Samsung Galaxy M54 में ऐसे फ़ीचर्स होगा,जनिये डिटेल से

Samsung की तरफ से Samsung Galaxy M54 स्मार्टफोन की तैयारी हो रही है। The Pixel (YouTube Channel) ने इस स्मार्टफोन के स्पेसिफ़िकेशन्स का खुलासा किया है। तो चलिए जनते हैं डिटेल से इस स्मार्टफोन के बारे में।

Samsung Galaxy M54 image from the pixel youtube channel
From the pixel youtube channel

Samsung Galaxy M54 Specifications (लीक्स)

The Pixel के अनुसार 6.67 इंच Super AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz दी जाएगी। सबसे महत्वपूर्ण चिपसेट की बात करें तो Qualcomm का snapdragon 888 चिपसेट दिया जाएगा।

यह थोड़ा पुराना चिपसेट जरूर है लेकिन बहुत ही पॉवरफुल है। Samsung अपने M सीरीज में 6000mAh की बैटरी देता ही है।

इसलिए इस स्मार्टफोन में भी 6000mAh की बैटरी और 25Watt का फ़ास्ट चार्जर दिया जाएगा।

कैमरा की बात करें तो रियर में तीन सेटअप किया जाएगा कैमरा का जिसमें पहला कैमरा 64 मेगापिक्सेल का ,दूसरा 12 मेगापिक्सेल और तीसरा 5 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया जाएगा। फ्रंट कैमरा की बात करें तो 32 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया जाएगा।

rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top