Samsung Galaxy A54 5G का लांच से पहले आया स्पेसिफ़िकेशन्स का लीक्स

Samsung की तरफ से Samsung Galaxy A54 5G मोबाइल भी बहुत जल्द लांच होने वाला है। Galaxy A54 मोबाइल में Samsung का Exynos 1380 चिपसेट दिया जा सकता है। एक कैमरा 50 मेगापिक्सेल का दिया जा सकता है। एक कैमरा में OIS का भी सपॉर्ट मिल सकता है। 5000mAh की बैटरी भी दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy A54 5G representative image

Samsung Galaxy A54 5G Specifications (Leaks)

Samsung Galaxy A54 5G मोबाइल में 6.4 इंच का FHD+ रेसोल्यूशन वाला 120Hz रिफ्रेश रेट वाला sAMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। चिपसेट की बात करें तो Samsung Exynos 1380 दिया जा सकता है। यह samsung का 5G चिपसेट है। 6GB और 8GB रैम वैरिएंट देंखने को मिल सकता है। वहीं स्टोरेज की बात करें तो 128GB और 256GB दिया जा सकता है। ओपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 13 और Custom UI OneUI दिया जा सकता है। कैमरा की बात करें तो रियर में तीन कैमरा सेटअप हो सकता है। मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सेल का OIS सपॉर्ट के साथ दिया जा सकता है। 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल दिया जा सकता है। और 5 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy A54 5G में बैटरी की बात करें तो 5000mAh और चार्जर की बात करें तो 25W का चार्जर दिया जा सकता है। IP67 रेटिंग के साथ यह मोबाइल आ सकता है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो Samsung Galaxy A54 5G में WiFi 6 और ब्लूएटूथ वर्शन 5.3 और NFC भी दिया जा सकता है। 

source :-

मोबाइल रिव्यु :-

मोबाइल कंपेरिजन :-

टेक न्यूज़ :-


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top