Samsung galaxy S21FE 5G review in Hindi, Price, Specifications, Pros and Cons, Display, Performance, Build Quality, Camera, Video, Connectivity, Battery और Conclusion सभी पॉइंट पर बहुत गहरी विश्लेषण किया गया है।
Samsung की तरफ से आखिरकार Samsung Galaxy S21FE मोबाइल लांच कर ही दिया गया। इस मोबाइल को लेकर बहुत लोगों में पहले से उत्साह था । लेकिन क्या samsung ने अपने चाहने वालों को संतुष्ट कर पाया या नहीं ! चलिये जानते हैं डिटेल में , samsung galaxy अपने प्राइस रेंज में अच्छा मोबाइल है या नहीं सभी पॉइंट को डिटेल में बताया गया है ।
आपको बता दें कि samsung के S21 सीरीज में तीन मोबाइल्स Galaxy S21 ,Galaxy S21 Pro और Galaxy S21 Ultra पहले ही लांच हो चुका है । S21FE मोबाइल एक फैन एडिशन (FE) है सबसे पहले S20 सीरीज से इस फैन एडिशन मोबाइल की शुरुआत की गई थी ।
फैन एडिशन का कॉन्सेप्ट यही था कि फ्लैगशिप मोबाइल (S21,S21 Pro,S21 Ultra) जो खरीदने की क्षमता नहीं रखते हैं उनके लिए लगभग फ्लैगशिप फ़ीचर्स का मोबाइल लांच किया जाए जिसका प्राइस ओफोर्डेबल रखा जाए । लेकिन शुरुआत में S20FE का प्राइस 50000 रुपैया के आसपास था लेकिन S21FE का प्राइस तो कमाल है। चलिये बताते हैं ।

Samsung Galaxy S21FE 5G Price
Samsung Galaxy S21FE का दो वैरिएंट इंडिया में लांच किया गया है जो ईकॉमर्स साइट Amazon पर उपलब्ध है ।
- 8GB+128GB-₹54,429
- 8GB+256GB-₹74,990
ये प्राइस 13 जनवरी 2022 का है यह प्राइस भविष्य में चेंज भी हो सकता है । आप ईकॉमर्स साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं ।
Samsung Galaxy S21FE 5G : Pros &Cons
ऐसा बिल्कुल भी नहीं ही कि Samsung Galaxy S21FE मोबाइल अपने प्राइस के अनुसार अच्छा मोबाइल है । बहुत सारी कमियां है जो इस प्राइस पॉइंट पर नहीं रहना चाहिए।
Pros | Cons |
●डिसप्ले वर्शन Dynamic AMOLED 2X अच्छा है । ● डिस्प्ले प्रोटेक्शन gorilla glass victus अच्छा है । ● बैक के दो कैमरा में IOS का सपोर्ट दिया गया है। ● रियर और फ्रंट से 4K वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। ● NFC भी दिया गया है । | ● डिस्प्ले साइज 6.4 इंच का है ,जो बड़ा नहीं है। ● डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1080×2400 पिक्सेल फ्लैगशिप नहीं है । ● चिपसेट QSD888 दिया गया है ,जो प्राइस के अनुसार अच्छा नहीं है । ● बैक में प्लास्टिक दिया गया है । जो परफेक्ट नहीं है। ● SD कार्ड नहीं लगा सकते हैं। ● 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है । ● ब्लूएटूथ वर्शन 5.0 दिया गया है जो प्राइस के अनुसार नहीं है। ● wifi वर्शन 6 के जगह 6e रहना चाहिए । ● वायरलेस चार्जर 15 वाट्स का दिया गया है। 25 वाट्स का वायर चार्जर जो प्राइस के अनुकूल नहीं है। |
Samsung Galaxy S21FE 5G : Specifications
Display | Size – 6.2″, Type – Dynamic AMOLED 2X, Resolution – 1080×2400 pixels, Refresh Rate – 120Hz, Pixel Density – 421ppi, Protection – Corning Gorilla Glass Victus Fingerprint – On Display Brightness – 1300 nits (peak) |
Build Quality | Back – Plastic Front – Corning Gorilla Glass Victus Frame – Aluminum Weight – 169g-171G Resistance – IP68 USB – USB Type-C,3.2 SD Card – No Audio Jack – No Speaker – Dual Stereo, Dolby Atmos |
Performance | OS – Android 11, One UI 3.1 Chipset – Exynos 2100 (5 nm) – International Q. Snapdragon 888 5G (5 nm) – USA/China CPU– Karyo680,Cortex X1,Cortex-A78,Cortex-A55 GPU – Mali-G78 MP14 – International Adreno 660 – USA/China RAM Type – LPDDR 5 Storage Type – UFS 3.1, |
Camera | Rear Camera – 12 MP, f/1.8, (wide), OIS 64 MP, f/2.0, (telephoto),OIS, 12 MP, f/2.2, 120˚ (ultrawide), Front Camera – 10 MP, f/2.2,(wide) |
Video | Rear Camera – [email protected], [email protected]/60fps, [email protected]/60/240fps, [email protected], gyro-EIS Front Camera – [email protected]/60fps, [email protected] |
Connectivity | Wifi – 6 NFC – Yes Bluetooth – 5.0 |
Storage | 128 GB 256 GB |
RAM | 8 GB |
Sensor | Accelerometer, Gyroscope, Proximity, Compass, Barometer |
Battery | 4000mAh, 25 Watts (wire) 15Watts (wireless) |
Samsung Galaxy S21FE 5G : Display
samsung galaxy s21fe 5G मोबाइल की डिस्प्ले की बात की जाए तो बहुत सारी फ़ीचर्स अधूरी लगती है । क्योंकि S21FE मोबाइल का प्राइस ₹50,000 के ऊपर है । प्राइस के अनुकूल डिस्प्ले दिया जाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं है । जैसे डिस्प्ले का रेसोल्यूशन देखेंगे 1080×2400 पिक्सेल दिया गया है । इस तरह का रेसोल्यूशन ₹20,000 के रेंज वाले मोबाइल्स में दिया जाता है । ₹50,000 के रेंज में तो बहुत अच्छे-अच्छे मोबाइल्स है जिसका डिस्प्ले रेसोल्यूशन S21FE से बहुत अच्छा है ।
इस मोबाइल का डिस्प्ले का पिक्सेल डेनसिटी भी प्राइस के अनुकूल नहीं है । 411ppi दिया गया है । कम-से-कम 526ppi देना ही चाहिए था ।
डिस्प्ले का साइज बहुत बड़ा नहीं है । 6.4 इंच का दिया गया है । डिस्प्ले पैनल Dynamic AMOLED 2X दिया गया है जो परफेक्ट कहा जा सकता है ।
Samsung Galaxy S21FE : Build Quality
Samsung Galaxy S21FE की बिल्ड क्वालिटी से मैं बिल्कुल भी सन्तुष्ट नहीं हूँ । फ्रंट में गोरिल्ला गिलास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया गया है । फ्रेम एल्युमिनियम का दिया गया है जो परफेक्ट है । लेकिन बैक साइड प्लास्टिक का दिया गया है । जो थोड़ा असंतुष्ट करता है । लेकिन प्लास्टिक की क्वालिटी शायद अच्छी दी गई होगी ।
बिल्ड क्वालिटी में और भी कमी देंखने को मिली जैसे 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है। 3.5mm ऑडियो जैक रहना ही चाहिए । सिम कार्ड सिर्फ एक ही लगा सकते हैं । दूसरा सिम भी लगा सकते हैं लेकिन वह e SIM हो सकता है ।
इस मोबाइल का वजन सिर्फ 177 ग्राम है । बैटरी कैपिसिटी 4500mAh का और बैक में प्लास्टिक दिया गया है इसलिए वजन कम है । IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के साथ यह मोबाइल आता है । इस मोबाइल में 25 वाट्स का चार्जर सपॉर्ट दिया गया है । साथ में 15 वाट्स का वायरलेस चार्जर सपॉर्ट दिया गया है ।
Samsung Galaxy S21FE: Performence
Samsung Galaxy S21FE 5G मोबाइल में परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 888 5G चिपसेट दिया गया है । और दूसरे वर्शन में Samsung Exynos2100 चिपसेट यूज किया गया है । मेरे अनुसार ये चिपसेट प्राइस के अनुकूल परफेक्ट नहीं है । क्योंकि इस प्राइस पॉइंट पर Qualcomm का नया चिपसेट Snapdragon 8 Gen1 दिया जा रहा है । इसलिए कहा जा सकता है । चिपसेट के अनुसार Samsung Galaxy S21FE 5G मोबाइल बहुत पुराना मोबाइल है ।
रैम टाइप LPDDR5 और स्टोरेज टाइप UFS 3.2 दिया गया है जो परफेक्ट है । ओपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 12 और कस्टम UI, OneUI 4 दिया गया है । वर्शन एक में Adreno 660 GPU दिया गया है । और वर्शन 2 में Mali-G78 MP14 दिया गया है ।
Samsung Galaxy S21FE : Camera

Samsung Galaxy S21FE के रियर में तीन कैमरा दिया गया है । पहला कैमरा, 12 मेगापिक्सेल का f/1.8 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा और IOS सपॉर्ट भी दिया गया है । दूसरा कैमरा, 8 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला टेलीफ़ोटो कैमरा 3X ऑप्टिकल जूम और OIS सपॉर्ट भी दिया गया है । तीसरा कैमरा, 12MP का f/2.2 अपर्चर वाला 123° अल्ट्रा वाइड एंगल वाला कैमरा दिया गया है । इस अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा में IOS सपॉर्ट नहीं दिया गया है ।
फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है ।
Samsung Galaxy S21FE : Video
Samsung Galaxy S21FE 5G में अच्छा वीडियो ग्राफी की जा सकती है। रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा से 4K पिक्सेल तक का वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता है । बैक और फ्रंट दोनों कैमरा में इलेट्रॉनिक इमेज एस्टाइब्लीसशन (e-grayo) का ऑप्शन दिया गया है । लेकिन बैक के दो कैमरा में OIS (ऑप्टिकल इमेज एस्टेब्लिसशन ) का ऑप्शन मिल जाता है । वीडियो ग्राफी अच्छी की जा सकती है । लेकिन तब भी बहुत कटौती कर दी गई है । जैसे सभी कैमरा में OIS का सपोर्ट देना चाहिए । बैक के एक कैमरा में 8K वीडियो रेकॉर्डिंग का भी ऑप्शन दिया जाना चाहिए।
Samsung Galaxy S21FE : Connectivity
Samsung Galaxy S21FE 5G मोबाइल में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूएटूथ वर्शन 5.0 दिया गया है । ब्लूएटूथ वर्शन 5.2 दिया जा सकता था। wifi वर्शन 6 दिया गया है । जबकि wifi 6e दिया जा सकता है। NFC दिया गया है । USB टाइप C पोर्ट दिया गया है। USB वर्शन शायद 3.2 दिया गया है जो अच्छी बात कही जा सकती है।
Samsung Galaxy S21FE : Battery
Samsung Galaxy S21FE में 4500mAh की बैटरी दी गई है । 25 वाट्स का वायर फ़ास्ट चार्जर दिया गया । और 15 वाट्स का वायरलेस चार्जर दिया गया । अभी के समय में नए फ्लैगशिप मोबाइल्स में 50 वाट्स तक का वायर लेस चार्जर दिया जा रहा है । S21FE 5G मोबाइल में कम-से कम 20 वाट्स का वायर लेस चार्जर दिया जा सकता था।
Samsung Galaxy S21FE : Conclusion
ओवरऑल Samsung Galaxy S21FE 5G मोबाइल प्राइस के पॉइंट ऑफ व्यू से परफेक्ट मोबाइल नहीं है । ऐसा मैं हवा में बात नहीं कर रहा हूँ । हाँ अगर कैमरा के पॉइंट ऑफ व्यू से बात करें तो भी इस मोबाइल का प्राइस बहुत अधिक रखा गया है ।
इस प्राइस ऑफ पॉइंट में किसी भी फ़ीचर्स में कटौती नहीं करनी चाहिए लेकिन Samsung Galaxy S21FE 5G मोबाइल में ऐसा किया गया है ।
डिस्प्ले में डिस्प्ले रेसोल्यूशन ,पिक्सेल डेनसिटी और डिस्प्ले साइज निराश करने वाली है ।
बिल्ड क्वालिटी अच्छी कही जा सकती है । क्योंकि फ्रंट में गोरिल्ला गिलास विक्टस दिया गया है। बैक में प्लास्टिक दिया गया है और फ्रेम में एल्युमिनियम का उपयोग किया गया है ।
परफॉर्मेंस के लिए चिपसेट देने में कंजूसी की सभी सीमा को लांघ दिया गया । अभी नया जो भी फ्लैगशिप मोबाइल्स लांच हो रहें हैं उस सब में qualcomm snapdragon 8 gen 1 चिपसेट दिया जा रहा है । लेकिन S21FE 5G फ्लैगशिप मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 888 5G चिपसेट दिया गया है ।
कैमरा की बात करें तो सभी कैमरा परफेक्ट है लेकिन बैक से सिर्फ 2 ही कैमरा में OIS का सपोर्ट दिया गया है । वीडियो ग्राफी iphone को टक्कर देने वाली है ।
बैटरी कैपिसिटी 4500mAh दी गई है जो अच्छी कही जा सकती है । चार्जर भी परफेक्ट है । लेकिन वायरलेस चार्जर नहीं दिया जाता तो अच्छा रहता ।
Samsung Galaxy S21FE : FAQ
लेटेस्ट न्यूज़ :-
- Realme GT Neo 5 SE: Latest Flagship Smartphone with Snapdragon 7+ Gen 2 to Launch in China
- Snapdragon 7+ Gen 2: The Powerful Mid-Range Flagship Chipset with 4nm and Impressive Features
- OpenAI Announces GPT4, a Multi-Modal AI Combining Text and Images for Advanced Insights
- NORDEK Expands to Dubai, Offering Advanced Blockchain Solutions to Businesses in the Middle East
- New Asus Rog Phone 7 with Snapdragon 8 Gen 2 and 165Hz Amoled Display set to launch in India