आज मैं आप सब के लिए बहुत ही अच्छा आर्टिकल लेकर हाजिर हूँ । इस आर्टिकल में samsung galaxy A52s और oneplus Nord 2 के बीच स्पेसिफिकेशन्स कंपेयर किया गया है । ताकि आप लोग खुद डिसाइड कर पाएं की इन दोनों मोबाइल्स में से कौन सा बेस्ट है ।
सबसे पहले स्पेसिफिकेशन्स कंपेरिजन पढ़िए उसके बाद मैं अपना एनालिसिस भी दूंगा । आपको बता दें कि दोनों मोबाइल्स के प्राइस में ज्यादा अंतर नहीं है । और दोनों मोबाइल्स एक 5G मोबाइल है । दोनों बेहतर डिजाइन के साथ आता है ।
Samsung Galaxy A52s और Oneplus Nord 2 का कंपेरिजन
Samsung Galaxy A52s | फ़ीचर्स | OnePlus Nord 2 |
6.5 इंच, superAMOLED, 405PPI, 1080×2400 पिक्सेल, प्रोटेक्शन गोरिल्ला गिलास 5 120Hz, 800nits | डिस्प्ले | 6.43 इंच, Fluid AMOLED, 410PPI, 1080×2400 पिक्सेल प्रोटेक्शन गोरिल्ला गिलास 5 90hz |
स्क्रीन के ऊपर | फिंगरप्रिंट | फ्रंट डिस्प्ले पर |
प्लास्टिक बिल्ड वजन 189 ग्राम | बिल्ड क्वालिटी | गिलास बिल्ड वजन 189 ग्राम |
रियर कैमरा 64mp,f/1.8, ois 12 mp, f/2.2, 5 mp,f/2.4, 5 mp,f/2.4, फ्रंट कैमरा 32 mp, f/2.2 | कैमरा | रियर कैमरा 50mp,f/1.9, 8mp, f/2.3, 2mp,f/2.4, फ्रंट कैमरा 32mp, f/2.5 |
बैक कैमरा से [email protected], [email protected]/60fps, gyro-EIS फ्रंट कैमरा से [email protected], [email protected] | वीडियो | बैक कैमरा से [email protected], [email protected]/60/120fps, gyro-EIS फ्रंट कैमरा से [email protected], gyro-EIS |
Qualcomm snapdragon 778G (6nm) | परफॉर्मेंस | Mediatek Dimensity 1200 5G (6nm) |
एंड्राइड 11, one ui 3.1 | ओपरेटिंग सिस्टम | एंड्राइड 11, oxygen OS 11.3 |
UFS 2.1 | स्टोरेज टाइप | UFS 3.1 |
4500mah , 25 वाटस फ़ास्ट चार्जर | बैटरी | 4500mah, 65 वाटस फ़ास्ट चार्जर |
6gb/128gb, 8gb/128gb | वैरिएंट | 6gb/128gb, 8gb/128gb, 12gb/256gb |
Rs. 35,999 Rs. 37,499 | प्राइस | Rs. 27,999 Rs. 29,999 Rs. 34,999 |

डिस्प्ले
Samsung Galaxy A 52s की डिस्प्ले की बात करें तो 6.5 इंच का दिया गया है । और डिस्प्ले टाइप की बात करें तो superAMOLED मिल जाता है । रेसोल्यूशन 1080×2400 पिक्सेल दिया गया है । डिस्प्ले रेफ्रिश रेट की बात करें तो 120hz दिया गया है । पिक्सेल डेनसिटी 405 ppi दिया गया है । प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला गिलास 5 का यूज किया गया है । स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 84.9 प्रतिशत है । डिस्प्ले देंखने में प्रीमियम फील नहीं देता है ।
OnePlus Nord 2 5G की डिसप्ले की बात करें साइज 6.43 का दिया गया है । डिस्प्ले पैनल की बात करें तो Fluid AMOLED दिया गया है । डिस्प्ले रेफ्रिश की बात करें तो 90hz दिया गया है । पिक्सेल डेनसिटी 410PPI,दिया गया है ।
दोनों के डिस्प्ले में रेफ्रिश रेट का अंतर दिखाई देगा । nord 2 5G में 90hz दिया गया है वहीं A52s 5G में 120hz दिया गया है । पिक्सेल डेनसिटी में भी थोड़ा बहुत अंतर है ।
बिल्ड क्वालिटी
बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो samsung galaxy a52s प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है बैक और फ्रेम प्लास्टिक का बना हुआ है । फ्रंट में GG5 दिया है । A52s 5G की वजन की बात करें तो 189 ग्राम का है ।
वहीं OnePlus Nord 2 5G की बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो ये गिलास बिल्ड के साथ आता है । इस मोबाइल का वजन 189 ग्राम है ।
दोनों मोबाइल्स का वजन एक समान ही है लेकिन बिल्ड क्वालिटी में अंतर है। A52s प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है । वहीं Nord 2 5G गिलास बिल्ड के साथ आता है ।
कैमरा
A52s 5G की रियर कैमरा की बात करें तो चार सेटअप दिया गया है ।
पहला,64 मेगापिक्सेल का f/1.8 अपर्चर वाला वाइड लेंस कैमरा दिया गया है । यह कैमरा OIS सपॉर्ट के साथ आता है । दूसरा, 12 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा 123° वाइड लेंस कैमरा दिया गया है ।
तीसरा और चौथा कैमरा 5 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो और डेप्थ सेंसर के साथ दिया गया है ।
फ्रंट कैमरा की बात करें तो 32 मेगापिक्सेल का f/2.0 अपर्चर वाला कैमरा दिया गया है ।
फ्रंट और बैक कैमरा दोनों से 4k वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है ।
OnePlus Nord 2 5G की रियर कैमरा की बात करें तो इसमें भी तीन सेटअप दिया गया है ।
पहला, 50 मेगापिक्सेल का f/1.9 अपर्चर वाला वाइड लेंस कैमरा दिया गया है । दूसरा, 8 मेगापिक्सेल का f/2.3 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड लेंस कैमरा दिया गया है ।
तीसरा, 2 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला मोनो लेंस वाला कैमरा दिया गया है ।
फ्रंट कैमरा की बात करें तो 32 मेगापिक्सेल का f/2.5 अपर्चर वाला कैमरा दिया गया है ।
दोनों मोबाइल्स के कैमरा को देखने में उतना अंतर दिखाई नहीं देता है । लेकिन बहुत अंतर है । A52s रियर में 4 कैमरा सेटअप के साथ हैए । A52s मोबाइल 2 मेगापिक्सेल का कैमरा यूज नहीं किया है । वाइड एंगल अच्छा मिल जाता है । 64 मेगापिक्सेल के कैमरा में OIS सपोर्ट मिल जाता है । और 4k वीडियो फ्रंट और बैक दोनों से रेकॉर्ड कर सकते हैं ।
nord 2 के रियर में तीन कैमरा दिया गया है । उसमें से एक 2 मेगापिक्सेल का है जो डिस्पोइन्ट करता है । 4k वीडियो सिर्फ रियर कैमरा से रेकॉर्ड किया जा सकता है ।
परफॉर्मेंस
A52s 5G में Qualcomm snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है । यह प्रोसेसर 6 नैनो मीटर टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है । स्टोरेज टाइप की बात करें तो UFS 2.1 दिया गया है । रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है । परफॉर्मेंस में कुछ दिक्कत तो नहीं होगी । Antutu स्कोर की बात करें तो लागभग है । लेकिन प्राइस के अनुसार परफॉर्मेंस होना चाहिये ।
OnePlus Nord 2 5G में भी परफॉर्मेंस के लिए Mediatek Dimensity 1200 , 5G प्रोसेसर दिया गया है । यह प्रॉसेसर भी 6 नैनो मीटर टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है । स्टोरेज टाइप UFS3.1 दिया गया है । और रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है ।
दोनों मोबाइल्स के प्रोसेसर में अंतर है । साथ में स्टोरेज टाइप में nord 2 का स्टोरेज टाइप अच्छा मिल जाता है ।
बैटरी
A52s 5G में 4500mah की बैटरी दी गई है और 25 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है । लेकिन बॉक्स में 25 वाटस का चार्जर नही मिलता है ।
और OnePlus Nord 2 5G में 4500mah का बैटरी दिया गया है और 65 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है ।
दोनों मोबाइल्स का बैटरी कैपिसिटी एकसमान है । लेकिन चार्जिंग में बहुत अंतर है । नोर्ड 2 में 65 वॉट्स का चार्जर दिया गया है जो बहुत जल्दी मोबाइल को चार्ज कर देगा ।
प्राइस
Samsung Galaxy A52s में दो वैरिएंट आता है । 6gb रैम 128gb स्टोरेज वाले कि कीमत Rs 35,999 रखा गया है । 8gb रैम 128gb स्टोरेज वाले कि कीमत Rs 37,499 रखा गया है ।
OnePlus Nord 2 5G में तीन वैरिएंट आता है । 6gb रैम 128gb स्टोरेज वाले कि कीमत Rs 27,999 रखा गया है ।
8gb रैम 128gb स्टोरेज वाले कि कीमत Rs 29,999 रखा गया है । 12gb रैम 256gb स्टोरेज वाले कि कीमत Rs 34,999 रखा गया है ।
[rojirotitech से सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते हैं और अपना अनुभव शेयर कर सकते हैं। हमारे साथ टेलीग्राम, इंस्टाग्राम , फेसबुक और ट्विटर पर जुड़िए और अपना अनुभव शेयर कीजिये। सवाल पूछिए। ]