Samsung Galaxy A53 5G mobile review : लेने से पहले जरूर देखें

Samsung Galaxy A53 5G specification ,price, review, performance, display, battery, camera इत्यादि फ़ीचर्स के बारे में डिटेल से निष्पक्ष जानकारी दी गई है ताकि आप खुद से डिसीजन ले सकें ।

Samsung ने इंडिया में Samsung Galaxy A53 5G मोबाइल को लांच कर दिया है । इस पोस्ट में मैं डिटेल से बताने जा रहा हूँ कि आखिर इस मोबाइल में क्या-क्या अच्छाई है और क्या – क्या खराबी है ? क्या प्राइस के अनुकूल इस मोबाइल में फ़ीचर्स दिया गया है या नहीं ।

अगर आप Samsung Galaxy A53 5G मोबाइल खरीदने वाले हैं तब आप इस पोस्ट को डिटेल से पढ़िए । क्योंकि अभी के समय में बाज़र में इतने सारे स्मार्टफोन है कि हम डिसाइड ही नहीं कर पाते हैं कि कौन सी मोबाइल अच्छे हैं ? और कौन से अच्छे नहीं है ?

Samsung Galaxy A53 5G
Samsung Galaxy A53 5G mobile design

Samsung Galaxy A53 5G Mobile : Display

Samsung Galaxy A53 5G मोबाइल में 6.5 इंच का FHD प्लस डिस्प्ले दिया गया है । डिस्प्ले का अधिकतम रेफ्रिश रेट 120hz दिया गया है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन 2400×1080 पिक्सेल दिया गया है ।

डिस्प्ले टाइप Super AMOLED है । फिंगरप्रिंट सकैनर डिस्प्ले पर दिया गया है । स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 85.4 प्रतिशत दिया गया है । डिस्प्ले का पिक्सेल डेनसिटी 405 ppi दिया गया है । डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला गिलास 5 दिया गया है।

  • Samsung Galaxy A53 5G मोबाइल के डिस्प्ले का बेजल थोड़ा ज्यादा है।

  • Samsung Galaxy A53 5G मोबाइल का डिस्प्ले superAMOLED है । AMOLED का कुछ फ़ायदा होता है । जैसे वीडियो अनुभव अच्छी, बैटरी की बचत , गेमिंग एक्सपीरिएंस अच्छी ।

  • डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120hz तक दिया गया है। डिस्प्ले रेफ्रिश रेट ज्यादा रहने पर मोबाइल में गेमिंग एक्सपीरियंस, और स्करोलिंग एक्सपीरियंस अच्छा मिलता है।

  • डिस्प्ले का साइज 6.5 इंच दिया गया है । यह साइज अच्छा है । लेकिन गेमिंग के लिए ज्यादा बड़ा डिस्प्ले ही अच्छा होता है ।

Samsung Galaxy A53 5G : Performence

Samsung Galaxy A53 5G मोबाइल में परफॉर्मेंस के लिए Exynos 1280 चिपसेट दिया गया है।

डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120hz दिया गया है । रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है और स्टोरेज टाइप UFS 2.2 दिया गया है ।

यह मोबाइल एंड्राइड 12 और कस्टम UI One UI 4.1 के साथ आता है।

Samsung Galaxy A53 5G : Camera

Samsung Galaxy A53 5G मोबाइल के रियर में चार कैमरा दिया गया है । पहला, 64 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। साथ में इस कैमरा में OIS का सपोर्ट भी दिया गया है । दूसरा 12 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है । तीसरा और चौथा कैमरा 5-5 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो और डेप्थ कैमरा दिया गया है।

फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy A53 5G मोबाइल से फ्रंट और बैक से 4K वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है।

  • Samsung galaxy A53 5G मोबाइल की खाशियत यह है कि इस मोबाइल के बैक में वाइड एंगल कैमरा में OIS सपॉर्ट दिया गया है।

  • लेकिन अल्ट्रा वाइड एंगल में OIS का सपॉर्ट नहीं दिया गया है।

  • वैसे Samsung का कैमरा अच्छा आता है। Galaxy A53 5G का कैमरा अच्छा है। बैक में अल्ट्रा वाइड कैमरा में OIS का सपोर्ट नहीं है ये डिस्पोइन्ट कर सकती है ।

Samsung Galaxy A53 5G : Battery

Samsung Galaxy A53 5G मोबाइल में 5000mAh की बैटरी और 25 वाट्स का चार्जर दिया गया है । जो अच्छी कही जा सकती है । बैटरी और चार्जर बैलेंस रखा गया है ।

Samsung Galaxy A53 5G : Price

Samsung Galaxy A53 5G मोबाइल दो वैरिएंट में इंडिया में लांच किया गया है ।

  • 6gb रैम 128gb स्टोरेज -₹34,490
  • 8gb रैम 128gb स्टोरेज -₹35,999

फ़ीचर्स के अनुसार Samsung Galaxy A53 5G का प्राइस थोड़ा ज्यादा है । हो सकता है बहुत लोगों को पसंद आये ।

Samsung Galaxy A53 5G : Connectivity

Samsung Galaxy A53 5G मोबाइल 5G मोबाइल है। ड्यूल बैंड wifi दिया गया है । ब्लूटूथ वर्शन 5.1 दिया गया है । GPS सपॉर्ट दिया गया है। USB टाइप C पोर्ट भी दिया गया है । USB वर्शन 2.0 दिया गया है।

मोबाइल में माइक्रो SD कार्ड लगाने का भी ऑप्शन दिया गया है । 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है ।

स्टोरेज वैरिएंट की बात करें तो 128gb और 256gb दिया गया है । और रैम वैरिएंट की बात करें तो 4gb, 6GB और 8GB दिया गया है ।

Samsung Galaxy A53 5G : Build Quality

Samsung Galaxy A53 5G मोबाइल का वजन 189 ग्राम है। फ्रंट में कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 दिया गया है फ्रेम और बैक में प्लास्टिक का यूज किया गया है।

मोबाइल के फ्रंट में ऊपर सेंटर में पंच होल दिया गया है । मोबाइल में बेजल थोड़ा ज्यादा दिखाई देगा ।

इस मोबाइल के बैक में एक आयताकार ब्लैक कलर का डिजाइन दिया गया है जिसमें चार कैमरा और एक फ़्लैश लाइट देंखने को मिल जाता है।


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *