रेडमी की तरफ से redmi note 10 pro max भी लांच किया गया है । आखिर इस max में कौन सा फ़ीचर्स बेस्ट मिलता है । इस पोस्ट में Redmi Note 10 Pro Max का रिव्यु किया गया है ।
redmi note 10 pro max का रिव्यु
Contents
पिछले साल भी redmi note 9 pro max लांच किया गया था। और इस साल इस मोबाइल का अपग्रेडिंग note 10 pro max लांच किया गया है ।
पिछले साल redmi note 9 pro max में qualcomm snpadragon 720G प्रॉसेसर दिया गया था । इस साल note 10 pro max में qualcomm snapdragon 732G प्रोसेसर दिया गया है । प्राइस में कुछ अंतर नहीं है ।
realme 7 pro review in hindi बहुत सारी कमियां भी है इस मोबाइल में
redmi note 10 pro max का डिस्प्ले
टाइप | super Amoled , HDR 10, |
रेसोल्यूशन | 1080×2400पिक्सेल |
साइज | 6.67इंच |
रेफ्रिश रेट | 120hz |
स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो | 85.7% |
प्रोटेक्शन | गोरिल्ला गिलास 5 |
फिंगरप्रिंट | साइड पावर बॉटम पर |
पिक्सेल डेनसिटी | 395 ppi |

Redmi note 10 pro max का डिस्प्ले redmi note 10 pro के जैसा ही है। डिस्प्ले पैनल की बात की जाए तो super AMOLED दिया गया है । 6.67 इंच का डिस्प्ले साइज दिया गया है । डिस्प्ले रेफ्रिश रेट की बात करें तो 120hz दिया गया । स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 85.7 प्रतिशत दिया गया है । स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला गिलास 5 का यूज किया गया है ।
डिस्प्ले में कोई दिक्कत नहीं होगी ।
redmi note 10 pro max का बिल्ड क्वालिटी
डायमेंशन | 6.48×3.00×0.32 in |
वजन | 192g |
बैक साइड | गिलास |
फ्रेम | प्लास्टिक |
सिम | दो सिम |
मैक्रो SD कार्ड | डेडिकेटेड |
usb | टाइप -C , 2.0 |
जैक | 3.5mm |
स्पीकर | हाँ |
ब्लूएटूथ | 5.1 |
रेडियो | हाँ |
कॉलोर | तीन |
NFC | नहीं पता |
नेटवर्क टेक्नोलॉजी | GSM/HSPA/LTE |
नेटवर्क टाइप | 2G,3G,4G |
सेंसर | फिंगरप्रिंट (साइड) , एक्सीलरोमीटर ,gyro ,प्रोक्सिमिटी, कंपास |
- 17 अगस्त को लांच होने वाले हैं Moto G62 टैबलेट्स ऐसे रहेंगे फ़ीचर्स
- 10000mAh बैटरी वाला Xiaomi Pad 5 Pro टैबलेट लांच, जनिये और फ़ीचर्स के बारे में
- 144Hz रेफ्रिश रेट डिस्प्ले वाला Motorola Moto S30 Pro लांच, सबसे कम प्राइस पर कर्व Display
- 108 MP कैमरा के साथ Redmi K50 Extreme Edition लांच बहुत कम प्राइस रखा गया है
- Motorola Moto G62 5G इंडिया में लांच 50MP कैमरा और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट और बहुत कुछ इतने ही प्राइस पर
Redmi note 10 pro max मोबाइल गिलास बिल्ड के साथ आता है । फ्रंट और बैक साइड में गिलास बिल्ड दिया गया है और फ्रेम प्लास्टिक का दिया गया है । वजन की बात करें तो कुछ खास नहीं है 5020mah और गिलास बिल्ड के होते हुए भी सिर्फ 192 ग्राम का ही है ।
दो सिम और मैक्रो SD कार्ड लगा सकते हैं । अभी जरूरी सेंसर भी दिया गया है । ब्लूटूथ वर्शन 5.1 दिया गया है । दूसरे जरूरी फ़ीचर्स ऊपर टेबल में देख सकते हैं ।
अगर आपको गिलास बिल्ड अच्छा लगता है तो ये मोबाइल काफी अच्छा होगा ।
अभी तक का बेस्ट हैडफ़ोन , सुपर साउंड क्वालिटी के साथ , 2000 रुपैया के अंदर
redmi note 10 pro max का परफॉर्मेंस
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 11, MIUI 12 |
चिपसेट | Q.SD732G (8nm) |
CPU | octa कोर |
GPU | Adreno 618 |
डिस्प्ले रेफ्रिश रेट | 120hz |
रैम टाइप | LPDDR4X |
स्टोरेज टाइप | UFS 2.2 |
वैरिएंट | 6GB/64GB ,6GB/128GB, 8GB/128GB |
Redmi note 10 pro max की परफॉर्मेंस की बात करें तो , परफॉर्मेंस के लिए प्रोसेसर qualcomm snapdrgon 732G दिया गया है । रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है । स्टोरेज टाइप की बात करें तो UFS 2.2 दिया गया है । डिस्प्ले रेफ्रिश रेट की बात करें तो 120hz दिया गया है ।
रैम वैरिएंट दो तरह का दिया गया है 6gb रैम वैरिएंट और 8gb रैम वैरिएंट दिया गया है । स्टोरेज वैरिएंट की बात करें तो 64gb और 128gb का ऑप्शन मिल जाता है ।
samsung galaxy m31 फुल रिव्यु , कुछ कमियां भी है ।
redmi note 10 pro max का कैमरा
रियर कैमरा | |
वाइड कैमरा | 108 मेगापिक्सेल , f/1.9 |
अल्ट्रा-वाइड | 8 मेगापिक्सेल ,f/2.2 |
मैक्रो | 5 मेगापिक्सेल , f/2.4 |
डेप्थ | 2 मेगापिक्सेल , f/2.4 |
वीडियो | [email protected],[email protected]/60fps |
फ्रंट कैमरा | |
सिंगल | 16 मेगापिक्सेल ,f/2.5 |
वीडियो | [email protected], |
Redmi note 10 pro max की रियर कैमरा की बात करें तो चार कैमरा दिया गया है । 108 मेगापिक्सेल,8 मेगापिक्सेल , 5 मेगापिक्सेल और 2 मेगापिक्सेल का . फ्रंट कैमरा की बात करें तो 16 मेगापिक्सेल का दिया गया है ।
कैमरा में अलग -अलग तरह का पिक्चर मोड वीडियो मोड मिल जाता है । तो फ़ोटो और वीडियो में नॉर्मलली कोई दिक्कत नहीं होगी ।
samung galaxy m51 अभी तक का बड़ी बैटरी वाला मोबाइल
redmi note 10 pro max का बैटरी
टाइप | 5030mAh , |
चार्जिंग | 33 वॉट्स |
बैटरी की बात करें तो redmi note 10 pro max में भी 5020mah की बड़ी बैटरी दिया गया है और 33 वाटस का फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है । बैटरी बैकअप को लेकर कुछ दिक्कत नहीं होगी ।
redmi note 10 pro max का प्राइस
Redmi note 10 pro max | Price |
6GB/64GB | Rs 18,999/- |
6GB/128GB | Rs 19,999 /- |
8GB/128GB | Rs 21,999 /- |
Redmi note 10 pro max की शुरुआती कीमत 6gb रैम 64 स्टोरेज का 18,999 रुपैया है । दूसरा वैरिएंट 6gb रैम 128gb की कीमत 19,999 रुपैया रखा गया है । और तीसरा वैरिएंट 8gb रैम 128gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपैया रखा गया है ।
निष्कर्ष
Redmi note 10 pro max में जो फ़ीचर्स दिया गया है वही फ़ीचर्स Redmi note 10 pro में दिया गया है । note 10 pro max में सिर्फ 108 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है । अगर आपको 108 मेगापिक्सेल का कैमरा चाहिए तो ही max खरीदिए नहीं तो note 10 pro ही बेस्ट है ।
rojirotitech से सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते हैं और अपना अनुभव शेयर कर सकते हैं। हमारे साथ टेलीग्राम, इंस्टाग्राम , फेसबुक और ट्विटर पर जुड़िए और अपना अनुभव शेयर कीजिये। सवाल पूछिए।