Samsung Galaxy M33 5G review, Price, Specifications, Pros and Cons, Display, Performance, Build Quality, Camera, Video, Connectivity, Battery और Conclusion सभी पॉइंट पर बहुत गहरी विश्लेषण किया गया है।
Samsung Galaxy M33 5G : Pros & Cons
हरेक मोबाइल में कुछ न कुछ कमी होती है । वैसे ही Samsung Galaxy M33 5G मोबाइल में भी कमियां है । लेकिन इस मोबाइल में बहुत ऐसी कमी मुझे देंखने को मिली जो सच में बहुत बड़ी मिस्टेक है ।
Pros | Cons |
● प्रोसेसर अच्छा है। ● SD कार्ड लगा सकते हैं। ●3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है । ● यह 5G मोबाइल है । ● 6000mah की बैटरी दी गई है । | ● डिस्प्ले एमोलेड नहीं है। ● फिंगरप्रिंट स्कैनर डिस्प्ले पर नहीं दिया गया है। ● पिक्सेल डेनसिटी सिर्फ 400ppi दिया गया है । ●बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन अच्छी नहीं है। ● बैक में दो कैमरा 2 मेगापिक्सेल का दिया गया है। ● USB वर्शन 2.0 दिया गया है । ● फ्रंट और बैक कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं। |
Samsung Galaxy M33 5G मोबाइल में स्टोरेज वैरिएंट eMMC 5.1 दिया है। जो बहुत डिस्पोइन्ट कर सकता है । साथ में बिल्ड क्वालिटी और डिज़ाइन उतनी अच्छी नहीं है।
Samsung Galaxy M33 5G Price in india
Samsung Galaxy M33 5G का दो वैरिएंट इंडिया में लांच किया गया है।
- 6GB+ 128GB-₹18,999
- 8GB+128GB-₹20,499
प्राइस के अनुसार फ़ीचर्स नहीं दिया गया है । इस मोबाइल को 8 अप्रैल को amazon पर सेल के लिए उतारा जयेगा ।
Samsung Galaxy M33 5G: Specifications
Display | Size – 6.61″, Type – TFT LCD, Resolution – 1080×2408 pixels, Refresh Rate – 120Hz, Pixel Density – 400ppi, Protection – Corning Gorilla Glass 5 Fingerprint – Side Mount |
Build Quality | Back – Plastic Front – Corning Gorilla Glass 5 Frame – Plastic Weight – 215g USB – Type C, 2.0 SD Card – yes Audio Jack – Yes |
Performance | OS – Android 12, One UI 4.1 Chipset – Exynos 1280 (5nm) CPU – Cortex A78 , Cortex A55 (2×2.4, 6×2.0) GHz GPU – Mali-G68 RAM Type – LPDDR4X Storage Type – eMMC 5.1 |
Camera | Rear Camera – 50 MP,f/1.8,(wide), 5 MP,f/2.2,(Ultrawide), 2 MP,f/2.4,(macro) 2 MP,f/2.4,(depth) Front Camera -8 MP, f/2.2 |
Video | Rear Camera [email protected],[email protected], Front Camera – [email protected] Slow Motion – |
Connectivity | Wifi – Dual band NFC -yes Bluetooth – 5.1 |
Storages | 128 GB |
RAM | 6 GB 8 GB |
Sensor | Accelerometer, Gyro, Proximity, Compass |
Battery | 6000mAh, 25Watts |
Samsung Galaxy M33 5G : Display
Samsung Galaxy M33 5G मोबाइल की डिस्प्ले की बात की जाए तो बहुत सारी फ़ीचर्स अधूरी लगती है । मोबाइल में फिंगरप्रिंट स्कैनर डिस्प्ले पर नहीं दिया गया है। डिस्प्ले टाइप एमोलेड नहीं है। डिस्प्ले का बेजल थोड़ा ज्यादा है ।
डिस्प्ले का साइज ठीक कहा जा सकता है । डिस्प्ले साइज 6.61 इंच का दिया गया है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन में कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 दिया गया है ।
Samsung Galaxy M33 5G : Build Quality
Samsung Galaxy M33 5G की बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो रियर और फ्रेम प्लास्टिक का दिया गया है। फ्रंट में कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 दिया गया है।
इस मोबाइल का वजन 215 ग्राम है । इस मोबाइल में 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। सिम कार्ड दो लगा सकते हैं । मैक्रो SD कार्ड भी अलग से लगा सकते हैं।
Samsung Galaxy M33 5G : Performence
Samsung Galaxy M33 5G मोबाइल में परफॉर्मेंस के लिए samsung exynos 1280 चिपसेट दिया गया है । यह 5 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना 5G चिपसेट है ।
रैम टाइप LPDDR4X और स्टोरेज टाइप eMMC 5.1 दिया गया है । ओपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 12 और कस्टम UI One UI4.1 दिया गया है ।
Samsung Galaxy M33 5G: Camera

Samsung Galaxy M33 5G के रियर में चार कैमरा दिया गया है । पहला कैमरा, 50 मेगापिक्सेल का f/1.8 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा । दूसरा, 5 MP का f/2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है । तीसरा और चौथा कैमरा 2-2 मेगापिक्सेल f/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो और डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है । फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है ।
Samsung Galaxy M33 5G का कैमरा परफेक्ट नहीं हैं। रियर में मैक्रो और डेप्थ कैमेरा 2 मेगापिक्सेल का नहीं देना चाहिए । अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी अच्छा नहीं है । फ्रंट कैमरा भी 8 मेगापिक्सेल का ही दिया है ।
Samsung Galaxy M33 5G : Video
Samsung Galaxy M33 5G के रियर कैमरा से 4K वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है । फ्रंट कैमरा से भी 1080 पिक्सेल का वीडियो 30fps ही रिकॉर्ड किया जा सकता है।
यह मोबाइल वीडियो ग्राफी के अनुसार भी परफेक्ट नहीं है।
Samsung Galaxy M33 5G : Connectivity
Samsung Galaxy M33 5G मोबाइल में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूएटूथ वर्शन 5.1 दिया गया है । wifi वर्शन कॉन्फॉर्म नहीं हैं । NFC दिया गया है । USB टाइप C पोर्ट दिया गया है। USB वर्जन 2.0 दिया गया है। IR पोर्ट शायद नहीं दिया गया है । कंपनी की तरफ से कोई कॉन्फॉर्मेशन नहीं दिया गया है।
Samsung Galaxy M33 5G : Battery
Samsung Galaxy M33 5G में 6000mAh की बैटरी दी गई है । 25 वाट्स का वायर फ़ास्ट चार्जर दिया गया । बैटरी कैपिसिटी अच्छी है। लेकिन चार्जर सिर्फ 25 वाट्स का है तो चार्ज करने में औसत समय लग हो जाएगा ।
Samsung Galaxy M33 5G : Conclusion
Samsung galaxy M33 5G का डिस्प्ले ठीक है । लेकिन बहुत सारी कमियां भी है TFT डिस्प्ले अच्छा होता है । लेकिन एमोलेड से अच्छा नहीं होता है। बहुत लोगों को फिंगरप्रिंट सेंसर सेटअप अच्छा नहीं लग सकता है। पिक्सेल डेनसिटी 400ppi नार्मल ही है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन भी नॉर्मल ही है । डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस कितना है ये कॉन्फॉर्म नहीं हैं । कंपनी ने इसके बारे में जानकारी नहीं दी है।
इस मोबाइल का बिल्ड क्वालिटी बहुत अच्छी नहीं है । डिज़ाइन भी नार्मल है । कुछ नया नहीं है।
परफॉर्मेंस अच्छी दी गई ही। प्रॉसेसर samsung का exynos 1280 दिया गया है जो 5nm पर बना हुआ है। गेमिंग भी कर सकते हैं लेकिन गेमिंग फ़ीचर्स नहीं दिया गया है । मोबाइल का वजन 215 ग्राम है।
samsung के मोबाइल का कैमरा लगभग में अच्छा रहता है लेकिन इस मोबाइल में कैमरा औसत से कम है ।
अगर आपको samsung का बड़ी बैटरी वाला 5G मोबाइल लेना है 20000 के अंदर तो ये मोबाइल आपके लिए है । इसके अलावा इस मोबाइल में मुझे कुछ भी औसत से ऊपर नहीं लगा ।
Under 20000 Best 5G Mobile