Samsung Galaxy A53 5G specification ,price, review, performance, display, battery, camera इत्यादि फ़ीचर्स के बारे में डिटेल से निष्पक्ष जानकारी दी गई है ताकि आप खुद से डिसीजन ले सकें ।
Samsung ने इंडिया में Samsung Galaxy A53 5G मोबाइल को लांच कर दिया है । इस पोस्ट में मैं डिटेल से बताने जा रहा हूँ कि आखिर इस मोबाइल में क्या-क्या अच्छाई है और क्या – क्या खराबी है ? क्या प्राइस के अनुकूल इस मोबाइल में फ़ीचर्स दिया गया है या नहीं ।
अगर आप Samsung Galaxy A53 5G मोबाइल खरीदने वाले हैं तब आप इस पोस्ट को डिटेल से पढ़िए । क्योंकि अभी के समय में बाज़र में इतने सारे स्मार्टफोन है कि हम डिसाइड ही नहीं कर पाते हैं कि कौन सी मोबाइल अच्छे हैं ? और कौन से अच्छे नहीं है ?

Samsung Galaxy A53 5G Mobile : Display
Samsung Galaxy A53 5G मोबाइल में 6.5 इंच का FHD प्लस डिस्प्ले दिया गया है । डिस्प्ले का अधिकतम रेफ्रिश रेट 120hz दिया गया है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन 2400×1080 पिक्सेल दिया गया है ।
डिस्प्ले टाइप Super AMOLED है । फिंगरप्रिंट सकैनर डिस्प्ले पर दिया गया है । स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 85.4 प्रतिशत दिया गया है । डिस्प्ले का पिक्सेल डेनसिटी 405 ppi दिया गया है । डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला गिलास 5 दिया गया है।
- Samsung Galaxy A53 5G मोबाइल के डिस्प्ले का बेजल थोड़ा ज्यादा है।
- Samsung Galaxy A53 5G मोबाइल का डिस्प्ले superAMOLED है । AMOLED का कुछ फ़ायदा होता है । जैसे वीडियो अनुभव अच्छी, बैटरी की बचत , गेमिंग एक्सपीरिएंस अच्छी ।
- डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120hz तक दिया गया है। डिस्प्ले रेफ्रिश रेट ज्यादा रहने पर मोबाइल में गेमिंग एक्सपीरियंस, और स्करोलिंग एक्सपीरियंस अच्छा मिलता है।
- डिस्प्ले का साइज 6.5 इंच दिया गया है । यह साइज अच्छा है । लेकिन गेमिंग के लिए ज्यादा बड़ा डिस्प्ले ही अच्छा होता है ।
Samsung Galaxy A53 5G : Performence
Samsung Galaxy A53 5G मोबाइल में परफॉर्मेंस के लिए Exynos 1280 चिपसेट दिया गया है।
डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120hz दिया गया है । रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है और स्टोरेज टाइप UFS 2.2 दिया गया है ।
यह मोबाइल एंड्राइड 12 और कस्टम UI One UI 4.1 के साथ आता है।
Samsung Galaxy A53 5G : Camera
Samsung Galaxy A53 5G मोबाइल के रियर में चार कैमरा दिया गया है । पहला, 64 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। साथ में इस कैमरा में OIS का सपोर्ट भी दिया गया है । दूसरा 12 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है । तीसरा और चौथा कैमरा 5-5 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो और डेप्थ कैमरा दिया गया है।
फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy A53 5G मोबाइल से फ्रंट और बैक से 4K वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है।
- Samsung galaxy A53 5G मोबाइल की खाशियत यह है कि इस मोबाइल के बैक में वाइड एंगल कैमरा में OIS सपॉर्ट दिया गया है।
- लेकिन अल्ट्रा वाइड एंगल में OIS का सपॉर्ट नहीं दिया गया है।
- वैसे Samsung का कैमरा अच्छा आता है। Galaxy A53 5G का कैमरा अच्छा है। बैक में अल्ट्रा वाइड कैमरा में OIS का सपोर्ट नहीं है ये डिस्पोइन्ट कर सकती है ।
Samsung Galaxy A53 5G : Battery
Samsung Galaxy A53 5G मोबाइल में 5000mAh की बैटरी और 25 वाट्स का चार्जर दिया गया है । जो अच्छी कही जा सकती है । बैटरी और चार्जर बैलेंस रखा गया है ।
Samsung Galaxy A53 5G : Price
Samsung Galaxy A53 5G मोबाइल दो वैरिएंट में इंडिया में लांच किया गया है ।
- 6gb रैम 128gb स्टोरेज -₹34,490
- 8gb रैम 128gb स्टोरेज -₹35,999
फ़ीचर्स के अनुसार Samsung Galaxy A53 5G का प्राइस थोड़ा ज्यादा है । हो सकता है बहुत लोगों को पसंद आये ।
Samsung Galaxy A53 5G : Connectivity
Samsung Galaxy A53 5G मोबाइल 5G मोबाइल है। ड्यूल बैंड wifi दिया गया है । ब्लूटूथ वर्शन 5.1 दिया गया है । GPS सपॉर्ट दिया गया है। USB टाइप C पोर्ट भी दिया गया है । USB वर्शन 2.0 दिया गया है।
मोबाइल में माइक्रो SD कार्ड लगाने का भी ऑप्शन दिया गया है । 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है ।
स्टोरेज वैरिएंट की बात करें तो 128gb और 256gb दिया गया है । और रैम वैरिएंट की बात करें तो 4gb, 6GB और 8GB दिया गया है ।
Samsung Galaxy A53 5G : Build Quality
Samsung Galaxy A53 5G मोबाइल का वजन 189 ग्राम है। फ्रंट में कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 दिया गया है फ्रेम और बैक में प्लास्टिक का यूज किया गया है।
मोबाइल के फ्रंट में ऊपर सेंटर में पंच होल दिया गया है । मोबाइल में बेजल थोड़ा ज्यादा दिखाई देगा ।
इस मोबाइल के बैक में एक आयताकार ब्लैक कलर का डिजाइन दिया गया है जिसमें चार कैमरा और एक फ़्लैश लाइट देंखने को मिल जाता है।