रेडमी की तरफ से redmi note 10 pro अभी कुछ दिन पहले ही लांच हुआ है । आज के पोस्ट में redmi note 10 pro का रिव्यु करने जा रहें हैं । इस पोस्ट को पढ़ने से आप अच्छी तरह से जान पाएंगे कि redmi note 10 pro कैसा मोबाइल है ? क्या यह प्राइस के अनुकूल है या नहीं ? सारी फ़ीचर्स के बारे में डिटेल से बताया गया है । आपको बता दें कि redmi note 10 pro मोबाइल 5G मोबाइल नहीं हैै ।
redmi note 10 pro specefications रिव्यु
Contents
आपको बता दें कि रेडमी का भी नंबर सीरीज में हरेक साल मोबाइल लांच होता है और पिछले साल की तुलना में परफॉर्मेन्स में अपग्रेडेशन रहता है ।
पिछले साल redmi note 9 सीरीज लांच किया गया था । note 9 , note 9 pro और note 9 pro max तीन मोबाइल्स लंच किया गया था । इस सीरीज में qualcomm का एक उस समय का नया प्रोसेसर qualcomm snapdrgon 720G दिया था ।
अब 2021 में रेडमी ने redmi note 10 सीरीज लांच किया है । इस सीरीज में प्रोसेसर अपग्रेड किया गया । और कैमरा भी इम्प्रूव किया गया । वीडियो में अच्छा – अच्छा मोड दिया गया हैब। ब्लॉगर मॉड भी दिया गया है । एक साथ फ्रंट और बैक कैमरा से वीडियो रेकॉर्ड कर सकते हैं ।
खैर , चलिए देखते हैं स्पेसिफिकेशन के साथ redmi note 10 pro का रिव्यु ।
realme 7 pro review in hindi बहुत सारी कमियां भी है इस मोबाइल में
Redmi note 10 pro का डिस्प्ले
टाइप | Amoled , HDR 10, |
रेसोल्यूशन | 1080×2400पिक्सेल |
साइज | 6.67इंच |
रेफ्रिश रेट | 120hz |
स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो | 85.6% |
प्रोटेक्शन | गोरिल्ला गिलास 5 |
फिंगरप्रिंट | साइड पावर बॉटम पर |
पिक्सेल डेनसिटी | 395 ppi |

Redmi note 10 pro का डिस्प्ले कहीं से कमतर नहीं है । डिस्प्ले पैनल की बात की जाए तो एमोलेड स्क्रीन दिया गया है । 6.67 इंच का डिस्प्ले साइज दिया गया है । डिस्प्ले रेफ्रिश रेट की बात करें तो 120hz दिया गया । स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 85.6 प्रतिशत दिया गया है । स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला गिलास 5 का यूज किया गया है ।
डिस्प्ले में मुझे कुछ दिक्कत नहीं लगी ।
Redmi Note 10 Pro का बिल्ड क्वालिटी
डायमेंशन | 6.46×3.01×0.32 in |
वजन | 193g |
बैक साइड | गिलास |
फ्रेम | प्लास्टिक |
सिम | दो सिम |
मैक्रो SD कार्ड | डेडिकेटेड |
usb | टाइप -C , 2.0 |
जैक | 3.5mm |
स्पीकर | हाँ |
ब्लूएटूथ | 5.1 |
रेडियो | हाँ |
कॉलोर | तीन |
NFC | नहीं पता |
नेटवर्क टेक्नोलॉजी | GSM/HSPA/LTE |
नेटवर्क टाइप | 2G,3G,4G |
सेंसर | फिंगरप्रिंट (साइड) , एक्सीलरोमीटर ,gyro ,प्रोक्सिमिटी, कंपास |
Redmi note 10 pro मोबाइल का बिल्ड क्वालिटी गिलास बिल्ड के साथ आता है । फ्रंट और बैक साइड में गिलास बिल्ड दिया गया है और फ्रेम प्लास्टिक का दिया गया है । (शायद सिर्फ एक ही मोबाइल कलर वैरिएंट में गिलास बिल्ड दिया गया है) वजन की बात करें तो कुछ खास नहीं है 5020mah और गिलास बिल्ड के होते हुए भी सिर्फ 193 ग्राम का ही है ।
दो सिम और मैक्रो SD कार्ड लगा सकते हैं । अभी जरूरी सेंसर भी दिया गया है । ब्लूटूथ वर्शन 5.1 दिया गया है । दूसरे जरूरी फ़ीचर्स ऊपर टेबल में देख सकते हैं ।
अगर आपको गिलास बिल्ड अच्छा लगता है तो ये मोबाइल काफी अच्छा होगा ।
अभी तक का बेस्ट हैडफ़ोन , सुपर साउंड क्वालिटी के साथ , 2000 रुपैया के अंदर
Redmi Note 10 Pro का परफॉर्मेंस
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 11, MIUI 12 |
चिपसेट | Q.SD732G (8nm) |
CPU | octa कोर |
GPU | Adreno 618 |
डिस्प्ले रेफ्रिश रेट | 120hz |
रैम टाइप | LPDDR4X |
स्टोरेज टाइप | UFS 2.2 |
वैरिएंट | 6GB/64GB ,6GB/128GB, 8GB/128GB |
Redmi note 10 pro की परफॉर्मेंस की बात करें तो , परफॉर्मेंस के लिए प्रोसेसर qualcomm snapdrgon 732G दिया गया है । रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है । स्टोरेज टाइप की बात करें तो UFS 2.2 दिया गया है । डिस्प्ले रेफ्रिश रेट की बात करें तो 120hz दिया गया है ।
रैम वैरिएंट दो तरह का दिया गया है 6gb रैम वैरिएंट और 8gb रैम वैरिएंट दिया गया है । स्टोरेज वैरिएंट की बात करें तो 64gb और 128gb का ऑप्शन मिल जाता है ।
samsung galaxy m31 फुल रिव्यु , कुछ कमियां भी है ।
Redmi Note 10 Pro का कैमरा
रियर कैमरा | |
वाइड कैमरा | 64 मेगापिक्सेल , |
अल्ट्रा-वाइड | 8 मेगापिक्सेल ,f/2.2 |
मैक्रो | 2 मेगापिक्सेल , f/2.4 |
डेप्थ | 5 मेगापिक्सेल , f/2.4 |
वीडियो | [email protected],[email protected]/60fps |
फ्रंट कैमरा | |
सिंगल | 16 मेगापिक्सेल ,f/2.5 |
वीडियो | [email protected], |
Redmi note 10 pro की रियर कैमरा की बात करें तो चार कैमरा दिया गया है । 64 मेगापिक्सेल,8 मेगापिक्सेल , 5 मेगापिक्सेल और 2 मेगापिक्सेल का . फ्रंट कैमरा की बात करें तो 16 मेगापिक्सेल का दिया गया है ।
कैमरा में अलग -अलग तरह का पिक्चर मोड वीडियो मोड मिल जाता है । तो फ़ोटो और वीडियो में नॉर्मलली कोई दिक्कत नहीं होगी ।
samung galaxy m51 अभी तक का बड़ी बैटरी वाला मोबाइल
Redmi Note 10 Pro का बैटरी
टाइप | 5030mAh , |
चार्जिंग | 33 वॉट्स |
बैटरी की बात करें तो redmi note 10 pro में 5020mah की बड़ी बैटरी दिया गया है और 33 वाटस का फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है । बैटरी बैकअप को लेकर कुछ दिक्कत नहीं होगी ।
Redmi Note 10 Pro का प्राइस
Redmi note 10 pro | Price |
6GB/64GB | Rs 15,999/- |
6GB/128GB | Rs 16,999 /- |
8GB/128GB | Rs 18,999 /- |
Redmi note 10 pro की शुरुआती कीमत 6gb रैम 64 स्टोरेज का 15,999 रुपैया है । दूसरा वैरिएंट 6gb रैम 128gb की कीमत 16,999 रुपैया रखा गया है । और तीसरा वैरिएंट 8gb रैम 128gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपैया रखा गया है ।
निष्कर्ष
इस मोबाइल का निष्कर्ष में कुछ अभी कहा नहीं जा सकता है । क्योंकि अभी तक पहला सेल भी नहीं हुआ है । इस मोबाइल को अच्छी तरह समझने के लिए लोगों का ओपिनियन बहुत मायने रखता है । वैसे कैमरा को छोड़कर बाकी सभी फ़ीचर्स के बारे में कहा जा सकता है । जैसे डिस्प्ले super amoled दिया गया है ये बहुत अच्छी बात है । बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो गिलास बिल्ड के साथ आता है । जो प्रीमियम फील देगा । परफॉर्मेंस के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा है । बैटरी भी बहुत दमदार दिया गया है ।