samsung ने इंडिया में samsung galaxy M52 5G मोबाइल लांच कर दिया है । यह मोबाइल samsung galaxy M51 का अपग्रेडेशन है । खास बात यह है कि यह 5G मोबाइल है। आपको को बता दें कि कुछ समय पहले samsung galaxy A52S (रिव्यु) इंडिया में लांच किया था ।
A52S मोबाइल में qualcomm snapdragon 778 5G प्रोसेसर दिया गया था । इसका प्राइस 35000 के ऊपर रखा गया था । इसलिए samsung galaxy M52 5G मोबाइल को लेकर उम्मीद थी कि यह मोबाइल कम प्राइस पर एक अच्छे मोबाइल हो सकते हैं ।
galaxy M52 5G मोबाइल 3 अक्टूबर से सेल के लिए उतारा जाएगा । चलिये जानते हैं इस मोबाइल का प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स ।
इन्हें भी पढ़ें:-(न्यू मोबाइल्स)
- Moto g200 5g price in india , specs , release date जानिए डिटेल में
- Redmi Note 11 Pro 5G : price,specs launch date in India
- Redmi Note 11 5G : प्राइस, कमियां और स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy M52 5G स्पेसिफिकेशन्स
galaxy M52 5G मोबाइल प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है । 6.7 इंच का सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले दिया गया है । डिस्प्ले इनफिनिटी o नौच के साथ आता है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1080×2400 पिक्सेल का और डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120hz दिया गया है । डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला गिलास 5 का यूज किया गया है ।
Galaxy M52 5G मोबाइल एंड्राइड 11 ओपरेटिंग सिस्टम और one UI 3.1 पर रन करता है । बैटरी की बात करें तो 5000mah का दिया गया है और 25 वाट्स का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है । लेकिन बॉक्स में 15 वाट्स का चार्जर मिलेगा । 25 वाट्स का चार्जर अलग से खरीद सकते हैं या पहले से है तो उसका यूज कर सकते हैं ।
galaxy M52 5G मोबाइल qualcomm snapdragon 778G के साथ आता है । रैम 6gb और 8gb दिया गया है । और स्टोरेज 128gb का दिया गया है । खास बात यह है कि स्टोरेज को मैक्रो SD कार्ड के जरिये बढ़ा भी सकते हैं ।
galaxy M52 5G के रियर में तीन कैमरा दिया गया है । जिसमें मैन कैमरा 64 मेगापिक्सल का वाइड एंगल दूसरा 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है और तीसरा 5 मेगापिक्सेल का मैक्रो सेंसर कैमरा दिया गया है । फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है ।
M52 5G मोबाइल ड्यूल 5G सिम सपॉर्ट कर सकता है । ब्लूएटूथ वर्शन 5.0 , NFC और USB टाइप C पोर्ट के साथ आता है । 3.5mm ऑडियो जैक का भी ऑप्शन दिया गया है । इस मोबाइल के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है । इस मोबाइल का वजन 173 ग्राम का है । और जरूरी सेंसर दिया गया है ।
Samsung Galaxy M52 5G का प्राइस
samsung galaxy M52 5G मोबाइल दो रंग में आता है और दो रैम वैरिएंट में आता है ।
- 6GB/128GB-₹29,999
- 8GB/128GB-₹31,999
अमेज़न पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में samsung galaxy M52 5G मोबाइल का प्राइस सीमित समय के लिए 6gb/128gb वाले का ₹26,999 रुपैया रखा जाएगा । और 8gb/128gb वाले का कीमत ₹28,999 रुपैया रखा जाएगा ।
इन्हें भी पढ़ें:-(टेक न्यूज़)
- Realme GT Neo 5 SE: Latest Flagship Smartphone with Snapdragon 7+ Gen 2 to Launch in China
- Snapdragon 7+ Gen 2: The Powerful Mid-Range Flagship Chipset with 4nm and Impressive Features
- OpenAI Announces GPT4, a Multi-Modal AI Combining Text and Images for Advanced Insights
[सोर्स Samsung]