomm snapdrgon 678 दिया गया है । यह प्रोसेसर 11 नैनो मीटर टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है । 

GPU की बात करें तो Adreno 612 दिया गया है । स्टोरेज टाइप की बात करें तो UFS 2.2 दिया गया है ।  और वैरिएंट की बात करें तो तीन वैरिएंट में आता है लेकिन शायद इंडिया में दो ही वैरिएंट उपलब्ध है । 4GB रैम 64GB स्टोरेज और 6GB रैम 128GB स्टोरेज ।

samsung galaxy m31 फुल रिव्यु , कुछ कमियां भी है ।

redmi note 10 का कैमरा

रियर कैमरा 
वाइड कैमरा48 मेगापिक्सेल ,f/1.8
अल्ट्रा-वाइड 8 मेगापिक्सेल ,f/2.2
मैक्रो 2 मेगापिक्सेल , f/2.4
डेप्थ2 मेगापिक्सेल , f/2.4
वीडियो[email protected],[email protected]/60fps
फ्रंट कैमरा
सिंगल13 मेगापिक्सेल ,f/2.5
वीडियो[email protected],

redmi note 10 की रियर कैमरा की बात करें तो चार कैमरा दिया गया है । पहला, 48 मेगापिक्सेल का दूसरा, 8 मेगापिक्सेल का तीसरा और चौथा 2-2 मेगापिक्सेल का दिया गया है । और फ्रंट कैमरा की बात करें तो 13 मेगापिक्सेल का दिया गया है ।

कैमरा परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं है । मेरा कहने का मतलब कम लाइट से है । हाँ 12000 के रेंज में रेडमी का ऐसा ही कैमरा परफॉर्मेंस मिलेगा इससे ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते है ।

samung galaxy m51 अभी तक का बड़ी बैटरी वाला मोबाइल

redmi note 10 का बैटरी

टाइप 5000mAh ,
चार्जिंग 33 वॉट्स

redmi note 10 की बैटरी की बात करें तो 5000mah की दी गई है । साथ में 33 वाटस का फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है । ये बहुत लोगों के लिए अच्छी भी हो सकती है और बहुत लोगों के लिए खराब भी हो सकती है ।

redmi note 10 का प्राइस

Redmi note 10Price
4GB/64GBRs 11,999/-
4GB/128GBRs 12,999 /-
6GB/128GBRs 13,999 /-

Redmi note 10 का तीन वैरिएंट उपलब्ध है शायद इंडिया में दो ही वैरिएंट उपलब्ध है 4gb रैम और 64 gb स्टोरेज बेस वैरिएंट है इसकी कीमत 11,999 रुपैया रखा गया है । 

दूसरा वैरिएंट 4gb रैम 128 gb स्टोरेज का है इसकी कीमत 12,999 रुपैया है । तीसरा वैरिएंट 6gb रैम 128gb स्टोरेज का है इसकी कीमत 13,999 रुपैया रखा गया है ।

निष्कर्ष

रेडमी ने कुछ नया नहीं किया है इस मोबाइल में कहा जा सकता है ऐसा और इसी तरह का और भी मोबाइल इसी रेंज में बाजार में भरा पड़ा है । सिर्फ एक नया प्रोसेसर दिया गया है qualcomm snapdragon 678

 [rojirotitech से सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते हैं और अपना अनुभव शेयर कर सकते हैं।  हमारे साथ टेलीग्राम, इंस्टाग्राम , फेसबुक और ट्विटर पर जुड़िए और अपना अनुभव शेयर कीजिये।  सवाल पूछिए।]


redmi note 10 review in hindi

Ranjan Kumar

who has been writing about smartphones for the past five years. They write content in both Hindi and English languages. They have a passion for understanding and explaining mobile and technology and enjoy writing about these subjects in simple language that others can understand.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top