Vivo V25 सीरीज अगले महीने इंडिया में लांच होगा । टीजर इमेज में इंडियन क्रेकेटर विराट कोहली को इस मोबाइल से कॉल करते हुए दिखाया गया है।
हाईलाइट :-
- Vivo V25 सीरीज मोबाइल इंडिया में अगस्त में लांच हो सकता है।
- V25 सीरीज में तीन मोबाइल्स लांच होंगे Vivo V25,Vivo v25E और Vivo V25 Pro .
- मोबाइल में कैमरा ,डिज़ाइन और डिस्प्ले अच्छे मिलने वाले हैं।

Vivo की तरफ से Vivo 25 सीरीज 18 अगस्त को इंडिया में लांच हो सकता है। Vivo V25 सीरीज इंडिया में Vivo V23 सीरीज का जगह लेगा । Vivo आने वाले Vivo V25 सीरीज में तीन मोबाइल्स लांच करने की तैयारी कर रहा है। पहला Vivo V25 ,दूसरा Vivo V25E और तीसरा Vivo V25 Pro होगा ।
Vivo का V23 Pro मोबाइल के बारे में आप सभी लोग जानते ही होने इंडिया में आने के बाद लोगों को बहुत आकर्षित किया था ।क्योंकि डिस्प्ले, डिज़ाइन ,कैमरा क्वालिटी बहुत ही जबरदस्त था V23 Pro मोबाइल में । लेकिन Vivo V25 Pro मोबाइल V23 Pro से बहुत अपग्रेड मिलेगा । चाहे डिज़ाइन की बात करें या कैमरा क्वालिटी की जबरदस्त मिलेगी।
इन्हें भी पढ़ें :- एक नया बेहतर गेमिंग और कैमरा वाला मोबाइल iQoo 9T ऐसे फ़ीचर्स के साथ होगा लांच
Vivo V25 Pro Price in india (अपेक्षित)
Vivo V25 Pro का सिर्फ एक इमेज टीज किया गया है । जिसका सिर्फ बैक पैनल दिखता है। प्राइस की बात करें तो Vivo V25 Pro सबसे महंगा मोबाइल होने वाला है इस सीरीज में । इस Pro मोबाइल का प्राइस 50000 के आसपास होने वाला है। मतलब 40000 और 50000 के बीच में रखा जाएगा । वहीं Vivo V25E का प्राइस 30000 के आसपास होगा । और Vivo V25 का शुरुआती कीमत 25000 के आसपास हो सकता है।
Vivo V25 Pro specification (अपेक्षित)
V25 सीरीज में सबसे दमदार मोबाइल Vivo V25 Pro ही हो सकता है। इस मोबाइल में 6.56 इंच का AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120Hz और डिस्प्ले के ऊपर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। अधितकम ब्राइटनेस 1500 निट्स दिया जा सकता है।
परफॉर्मेन्स की बात करें तो Vivo V25 Pro में MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट दिया जा सकता है। वहीं रैम टाइप LPDDR5 और स्टोरेज टाइप UFS 3.1 दिया जा सकता है। अधिकतम रैम 12GB और अधितकम स्टोरेज 256GB दिया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्राइड 12 और कस्टम UI दिया जा सकता है।
बैटरी की बात करें तो 4500mAh का और चार्जर 80W का दिया जा सकता है।
Vivo V25 Pro का मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सेल का दिया जा सकता है इस कैमरा में OIS का भी सपॉर्ट दिया जा सकता है। दूसरा 12 मेगापिक्सेल का उल्टर वाइड एंगल कैमरा और तीसरा 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो 32 मेगापिक्सेल का हो सकता है।
connectivity की बात करें तो 5G नेटवर्क सपॉर्ट के लिए तैयार है यह मोबाइल साथ मे wifi 6 और ब्लूएटूथ वर्शन 5.3 दिया गया है USB TYPE C दिया जाएगा और USB वर्शन की बात करें तो 2.0 दिया जा सकता है।
इन्हें भी पढ़ें :- Xiaomi Redmi K50i 5G Review (रिव्यु), Specification,Pros & Cons
लेटेस्ट पोस्ट :-
- 17 अगस्त को लांच होने वाले हैं Moto G62 टैबलेट्स ऐसे रहेंगे फ़ीचर्स
- 10000mAh बैटरी वाला Xiaomi Pad 5 Pro टैबलेट लांच, जनिये और फ़ीचर्स के बारे में
- 144Hz रेफ्रिश रेट डिस्प्ले वाला Motorola Moto S30 Pro लांच, सबसे कम प्राइस पर कर्व Display
- 108 MP कैमरा के साथ Redmi K50 Extreme Edition लांच बहुत कम प्राइस रखा गया है
- Motorola Moto G62 5G इंडिया में लांच 50MP कैमरा और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट और बहुत कुछ इतने ही प्राइस पर