Samsung की तरफ से Galaxy S23 सीरीज लांच होने की करीब है। अभी कुछ रिपोर्ट आया जिसमें बताया गया है कि Samsung Galaxy S23 सीरीज 1 फरवरी को लांच हो सकता है।
इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन लॉन्च होगा। Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23+ और Samsung Galaxy S23 Ultra.
अभी ऑनलाइन Samsung Galaxy S23 और Galaxy S23 Ultra के कुछ रेंडर इमेज दिखाई दिया जिससे इन दोनों मोबाइल्स के बारे में कुछ और डिटेल सामने आई है। रेंडर इमेज में ये फ़ोन्स चार रंगों में दिखाई दे रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy S23 में तीन रियर कैमरा सेटअप किया जाएगा। वहीं Ultra मोडल में एक एक्स्ट्रा कैमरा सेंसर टेलीफोटो लेंस हो सकता है। मतलब Ultra में चार कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 Ulta रेंडर

इस रेंडर इमेज से भी बहुत कुछ जानकारी सामने आई है। Samsung Galaxy S23 के रेंडर इमेज से पता चलता है कि मोबाइल के बैक साइड एक फ्लैट गिलास पैनल दिया जा सकता है। इस इमेज में रियर में तीन कैमरा सीधी लाइन में नज़र आता है। मोबाइल चार कलर में नज़र आ रहें हैं। क्रीम, लैवेंडर, ग्रीन और फैंटम ब्लैक।

वहीं Samsung Galaxy S23 Ulta की रेंडर की बाद करें तोS23 की तुलना में Ultra को कुछ अतिरिक्त कैमरा सेंसर दिए गए हैं, इस फोन में तीसरा एक्स्ट्रा कैमरा को ट्रिपल कैमरा स्टैक के बगल में रखा गया है। Ultra मोबाइल में भी वही कलर दिया गया है।
Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 + और Galaxy S23 Ultra का स्पेसिफ़िकेशन्स
Specifications की बात करें तो Samsung Galaxy S23 में 6.1 इंच का FHD+ 120Hz रिफ्रेश रेट वाला दिया जा सकता है। वहीं Galaxy S23 + में 6.6 इंच का डिस्प्ले साइज दिया जा सकता है। Galaxy S23 Ultra में 6.8 इंच का सबसे बड़ा डिस्प्ले दिया जा सकता है।
परफॉर्मेंस की बात करें तो तीनों मोबाइल्स में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिए जाने की अफवाह है। साथ मे 16GB रैम और 512GB स्टोरेज दिया जा सकता है।
Samsung Galaxy S23 और S23 Plus दोनों मोबाइल्स में कैमरा एकसमान होने की उम्मीद है। जिसमें मुख्य कैमरा 50MP ,दूसरा 12MP का वाइड-एंगल लेंस और 10MP टेलीफोटो लेंस दिए जाने की संभावना है। अगर Samsung Galaxy S23 Ultra की कैमरा की बात करें तो मुख्य कैमरा 200 मेगापिक्सेल और दूसरा 12 मेगापिक्सेल ज़ूम लेंस साथ में दो कैमरा और दिए जाने की संभावना है कुक मिलाकर Ultra में चार कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
बैटरी की बात करें तो Samsung Galaxy S23 में 3900mah ,Galaxy S23 plus में 4700mah और Galaxy S23 Ultra में 5000mah की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। पहले दो फ्लैगशिप में 25W का फ़ास्ट चार्जर और Ultra में 45W का फ़ास्ट चार्जर दिए जाने की संभावना है।
Related Post :-
- OnePlus का सबसे सस्ता मोबाइल OnePlus Nord CE 3 का लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स आया सामने
- 8200mAh बैटरी वाला Nokia T21 टैबलेट इंडिया में हुआ लांच, जनिये स्पेसिफ़िकेशन्स और प्राइस
- iQoo Neo 7 5G इंडिया में लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स हुआ लीक
- Motorola Edge 40 Pro का स्पेसिफ़िकेशन्स लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं, जनिये आप भी
- लेटेस्ट Tech News
- OnePlus Nord 3 Specifications (rumoured), जनिये डिटेल में
- सबसे कम प्राइस वाला 5G मोबाइल Realme V30 का स्पेसिफ़िकेशन्स हुआ लीक्स