Samsung galaxy m52 5g review in Hindi | बहुत फीचर्स नहीं दिया है !

Samsung Galaxy M52 5G मोबाइल इंडिया में लांच किया गया । हम इस आर्टिकल में इस मोबाइल के बारे में डिटेल से चर्चा किया है। पुरे स्पेसिफिकेशन और प्राइस का एनालिसिस किया है।

अगर आप यह मोबाइल खरीदने के लिए सोच रहें हैं तो आपको इस आर्टिकल से बहुत मदद मिलेगी। क्योकि इस मोबाइल का प्राइस कम नहीं है। बहुत ज्यादा है। एक बार लेने के बाद बाद में पश्चताने से कुछ फायदा नहीं होने वाला है। इसलिए मोबाइल खरीदने से पहले मेरे मोबाइल रिव्यु जरूर पढ़ें। मैं हरेक तरह से एनालसिस कर के बताता हूँ।

कुछ समय पहले ही samsung galaxy a52s लांच किया गया था। इस मोबाइल में भी qualcomm snapdragon 778g प्रोसेसर यूज किया गया था। वैसे ये मोबाइल भी ओवर प्राइस मोबाइल है।

ProsCons
ब्रांडेड मोबाइल
डिस्प्ले अच्छा है ।
प्रॉसेसर अच्छा है ।
5000mah की बैटरी दिया गया है ।
4k video रियर कैमरा से रेकॉर्ड कर सकते हैं लेकिन EIS सपॉर्ट नहीं करेगा ।
ओवर प्राइस है।
हाइब्रिड SIM दिया गया है ।
ब्लूएटूथ version 5.0 दिया गया है ।
रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है ।
स्टोरेज टाइप UFS 2.1,
3.5mm ऑडियो जैक नहीं मिलता है ।

Samsung Galaxy M52 5G pros and cons
Samsung galaxy m52 5g review in Hindi
image credit:samsung

इन्हें भी पढ़ें:- (न्यू मोबाइल्स )

Samsung galaxy M52 5G रिव्यु

इस मोबाइल में कौन कौन सी फ़ीचर्स दिया गया है । आप नीचे टेबल में देख सकते हैं । प्राइस बहुत ज्यादा है । खैर आगे दिखाया गया है । कि ऐसे प्राइस में और कौन सी मोबाइल्स मिल जाएगी ।

Samsung galaxy M52 5GSpecifications
डिस्प्ले6.7 इंच,120hz, superAMOLED,
89.0% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो,
393 पिक्सेल डेनसिटी,
1080×2400 रेसोल्यूशन,
बिल्ड क्वालिटी173 ग्राम वजन
बैक और फ्रेम प्लास्टिक,
दो सिम (हाइब्रिड),
SD कार्ड लगा सकते हैं,(शेयर)
3.5mm ऑडियो जैक नहीं,
usb वर्शन 2.0 टाइप C
प्रोसेसरQualcomm snapdragon 778 (6nm),
Adreno 642L
एंड्राइड 11, one UI3.1
रैम टाइपLPDDR4X(कंफर्म नहीं)
स्टोरेज टाइपUFS 2.1 (कंफर्म नहीं)
antutu स्कोरनहीं पता
गीकबेंच स्कोरनहीं पता
कैमरारियर:-
64MP, f/1.8 (वाइड)
12MP, f/2.2,(अल्ट्रा वाइड),
5MP, f/2.4 (मैक्रो)
वीडियो :-
[email protected] fps,[email protected]
फ्रंट :-
32MP, f/2.2 (वाइड)
वीडियो :-
[email protected]
सेंसरफिंगरप्रिंट(side), एक्सीलरोमीटर, gyro, proximity, compass
बैटरी5000mah,
25 वाटस
Samsung galaxy M52 5G स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

M52 5G मोबाइल की डिस्प्ले की बात करें तो 6.7 इंच का superAMOLED प्लस 120Hz रेफ्रिश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है ।

स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 86.9 प्रतिशत है । रेसोल्यूशन 1080×2400 पिक्सेल है । पिक्सेल डेनसिटी 393ppi दिया गया है ।

डिस्प्ले ठीक है बहुत अच्छा भी नहीं है प्राइस के अनुसार, जैसा samsung के दूसरे मोबाइल में आता है वैसा ही मान सकते हैं ।

बिल्ड क्वालिटी

इस मोबाइल का वजन 173 ग्राम है । बैक और फ्रेम में प्लास्टिक दिया गया है । फ्रंट में कौन सा गिलास यूज किया गया है इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं मिली ।

3.5 mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है । इसके बारे में कंफर्म नहीं हैं । सिर्फ दो सिम स्लॉट दिया गया है । मैक्रो sd कार्ड के लिए कोई स्लॉट नहीं दिया गया है । या तो दो सिम लगा सकते हैं या फिर एक सिम एक मैक्रो sd कार्ड लगा सकते हैं ।

usb type c दिया गया है लेकिन usb वर्शन 2.0 दिया गया है । 5000mah की बैटरी और 25 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है ।

इतने हाई रेंज प्राइस में प्लास्टिक बिल्ड मिलता है । हाइब्रिड सिम स्लॉट मिलता है । 3.5mm ऑडियो जैक नहीं मिलता है । बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन प्राइस के अनुकूल अच्छा नहीं है ।

इन्हें भी पढ़ें:- (बेस्ट मोबाइल )

परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के लिए qualcomm snapdragon 778 प्रोसेसर दिया गया है । जो 6 नैनो मीटर की टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।

इस प्रोसेसर में एक कोर kryo 670 Prime दिया गया है जिसके स्पीड 2.4GHz है । तीन कोर Kryo 670 gold दिया है जिसका स्पीड 2.2 GHz है (3×2.2=9.9GHz) . चार कोर kryo 670 silver दिया गया है जिसका स्पीड 1.9GHz है (4×1.9=7.6GHz) .

इस प्रोसेसर की सभी कोर की कुल स्पीड (2.4+9.9+7.9)= 20.2GHz है ।

A52s 5G मोबाइल में भी इसी प्रोसेसर का यूज किया गया है । एंड्राइड 11 और one UI 3.1 पर रन करता है । रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है । स्टोरेज टाइप UFS 2.1 दिया गया है ।(कंफर्म नहीं) डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120Hz दिया गया है ।

कुल मिलाकर प्राइस के अनुसार परफॉर्मेंस नहीं है । इस प्राइस रेंज में स्टोरेज टाइप UFS 3.1 देना चाहिए । रैम टाइप LPDDR5 देना चाहिए । डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 144Hz देना चाहिए । क्योंकि इस प्राइस पर दूसरे मोबाइल्स में मिल रहा है ।

इन्हें भी पढ़ें:- (न्यू मोबाइल्स )

कैमरा

M52 5G की कैमरा की बात करें तो कैमरा में कुछ इम्प्रूव नहीं किया गया है । रियर में तीन कैमरा दिया गया है । पहला कैमरा 64 मेगापिक्सेल का f/1.8 अपर्चर वाला वाइड एंगल दूसरा कैमरा,12 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला 123 डिग्री वाला अल्ट्रा वाइड एंगल तीसरा 5 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो लेंस वाला दिया गया है ।

फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है ।

4k वीडियो बैक से 30fps पर रेकॉर्ड किया जा सकता है । फ्रंट से [email protected] ही रिकॉर्ड करने का ऑप्शन मिलता है ।

कैमरा से मैं बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हूँ । प्राइस के अनुकूल नहीं है । इस प्राइस रेंज में बहुत सारे मोबाइल्स मिल जाते हैं जिसका कैमरा इससे बहुत अच्छा है।

प्राइस

इस मोबाइल का 6gb/128gb वैरिएंट का प्राइस ₹25,999 ररुपैया है । और 8gb/128gb का प्राइस ₹27,999 रुपैया है।

samasung galaxy M52 5GBUY
6gb/128gbAmazon
8gb/128gbAmazon

क्या आप 25000 के ऊपर के रेंज में इस मोबाइल को लेना पसंद करेंगे । इससे अच्छा इस रेंज में realme ,oppo, oneplus ,motorola इत्यादि कंपनियों का मोबाइल्स देख सकते हैं । apple का मोबाइल्स भी इस इस फेस्टिवल सीजन में 30000 के अंदर मिल सकता है । वैसे apple iphone 50000 रुपैया के अंदर मिलता है और आप iphone में शिफ्ट होना चाहते हैं तो आप हो सकते हैं । 50000 के अंदर iphone 12 चिप और बेस्ट प्रोडक्ट होगा । iphone 11 का प्राइस भी कम हो सकता है ।

इन्हें भी पढ़ें:- (टेक न्यूज़ )

mobilesRAM/STORAGEPriceBuy
Mi 11x 5G6gb/128gb₹27,999Amazon
Oneplus 9R 5G 8gb/128gb₹39,999Amazon
iQoo 7 5G 8gb/128gb₹31,990Amazon
qualcomm snapdragon 870 processor mobile
MobileRAM/STORAGE Price Buy
Realme GT mster editon 6gb/128gb ₹25,999flipkart
Motorola edge 20 8gb/128gb ₹29,999flipkart
qualcomm snapdragon 778g processor mobile

Samsung galaxy m52 5g review in Hindi | बहुत फीचर्स नहीं दिया है !

Ranjan Kumar

who has been writing about smartphones for the past five years. They write content in both Hindi and English languages. They have a passion for understanding and explaining mobile and technology and enjoy writing about these subjects in simple language that others can understand.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top