Vivo की तरफ से इंडिया में vivo v21 5G लांच किया जा चुका है । यह मोबाइल vivo v20 का अपग्रेड वर्शन है ।
vivo v21 5G मोबाइल का स्पेसिफिकेशन
Contents
Vivo v21 5G में 6.44 इंच का एमोलेड टेक्नोलॉजी वाला डिस्प्ले दिया गया गया है । यह डिस्प्ले फुल HD प्लस रेसोल्यूशन और 90hz रेफ्रिश रेट के साथ आता है । फिंगरप्रिंट सकैनर की बात करें तो डिस्प्ले पर दिया गया है । इस मोबाइल में U सेप वाला नौच दिया गया है ।

प्रोसेसर की बात करें तो Vivo v21 5G मोबाइल में मीडियाटेक डीमेंसिटी 800U दिया गया है । यह मीडियाटेक का मिड रेंज के 5G प्रोसेसर है । यह प्रॉसेसर 7nm टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।
- 17 अगस्त को लांच होने वाले हैं Moto G62 टैबलेट्स ऐसे रहेंगे फ़ीचर्स
- 10000mAh बैटरी वाला Xiaomi Pad 5 Pro टैबलेट लांच, जनिये और फ़ीचर्स के बारे में
- 144Hz रेफ्रिश रेट डिस्प्ले वाला Motorola Moto S30 Pro लांच, सबसे कम प्राइस पर कर्व Display
- 108 MP कैमरा के साथ Redmi K50 Extreme Edition लांच बहुत कम प्राइस रखा गया है
- Motorola Moto G62 5G इंडिया में लांच 50MP कैमरा और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट और बहुत कुछ इतने ही प्राइस पर
अगर कोर की बात करें तो इस प्रोसेसर में आठ कोर देखने को मिलता है । 2 कोर cortex A76 और 6 कोर cortex A55 देखने को मिलता है । GPU की बात करें तो माली G57 मिलता है इस प्रॉसेसर में ।
इंडियन वर्शन में 8gb रैम और 128gb वैरिएंट ही लांच किया गया है । ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्राइड 11 और एंड्राइड 11 बेस funtouch OS 11.1 दिया गया है ।
कैमरा की बात करें तो रियर में ट्रिपल कैमरा दिया है। पहला कैमरा, 64 मेगापिक्सल का f/1.79 अपर्चर दिया गया है । दूसरा कैमरा, 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा दिया गया है । तीसरा कैमरा,2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा दिया गया है । फ्रंट में 44 मेगापिक्सल का f/2.0 अपर्चर वाला कैमरा दिया गया है ।
बैटरी की बात करें तो 4000mah का दिया गया है । 33 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है । इस मोबाइल का वजन भी उतना खास नहीं है । 176 ग्राम का वजन है ।
Vivo v21 5G का इंडिया में प्राइस
8gb रैम 128gb स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 29,990 रुपैया रखा गया है । और 8gb रैम 256gb स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 32,990 रुपैया रखा गया है ।
Vivo v21 5G का इंडिया में सेल 6 मई को 12 बजे से किया जाएगा । यह मोबाइल दो कलर वैरिएंट में उपलब्ध है ।
[rojirotitech से सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते हैं और अपना अनुभव शेयर कर सकते हैं। हमारे साथ टेलीग्राम, इंस्टाग्राम , फेसबुक और ट्विटर पर जुड़िए और अपना अनुभव शेयर कीजिये। सवाल पूछिए। ]