Samsung की तरफ से 18 जनवरी को तीन मोबाइल्स लांच हो सकता हैं। जिसमें Samsung Galaxy A14 ,Galaxy A34 और Galaxy A54 ये सभी मोबाइल्स 5G मोबाइल्स होने वाले हैं।
आपको बता दें की Samsung Galaxy A14 5G मोबाइल पहले ही अमेरिका में लांच हो चुका है। और A34 और A54 का कई सर्टिफिकेशन साइट से सर्टिफिकेट भी मिल चुका है।
Samsung के मैक्रो साइट से पता चला ही कि ये तीनों मोबाइल्स तीन कलर्स वैरिएंट में लांच हो सकता है।

Samsung Galaxy A34 5G स्पेसिफ़िकेशन्स (अपेक्षित)
Samsung Galaxy A34 5G मोबाइल में 6.5 इंच का FHD+ रेसोल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। और डिस्प्ले का अधिकतम रिफ्रेश रेट 90Hz दिया जा सकता है। डिस्प्ले के ऊपर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। यह मोबाइल IP67 रेटिंग के साथ आ सकता है।
Galaxy A34 5G में 6gb और 8gb रैम वैरिएंट 128gb ,256gb स्टोरेज वैरिएंट दिया जा सकता है। वहीं प्रोसेसर की बात करें तो Exynos 1280 दिया जा सकता है। यह चिपसेट samsung का अपना बेसिक लेवल का चिपसेट है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 13 और Custom UI5.0 देंखने को मिल जाएगा।
कैमरा की बात करें तो Samsung Galaxy A34 5G के रियर में तीन कैमरा सेटअप दिया ज सकता है। जिसमें मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सेल का OIS सपॉर्ट के साथ और दूसरा और तीसरा कैमरा क्रमशः 8 मेगापिक्सेल और 5 मेगापिक्सेल का दिया जा सकता है। फ्रंट में 13 मेगापिक्सेल का कैमरा होने की संभावना है।
बैटरी की बात करें तो 5000mAh की बैटरी और 25W का फ़ास्ट चार्जर दिया जा सकता है।
Samsung Galaxy A54 का Specifications (अपेक्षित)
Samsung Galaxy A54 में 6.6 इंच का FHD+ Amoled डिस्प्ले जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। वहीं डिस्प्ले का अधिकतम ब्राइटनेस 900 निट्स के लगभग में हो सकता है। फिंगरप्रिंट डिस्प्ले के ऊपर ही दिया जा सकता है। यह मोबाइल IP67 रेटिंग के साथ आ सकता है।

चिपसेट के बारे में कोई पक्की जानकारी नहीं है लेकिन कुछ लीक्स रिपोर्ट में कहा जा रहा है Exynos 1380 चिपसेट दिया ज सकता है। वहीं 6gb रैम और 8gb रैम देंखने को मिल सकती है। स्टोरेज की बात करें तो 128gb और 256gb दिया जा सकता है।
Galaxy A54 मोबाइल के रियर में तीन कैमरा सेटअप हो सकता है। जिसमें मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सेल का OIS सपॉर्ट के साथ आ सकता है। दूसरा 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस कैमरा दिया जा सकता है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो दोनों सिम में 5G नेटवर्क सपॉर्ट कर सकता है। WiFi 5 और ब्लूएटूथ वर्शन 5.2 दिया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो 5000mah हो सकती है और 25 w का फ़ास्ट चार्जर दिया जा सकता है।
Related Post :-
- OnePlus का सबसे सस्ता मोबाइल OnePlus Nord CE 3 का लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स आया सामने
- 8200mAh बैटरी वाला Nokia T21 टैबलेट इंडिया में हुआ लांच, जनिये स्पेसिफ़िकेशन्स और प्राइस
- iQoo Neo 7 5G इंडिया में लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स हुआ लीक
- Motorola Edge 40 Pro का स्पेसिफ़िकेशन्स लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं, जनिये आप भी
- लेटेस्ट Tech News
- OnePlus Nord 3 Specifications (rumoured), जनिये डिटेल में
- सबसे कम प्राइस वाला 5G मोबाइल Realme V30 का स्पेसिफ़िकेशन्स हुआ लीक्स