Samsung Exynos 9825 कैसा प्रॉसेसर है ? जानिए स्पेसिफिकेशन

Samsung Exynos 9825 प्रोसेसर कैसा है ? क्या आपको पता है । चलिए डिटेल में जनते हैं । Exynos9825 चिपसेट samsung का चिपसेट है ।यह चिपसेट 7 नैनो मीटर टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है । इससे हीटिंग प्रॉब्लम नहीं होगी । साथ में बैटरी बैकअप इम्प्रूव होती है ।

इस प्रोसेसर में दो तरह से CPU टाइप दिया है । Cortex A75 और Cortex A55 . GPU की बात करें तो Mali -G76 MP12 दिया गया है । GPU आपके मोबाइल के ग्राफिक्स को प्रोसेस करता है। इसलिए GPU जितना बेस्ट होगा । उतना ही अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस होगा ।

इन्हें भी पढ़ें:-(मोबाइल प्रोसेसर)

जानिए Samsung Exynos 9825 कैसा प्रॉसेसर है स्पेसिफिकेशन
Image credit: Samsung

यह प्रोसेसर 5G कैपेबल भी है । अलग से 5G मॉडेम लगाया जा सकता है ।

Samsung Exynos 9825 का स्पेसिफिकेशन

Samsung Exynos 9825फ़ीचर्स
CPU8 Core
2×Exynos-M4, up to 2.73Ghz
2×Cortex-A75, up to 2.4Ghz
4×Cortex-A55, up to 1.95Ghz
GPUArm Mali -G76 MP12
technology7nm
Network5G
RAM type (max)LPDDR4X @2133MHz
Storage Type(max)UFS 3.0
wifi6
Bluetooth5.0
Camera (max)Rear 22MP,Rront 22MP
Dual cam 16+16MP
Upload speed (max)316Mbps
Download speed(max)2000Mbps
Display (max)3840×2400,4K
4096×2160
HDR10+
Realize date19 August
Antutu
Samsung

Exynos 9825 का CPU

samsung Exynos 9825 प्रोसेसर में 8 कोर दिया गया है । दो कोर samsung Exynos-M4 दिया गया इसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.73Ghz है ।

दो कोर Cortex -A75 दिया गया है । इसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.4Ghz है । चार कोर Cortex-A55 दिया गया है इसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 1.95Ghz है । GPU की बात करें तो Arm Mali -G76 MP12 दिया गया है ।

Exynos 9825 का परफॉर्मेंस

किसी भी प्रोसेसर की परफॉर्मेंस सिर्फ इस बात पर निर्धारित नहीं होती है कि उसका CPU की क्लॉक स्पीड अच्छा है । रैम टाइप की बात करें तो अधिकतम LPDDR4X @2133MHz सपोर्ट कर सकता है ।

स्टोरेज टाइप की बात करें तो अधिकतम UFS 3.0 सपॉर्ट कर सकता है ।

जब यह प्रोसेसर लांच हुआ था तब ठीक-ठाक था लेकिन अभी के समय में इस में इस प्रोसेसर 20000-25000 के रेंज के मोबाइल में अगर दिया जाता है तो बेस्ट कहा जा सकता है ।

इन्हें भी पढ़ें:-(बेस्ट मोबाइल)

Exynos 9825 का डिस्प्ले

Exynos 9825 प्रोसेसर में 4k रेसोल्यूशन वाला डिस्प्ले भी सपॉर्ट कर सकता है । 3840×2400 पिक्सेल रेसोल्यूशन वाला भी और 4096×21460 पिक्सेल रेसोल्यूशन वाला डिस्प्ले भी सपॉर्ट कर सकता है । HDR 10 प्लस भी सपोर्ट कर सकता है । जो अच्छी बात है ।

लेकिन डिस्प्ले रेफ्रिश रेट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है । वैसे भी जब ये प्रोसेसर लांच हुआ था तब डिस्प्ले रेफ्रिश रेट को लेकर कोई मार्केट में हाइप नहीं था ।

Exynos 9825 का कैमरा

कैमरा सपॉर्ट की बात करें तो Exynos 9825 प्रोसेसर के रियर और फ्रंट में 22 मेगापिक्सेल का कैमरा सपॉर्ट कर सकता है या ड्यूल कैमरा 16 मेगापिक्सेल और 16 मेगापिक्सेल का सपोर्ट कर सकता है ।

इन्हें भी पढ़ें:-(नॉलेज पॉइंट)

नेटवर्क और डाऊनलोड स्पीड

Exynos 9825 प्रोसेसर 7 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ प्रोसेसर है । और 5G नेटवर्क को भी सपॉर्ट करता है । डाऊनलोड और अपलोड स्पीड को लेकर मैं व्यकितगत रूप से संतुष्ट नहीं हूं ।

खैर डाऊनलोड स्पीड और अपलोड स्पीड के बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है । बताया गया है कि डाऊनलोड स्पीड 2000Mbps और अपलोड स्पीड 316Mbps है । ये किस नेटवर्क पर है ये पता नहीं है ।

इन्हें भी पढ़ें:-(टेक न्यूज़)


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *