रेडमी की तरफ से Redmi note 10 मोबाइल नया मोबाइल है । इस मोबाइल को अभी हाल ही में रेडमी द्वारा लांच किया गया है । आज के पोस्ट में हम redmi note 10 का रिव्यु करने जा रहें हैं । वो भी पूरी डिटेल स्पेसिफिकेशन्स एनालिसिस के साथ ।

redmi note 10 का रिव्यु
Redmi ने redmi note 10 सीरीज में तीन मोबाइल्स को लांच किया है । redmi note 10 ,redmi note 10 pro और redmi note 10 pro max ये सभी मोबाइल्स 4G नेटवर्क को ही सपॉर्ट करता है । इनमें से कोई भी मोबाइल 5G नहीं है, इंडिया में ।
realme 7 pro review in hindi बहुत सारी कमियां भी है इस मोबाइल में
redmi note 10 का डिस्प्ले
टाइप | superAMOLED, |
रेसोल्यूशन | 1080×2400पिक्सेल |
साइज | 6.43इंच |
रेफ्रिश रेट | नहीं पता |
स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो | 83.5% |
प्रोटेक्शन | गोरिल्ला गिलास 3 |
फिंगरप्रिंट | साइड पावर बॉटम पर |
पिक्सेल डेनसिटी | 409 ppi |
अबकी बार redmi ने नोट सीरीज के सभी मोबाइल्स में अच्छा डिस्प्ले दिया है । सभी डिस्प्ले superAMOLED है । अब सभी कंपनियों को समझ लेनी चाहिए कि 10000 के ऊपर के रेंज में superAMOLED डिस्प्ले देना ही चाहिए ।
note 10 का डिस्प्ले रेफ्रिश रेट सिर्फ नार्मल दिया गया है । कंपनी के तरफ से नहीं बताया गया है । नार्मल का मतलब होता है 60hz .
मेरे अनुसार डिस्प्ले ठीक है कुछ दिक्कत नहीं होने वाली है ।
redmi note 10 का बिल्ड क्वालिटी
डायमेंशन | 6.32×2.93×0.33 in |
वजन | 178.8 g |
बैक साइड | नहीं पता |
फ्रेम | नहीं पता |
सिम | दो सिम |
मैक्रो SD कार्ड | डेडिकेटेड |
usb | टाइप -C , 2.0 |
जैक | 3.5mm |
स्पीकर | हाँ |
ब्लूएटूथ | 5.0 |
रेडियो | हाँ |
कॉलोर | तीन |
NFC | नहीं |
नेटवर्क टेक्नोलॉजी | GSM/HSPA/LTE |
नेटवर्क टाइप | 2G,3G,4G |
सेंसर | फिंगरप्रिंट (साइड) , एक्सीलरोमीटर ,gyro ,प्रोक्सिमिटी, कंपास |
- Vivo Y78 5G Launched With 64MP Camera and 120Hz Display: Complete Specs
- Samsung Galaxy F54 5G: India Launch Date Revealed with Exciting Features and Specifications
- Vivo V29 Lite 5G का सेपेक्स आया सामने ,प्राइस भी जनिये
- लांच से पहले Vivo V29 Pro का सेपेक्स हुआ लीक, जनिये प्राइस और लांच डेट
- Vivo X90 and X90 Pro set to launch in India, Super Camera
redmi note 10 के बैक साइड में प्लास्टिक यूज किया गया है या गिलास यूज किया गया है । इसके बारे में कोई जानकारी मेरे पास उपलब्ध नहीं है । और।दूसरे फ़ीचर्स की बात करें तो साइड में फिंगरप्रिंट दिया गया है । अगर साइड में फिंगरप्रिंट दिया गया है तो बैक साइड गिलास ही होना चाहिए ।लेकिन मैं कंफर्म नहीं हूँ ।
ये मोबाइल तीन कलर में उपलब्ध है इन तीनों कलर में से कोई भी यूनिक कलर नहीं है । NFC सपोर्ट नहीं मिलता है । ब्लूटूथ वर्शन की बात करें तो 5.0 दिया गया है । 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है । usb टाइप C पोर्ट भी मिलता है । डेडिकेटेड मैक्रो SD कार्ड भी दिया गया है । खास बात तो यह कि 5000mah की बैटरी होने के बाबजूद इस मोबाइल का वजन सिर्फ 179 ग्राम का है ।
अभी तक का बेस्ट हैडफ़ोन , सुपर साउंड क्वालिटी के साथ , 2000 रुपैया के अंदर
redmi note 10 का परफॉर्मेंस
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 11, MIUI 12 |
चिपसेट | Q.SD678 (11nm) |
CPU | octa कोर |
GPU | Adreno 612 |
डिस्प्ले रेफ्रिश रेट | नॉर्मल |
रैम टाइप | नहीं पता |
स्टोरेज टाइप | UFS 2.2 |
वैरिएंट | 4GB/64GB ,4GB/128GB, 6GB/128GB |
Redmi note 10 में ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्राइड 11 और mi कस्टम UI 12 दिया गया है । इस मोबाइल में प्रोसेसर की बात करें तो qualcomm snapdrgon 678 दिया गया है । यह प्रोसेसर 11 नैनो मीटर टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।
GPU की बात करें तो Adreno 612 दिया गया है । स्टोरेज टाइप की बात करें तो UFS 2.2 दिया गया है । और वैरिएंट की बात करें तो तीन वैरिएंट में आता है लेकिन शायद इंडिया में दो ही वैरिएंट उपलब्ध है । 4GB रैम 64GB स्टोरेज और 6GB रैम 128GB स्टोरेज ।
samsung galaxy m31 फुल रिव्यु , कुछ कमियां भी है ।
redmi note 10 का कैमरा
रियर कैमरा | |
वाइड कैमरा | 48 मेगापिक्सेल ,f/1.8 |
अल्ट्रा-वाइड | 8 मेगापिक्सेल ,f/2.2 |
मैक्रो | 2 मेगापिक्सेल , f/2.4 |
डेप्थ | 2 मेगापिक्सेल , f/2.4 |
वीडियो | [email protected],[email protected]/60fps |
फ्रंट कैमरा | |
सिंगल | 13 मेगापिक्सेल ,f/2.5 |
वीडियो | [email protected], |
redmi note 10 की रियर कैमरा की बात करें तो चार कैमरा दिया गया है । पहला, 48 मेगापिक्सेल का दूसरा, 8 मेगापिक्सेल का तीसरा और चौथा 2-2 मेगापिक्सेल का दिया गया है । और फ्रंट कैमरा की बात करें तो 13 मेगापिक्सेल का दिया गया है ।
कैमरा परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं है । मेरा कहने का मतलब कम लाइट से है । हाँ 12000 के रेंज में रेडमी का ऐसा ही कैमरा परफॉर्मेंस मिलेगा इससे ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते है ।
samung galaxy m51 अभी तक का बड़ी बैटरी वाला मोबाइल
redmi note 10 का बैटरी
टाइप | 5000mAh , |
चार्जिंग | 33 वॉट्स |
redmi note 10 की बैटरी की बात करें तो 5000mah की दी गई है । साथ में 33 वाटस का फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है । ये बहुत लोगों के लिए अच्छी भी हो सकती है और बहुत लोगों के लिए खराब भी हो सकती है ।
redmi note 10 का प्राइस
Redmi note 10 | Price |
4GB/64GB | Rs 11,999/- |
4GB/128GB | Rs 12,999 /- |
6GB/128GB | Rs 13,999 /- |
Redmi note 10 का तीन वैरिएंट उपलब्ध है शायद इंडिया में दो ही वैरिएंट उपलब्ध है 4gb रैम और 64 gb स्टोरेज बेस वैरिएंट है इसकी कीमत 11,999 रुपैया रखा गया है ।
दूसरा वैरिएंट 4gb रैम 128 gb स्टोरेज का है इसकी कीमत 12,999 रुपैया है । तीसरा वैरिएंट 6gb रैम 128gb स्टोरेज का है इसकी कीमत 13,999 रुपैया रखा गया है ।
निष्कर्ष
रेडमी ने कुछ नया नहीं किया है इस मोबाइल में कहा जा सकता है ऐसा और इसी तरह का और भी मोबाइल इसी रेंज में बाजार में भरा पड़ा है । सिर्फ एक नया प्रोसेसर दिया गया है qualcomm snapdragon 678 ।
[rojirotitech से सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते हैं और अपना अनुभव शेयर कर सकते हैं। हमारे साथ टेलीग्राम, इंस्टाग्राम , फेसबुक और ट्विटर पर जुड़िए और अपना अनुभव शेयर कीजिये। सवाल पूछिए।]