Samsung की तरफ से Galaxy S23 सीरीज इंडिया में भी लांच कर दिया है। इस सीरीज में तीन मोबाइल्स लांच किया गया है। Samsung Galaxy S23 , Samsung Galaxy S23+ और Samsung Galaxy S23 Ultra.
चलिये जानते हैं डिटेल से Samsung Galaxy S23 के बारे में। इस पोस्ट को पढ़ने से आप इस मोबाइल के बारे में ठीक से डिसीजन ले पाएंगे कि Galaxy S23 मोबाइल खरीदना चाहिए या नहीं।
मेरा नाम Ranjan Kumar है। मैं पिछले 5 वर्षों से अधिक समय से खासकर Smartphones को कवर कर रहा हूँ।
सबसे पहले Samsung Galaxy S23 के डिस्प्ले के बारे में ही जान लेते हैं। उसके बाद और भी फ़ीचर्स का एनालिसिस करेंगे।
Cons
- डिस्प्ले थोड़ा छोटा है।
- 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है।
- SD कार्ड स्लॉट भी नहीं दिया गया है।
- बैटरी 3900mAh का दिया गया है।
- सिर्फ 25W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।
Pros
- फिंगरप्रिंट स्कैनर अल्ट्रा-सोनिक दिया गया है।
- USB वर्शन 3.2 दिया गया है।
- डिस्प्ले प्रोटेक्शन C.G.G Victus2 दिया गया है।
- डिस्प्ले बहुत अच्छा दिया गया है।
- बैक कैमरा से 8K वीडियो 30fps और फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं।
- रियर के सभी कैमरा में स्टेबिलिटी का ऑप्शन दिया गया है।
Display
Samsung Galaxy S23 की डिस्प्ले की बात करें तो 6.1 इंच का Dynamic AMOLED 2X, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला FHD+ रेसोल्यूशन (1080×2340) पिक्सेल वाला डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का अधिकतम ब्राइटनेस 1750 निट्स दिया गया है। पिक्सेल डेनसिटी 422ppi दिया गया है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला गिलास Victus 2 का यूज किया है।
S23 के डिस्प्ले में कोई कमी नहीं निकला जा सकता है। इस प्राइस पॉइंट पर Apple के अलावा Samsung का ही मोबाइल है जिसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर अल्ट्रा-सोनिक दिया गया है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन सबसे टॉप लेवल का दिया गया है। डिस्प्ले का ब्राइटनेस भी काफी अच्छा दिया गया है।
Build-Quality
Samsung Galaxy S23 की बिल्ड क्वालिटी की बात करें बैक साइड और फ्रंट साइड दोनों में Corning Gorilla Glass Victus 2 दिया गया है। फ्रेम एल्युमिनियम का दिया गया है। वजन की बात करें तो 168 ग्राम है। वहीं मोटाई की बात करें तो 7.6mm का दिया गया है। Galaxy S23 में धूल और पानी रेसिस्टेन्स के लिए IP68 रेटिंग दिया गया है। SD कार्ड और 3.5mm ऑडियो जैक का ऑप्शन नहीं दिया गया है।

इस मोबाइल का में चार कलर वैरिएंट दिया गया है। आप ऊपर इमेज में देख सकते हैं।
Galaxy S23 की बिल्ड क्वालिटी में भी कोई कमी नहीं रखी गई है। बैक और फ्रंट दोनों में सुपर क्वालिटी का गिलास दिया गया है। और फ्रेम मेटल का बना हुआ है। IP68 रेटिंग अच्छी बात है। मोटाई और वजन को बैलेंस करके रखा गया है जो बहुत अच्छी बात है।

ओवरऑल बिल्ड क्वालिटी बहुत अच्छी है। ऑडियो जैक नहीं है। SD कार्ड की कोई जरूरत है भी नहीं।
Performance
Samsung Galaxy S23 की परफॉर्मेंस की बात करें तो इस मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है जो 4nm टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है। GPU की बात करें तो Adreno 740 दिया गया है। रैम की बात करें तो 8GB वैरिएंट दिया गया है। रैम टाइप LPDDR5 वहीं स्टोरेज की बात करें तो 128GB,256GB और 512GB दिया गया है। वहीं स्टोरेज वैरिएंट की बात करें 128GB में UFS 3.1 दिया गया है। वहीं 256GB और 512GB में UFS 4.0 दिया गया है।
S23 मोबाइल में टॉप क्लास का प्रोसेसर दिया गया है। रैम टाइप भी टॉप क्लास दिया गया है। वहीं स्टोरेज टाइप UFS3.1 सिर्फ 128GB वाले वैरिएंट में मिलता है। वहीं UFS4.0 इससे ऊपर वाले वैरिएंट में दिया गया है। ओवरऑल परफॉर्मेंस में भी कोई कंजूसी नहीं कि गई है।
Camera
Samsung Galaxy S23 की कैमरा की बात करें रियर में तीन कैमरा सेटअप किया गया है। पहला 50 मेगापिक्सेल का f/1.8 अपर्चर वाला OIS सपॉर्ट वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं दूसरा 10 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला टेलीफोटो ज़ूम लेंस दिया गया है। और इस कैमरा में भी OIS सपोर्ट दिया गया है। तीसरा, 12 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला 120 डिग्री वाला अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा Super Steady सपॉर्ट के साथ दिया गया है। वहीं फ्रंट में 12 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला कैमरा दिया गया है।

Galaxy S23 मोबाइल के कैमरा में सिर्फ मुख्य कैमरा में OIS सपॉर्ट दिया गया है उसके बाद किसी भी कैमरा में OIS सपॉर्ट नहीं दिया गया है। जो डिस-पॉइंट करता है। रियर कैमरा में एक टेलीफोटो ज़ूम लेंस दिया गया है जो दूर के ज़ूम फोटोग्राफी के लिए अच्छा सेंसर होता है। वहीं अल्ट्रा-वाइड सेंसर कैमरा भी दिया गया है और इस कैमरा में Super Steady सपॉर्ट दिया गया है।
Video
Samsung Galaxy S23 की वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो रियर से 8k वीडियो 24 और 30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। 4k वीडियो 30 और 60 fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। 1080 वीडियो 60/240 fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। फ्रंट कैमरा से 4k वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं।
S23 के रियर कैमरा से 8K वीडियो 30fps पर भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस रेंज में Android मोबाइल्स में 8k वीडियो के साथ सिर्फ 24fps सपॉर्ट ही दिया जाता है। खास बात यह है कि फ्रंट कैमरा से भी 4K वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। ओवरऑल वीडियोग्राफी के लिए यह मोबाइल बहुत अच्छा है।
Connectivity
Samsung Galaxy S23 की कनेक्टिविटी की बात करें तो wifi वर्शन 6e सपोर्टेड है। ब्लूएटूथ वर्शन 5.3 दिया गया है। NFC दिया गया है। रेडियो नहीं दिया गया है। USB Type -C और USB वर्शन 3.2 दिया गया है।
सेंसर की बात करें तो फिंगरप्रिंट स्कैनर अल्ट्रा-सोनिक सपॉर्ट के साथ दिया गया है। accelerometer ,gyro, proximity, compass और barometer दिया गया है।
कनेक्टिविटी भी इस मोबाइल का बहुत अच्छा है। खास बात USB वर्शन 3.2 दिया गया है। बहुत अच्छी बात है क्योंकि इस रेंज में दूसरे फ्लैगशिप मोबाइल्स में USB वर्शन 2.0 ही दिया जाता है।
Battery
बैटरी की बात करें तो Samsung Galaxy S23 में 3900mAh की बैटरी और 25W का वायर चार्जर दिया गया है। वायरलेस चार्जर भी दिया गया है ।
बैटरी थोड़ा कम है। अगर बैटरी इससे बड़ी दी जाती तो मोबाइल का वजन बढ़ जाता। खैर 3900mAh बैटरी भी काफी है।
Price
Samsung Galaxy S23 मोबाइल तीन वैरिएंट में लांच किया गया है।
- 8GB/128GB – ₹74999
- 8GB/256GB – ₹79999
- 8GB/512GB –
512GB स्टोरेज वाले वैरिएंट अभी इंडिया में उपलब्ध नहीं कराया गया है। अभी दो वैरिएंट लांच किया गया है। 128GB और 256GB.
लेटेस्ट रिव्यु :-
- iQoo Neo 7 Review बिल्ड, कैमरा और फीचर्स में कटौती
- Samsung Galaxy S23 review खरीदने से पहले जरूर देखें
- Oppo का नया लांच मोबाइल Oppo A78 5G का रिव्यु
- iQoo 11 5G रिव्यु : कहीं खरीद कर पछताना न पड़े।
- सिर्फ 12 मिनट में चार्ज होने वाले मोबाइल Infinix Zero Ultra 5G का रिव्यु