samung galaxy s21 और samung galaxy s21ultra में Samsung Exynos 2100 5G प्रोसेसर दिया गया है। ये 5G प्रोसेसर है। क्या खासियत है इस प्रोसेसर का पहले यही जान लेते हैं।
Samsung Exynos 2100 5G स्पेसिफिकेशन्स
Contents

CPU की बात करें तो 8 कोर दिया गया है। एक { cortex -x 1 } कोर की स्पीड 2.9 ghz है. तीन { cortex -A78 } की स्पीड 2.8 ghz है। चार { cortex -A 55 } की स्पीड 2.2ghz है।
ओवरआल क्लॉक स्पीड की बात करें तो 20.1 ghz है । जो बहुत ही अच्छा है। अगर qualcomm snapdragon 888 की ओवरआल क्लॉक स्पीड की बात करें तो 17.36 ghz है। आपको आश्चर्य तो जरूर हुआ होगा। तो आप सोच सकते हैं Samsung Exynos 2100 5G कितना पॉवरफुल प्रोसेसर है।
दूसरे फीचर्स की बात करें तो gpu मतलब ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट कितना पावर फुल है. किसी भी मोबाइल के लिए ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट बहुत ही मायने रखता है। क्योंकि मोबाइल में चल रहें ग्राफिक्स जैसे गेम , और दूसरे चीज इसी ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट के बलबूते पर चलता है। Samsung Exynos 2100 5G प्रोसेसर में माली G78 mp14 दिया गया है. ये भी बहुत ही फ़ास्ट है।
कैमरा की बात करें तो सिंगल कैमरा को 200 मेगापिक्सेल तक बढ़ाया जा सकता है। और ड्यूल कैमरा को 32 +32 मेगापिक्सेल तक बढ़ाया जा सकता है.
डिस्पली resolution की बात करें तो 4k डिस्प्ले 120 hz के साथ सपोर्ट कर सकता है। वहीं qhd + 144 hz तक जा सकता है।
रैम टाइप LPDDR5 सपोर्ट कर सकता है। वहीं स्टोरेज टाइप की बात करें तो UFS3.1 सपोर्ट कर सकता है।
सबसे ख़ास बात तो यह है की यह प्रोसेसर 5nm टेक्नोलॉजी पर बना है। जो बैटरी फ्रिन्ड्ली होगा।
samsung galaxy s21 mobile का स्पेसिफिकेशन
samsung galaxy s21 mobile में प्रोसेसर क्या होगा ये पता चल ही गया होगा। Samsung Exynos 2100 5G ये प्रोसेसर अभी तक का क्वालकॉम के 888 प्रोसेसर से भी अच्छा है।
मैं कोई स्पेसिफिकेशन अभी बताने वाला नहीं हूँ। लांच होने के बाद अच्छी तरह से बताने वाला हूँ इस मोबाइल के बारे में क्योंकि लोगों के बीच बहुत ही हाइप क्रिएट किया जा रहा है। खैर ये किसी भी कंपनी के मार्केटिंग रणनीति होता है। इसमें बात आती है की इन सबके बारे में लोग कितने जागरूक है।
- 17 अगस्त को लांच होने वाले हैं Moto G62 टैबलेट्स ऐसे रहेंगे फ़ीचर्स
- 10000mAh बैटरी वाला Xiaomi Pad 5 Pro टैबलेट लांच, जनिये और फ़ीचर्स के बारे में
- 144Hz रेफ्रिश रेट डिस्प्ले वाला Motorola Moto S30 Pro लांच, सबसे कम प्राइस पर कर्व Display
- 108 MP कैमरा के साथ Redmi K50 Extreme Edition लांच बहुत कम प्राइस रखा गया है
- Motorola Moto G62 5G इंडिया में लांच 50MP कैमरा और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट और बहुत कुछ इतने ही प्राइस पर