Vivo ने फिर एक नया मोबाइल Vivo V25e लांच कर दिया है। इस मोबाइल की खास बात यह है कि चिपसेट बहुत ही अच्छा और नया दिया गया है। कैमरा भी अच्छा है और दूसरे फ़ीचर्स में अच्छे दिए गए हैं।

Vivo V25e मोबाइल अभी थाईलैंड में लांच हुआ है। इंडिया में अभी लांच नहीं हुआ है। क्या यह मोबाइल इंडिया में या दूसरे देशों में भी लांच होगा ? और price कितना रखा गया गया है । सारी जानकारियां इस पोस्ट में आगे दी गई है। सबसे पहले Specifications ही जान लेते हैं। आखिर Vivo V25e मोबाइल में कैसा फ़ीचर्स और स्पेसिफ़िकेशन्स दिया गया है।
इन्हें भी पढ़ें:- Best Phones Under 12000
Display
Vivo V25e मोबाइल में 6.44 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले रेसोल्यूशन 2404×1080 पिक्सेल FHD+ दिया गया है। अधिकतम ब्राइटनेस 1300 निट्स और डिस्प्ले के ऊपर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90Hz दिया गया है।
Build Quality
Vivo V25e का वजन 183 ग्राम और इसकी मोटाई 7.99mm दी गई है। Vivo V25 के जैसा ही इस मोबाइल में भी कलर चेंजिंग बैक पैनल दिया गया है।
Performance
परफॉर्मेंस की बात करें तो Vivo V25e में Mediatek Helio G99 चिपसेट दिया गया है। अधिकतम रैम 8GB दिया गया है और रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो अधिकतम 256GB दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्राइड 12 और कस्टम UI फनटच 12 दिया गया है।
Camera
कैमरा की बात करें तो Vivo V25e के रियर में तीन कैमरा दिया गया है। पहला 64 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा दूसरा 2 मेगापिक्सेल का बोके कैमरा तीसरा भी 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। मुख्य कैमरा में OIS का सपोर्ट दिया गया है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। कैमरा में और फ़ीचर्स दिया गया है।
Battery
बैटरी की बात करें Vivo V25e में 4500mAh की बैटरी दी गई है। और 44W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। कंपनी का कहना है 38 मिनट में फूल चार्ज हो जाएगा।
Connectivity
Vivo V25e में मैक्रो SD कार्ड का सपोर्ट दिया गया है लेकिन हाइब्रिड स्लॉट में आता है। 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है। सटोरियो स्पीकर भी दिया गया है। दो SIM स्लॉट दिया गया है। यह मोबाइल 4G नेटवर्क को ही सपॉर्ट करता है। wifi 802.11ac और ब्लूएटूथ वर्शन 5.2 दिया गया है। GPS ,NFC भी दिया गया है। एक USB टाइप C पोर्ट भी दिया गया है।
Price
Vivo V25e का प्राइस मलेशिया में MYR 1,399 (लगभग $312 ) इंडियन प्राइस में कन्वर्ट करें तो ₹25,068 होता है।