Redmi Note 11 Pro 5G : price,specs launch date in India

Redmi ने चीन में रेडमी का 11 सीरीज लांच कर दिया गया है। इस सीरीज में रेडमी ने तीन मोबाइल्स लांच किया है। Redmi Note 11 5G, Redmi Note 11 Pro 5G और Redmi Note 11 Pro plus 5G. आज के इस पोस्ट में हम Redmi Note 11 Pro 5G के बारे में डिटेल सेबताने वाले हैं।

Redmi Note 11 Pro 5G : Pros & Cons

ProsCons
● स्टोरेज टाइप अच्छा है।
● 5160mAh की बैटरी।
●67 वाटस का फ़ास्ट चार्जर।
●3.5mm ऑडियो जैक है ।
● एक कैमरा 108MP है।
● रियर में 2 कैमरा दिया है ।
● USB वर्शन 2.0 दिया गया है ।
● फिंगरप्रिंट अंडर डिस्प्ले नहीं है।

Redmi Note 11 Pro एक 5G मोबाइल है। मुझे प्राइस के अनुकूल इसका प्रोसेसर नहीं लगा। मेडिएटेक का डीमेंसिटी 920 दिया गया है। रियर में जो कैमरा दिया गया है वह भी मुझे अच्छा नहीं लगा क्योकि एक कैमरा 108 मेगापिक्सेल का दिया गया है जो वाइड एंगल कैमरा है।

दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सेल का दिया गया है जो अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है। ये कैमरा 120 डिग्री वाइड रेंज को कवर कर सकता है। वाइड एंगल कैमरा कम से कम 48 मेगापिक्सेल का देना चाहिए क्योकि पहला कैमरा 108 मेगापिक्सेल का है। तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल का दिया गया है। जो बहुत ही डिसपॉइन्ट कर सकता है। मुझे रियर कैमरा का सेटअप बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा।

Redmi Note 11 Pro 5G price in india | रेडमी नोट 11 प्रो प्राइस इन इंडिया

चीन में Redmi Note 11 Pro 5G का तीन वैरिएंट लांच किया है। पहला 6GB/128GB इसका प्राइस CNY1599 (लगभग ₹18,700),दूसरा 8GB/128GB इसका प्राइस CNY1899 (लगभग ₹21,400) और तीसरा 8GB/256GB इसका प्राइस CNY2099 (लगभग ₹24,000 ) रखा गया है।

कहा जा सकता है की Redmi Note 11 5G का इंडिया में प्राइस रेंज 10000 से 15000 के बीच हो सकता है।

Redmi Note 11Pro 5G ChinaPrice(india)
6GB/128GBCNY1599₹18,700
8GB/128GBCNY1899₹21,400
8GB/256GBCNY2099₹24,000
Redmi Note 11 Pro 5G : price, specs launch date in India
image credit : social

इन्हें भी पढ़ें:- (न्यू मोबाइल्स)

Redmi Note 11Pro 5G specifications

Redmi Note 11 pro Specifications
डिस्प्ले6.67 इंच,120hz
AMOLED,
395 पिक्सेल डेनसिटी,
1080×2400 रेसोल्यूशन,
1200 निट्स पीक ब्राइटनेस,
गोरिल्ला गिलास 5
बिल्ड क्वालिटी207 ग्राम वजन,
दो सिम,
SD-नहीं पता
3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।
usb वर्शन 2.0 टाइप C
बैक और फ्रंट में
गोरिल्ला गिलास 5 दिया गया है।
प्रोसेसरMedia Dimensity 920 (6nm)
Mali-G68 MC4
एंड्राइड 11, MIUI12.5
रैम टाइपLPDDR4X
स्टोरेज टाइपUFS 2.2
antutu स्कोरनहीं पता
गीकबेंच स्कोरनहीं पता
कैमरारियर:-
108 MP (वाइड)
8 MP,(अल्ट्रा वाइड)
वीडियो :-
डिटेल नहीं पता
फ्रंट :-
16MP, (वाइड)
वीडियो :-
[email protected]
सेंसरफिंगरप्रिंट (साइड),
और सेंसर के बारे में
पता नहीं है ।
बैटरी5160 mah,
67 वाटस
Redmi Note 11 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 11 Pro 5G launch date in india | इंडिया में कब लांच (release date) होगा

redmi note 11 pro 5G अभी चीन में लांच हुआ है । चीन में नोट 11 सीरीज में तीन मोबाइल्स लंच किया गया है । बहुत सारे लीक्स रिपोर्ट का कहना है कि redmi note 11 सीरीज के कुछ मोबाइल का रिब्रांड कर के लांच किया जाएगा ।

कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है कि redmi note 11 सीरीज इंडिया में कब लांच होगा । उम्मीद है कि यह मोबाइल दिसंबर या 2022 के शुरुआती महीना में लांच हो सकता है ।

Redmi Note 11 Pro 5G vs Redmi note 10 Pro

Redmi note 10 pro और Redmi note 11 pro में एक बड़ा अंतर तो इसका नेटवर्क कनेक्टिविटी है। Redmi note 10 pro एक 4g मोबाइल है वहीं Redmi note 11 Pro एक 5G मोबाइल है। Redmi note 11 Pro में मेडिएटेक डीमेंसिटी 920 प्रोसेसर दिया गया है वहीं Redmi note 10 Pro में Qualcomm snapdragon 732 चिपसेट दिया गया है।

कैमरा में भी अंतर है redmi note 10 pro के रियर में 108 मेगापिक्सेल का क्वैड कैमरा (108,8,5,2) दिया गया गया है। 5020 mah की बैटरी और 33 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। वहीं Redmi note 11 pro के रियर में 108 MP और 8MP और 2 मेगापिक्सेल का तीन कैमरा दिया गया है। और बैटरी की बात करें तो 5160 mah की दी गई है और 67 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।

FAQ

इन्हें भी पढ़ें:- (टेक न्यूज़)

[सोर्स mi blog ]


Redmi Note 11 Pro 5G : price,specs launch date in India

Ranjan Kumar

who has been writing about smartphones for the past five years. They write content in both Hindi and English languages. They have a passion for understanding and explaining mobile and technology and enjoy writing about these subjects in simple language that others can understand.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top