Samsung Galaxy A54 आने वाला है ऐसे कमाल के फीचर्स के साथ

Samsung अपने upcoming mobiles Samsung Galaxy A54 पर भी काम कर रहा है, मैंने कुछ दिन पहले ही पोस्ट लिखा था। जिसमें Galaxy M54 के बारे में बताया था।

लेकिन आज Samsung Galaxy A54 के बारे में कुछ लीक्स आया है। इस लीक्स में इस मोबाइल के बैटरी और कैमरा के बारे में बताया गया है।

लीक्स के अनुसार Galaxy A54 मोबाइल में 4905mAh की बैटरी दी जाएगी । और कैमरा की बात करें तो रियर में 64 मेगापिक्सेल के बजाय 50 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा होगा इस कैमरा में OIS का भी सपॉर्ट होगा।

Samsung Galaxy A53

क्योंकि A53 में OIS का सपोर्ट दिया गया है। A54 मोबाइल A53 का सक्सेसर होगा। तो स्पेसिफ़िकेशन्स का अपग्रेडेशन तो होगा ही।

A54 के दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा और तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सेल का मैक्रो सेंसर कैमरा होगा।

Samsung Galaxy A53 Specifications

Samsung Galaxy A53 में 6.5 इंच का FHD प्लस S-AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz और डिस्प्ले का अधिकतम ब्राइटनेस 800 निट्स दिया गया है।

इस मोबाइल में Exynos 1280 चिपसेट दिया गया है। अधिकतम 18gb रैम और 256gb स्टोरेज दिया गया है।

इस मोबाइल में 5000mAh की बैटरी और 25 वाट्स का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। रियर में 64 (OIS) , 12,5 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।

फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।

rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।

Related Post :-


    Ranjan Kumar

    मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top