तूफानी कैमरा और जबरदस्त परफॉरमेंस वाला vivo V27 Pro मोबाइल लांच होने जा रहा है, जानिए और भी फीचर्स

Vivo V27 सीरीज मोबाइल 1 मार्च 2023 को इंडिया में लॉच किया जाएगा। इस सीरीज में तीन मोबाइल्स लांच किए जाएंगे । Vivo V27, Vivo V27 Pro और Vivo V27e.

लीक्स के अनुसार vivo v27e मोबाइल 4G होगा। बाकि दोनों मोबाइल्स 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। इस सीरीज में सबसे हाईएस्ट फीचर्स वाला Vivo V27 Pro मोबाइल होगा। इस मोबाइल में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट दिया जायेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ अभी कुछ दिन पहले ही iQoo Neo 7 मोबाइल 29999 में लांच किया गया है ,इस मोबाइल में भी Dimensity 8200 चिपसेट दिया गया है। iQoo Neo 7 का Review आप पढ़ सकते हैं। जिसके एनालिसिस में यही निकल कर आया था की iQoo Neo 7 मोबाइल सिर्फ परफॉरमेंस वाला मोबाइल है कैमरा उतनी ख़ास नहीं है। लेकिन Vivo V27 Pro एक कैमरा मोबाइल के साथ -साथ एक बेस्ट परफॉरमेंस वाला मोबाइल हो सकता है।

vivo v27 representative image

Vivo V27 Pro Specifications (लीक्स )

Display – AMOLED,120Hz
Processor – MediaTek Dimensity 8200
Camera – 64 (OIS) MP
Battery – 4500mAh, 67W

Vivo V27 Pro मोबाइल में AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट वाला दिया जाएगा। रियर में तीन कैमरा दिया जाएगा । मुख्य कैमरा में OIS का सपोर्ट मिल जाएगा। बैटरी की बात करें तो 4500mAh और 67W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा।

लांच से पहले Vivo V27 Pro मोबाइल को गिगबेंच साइट पर देखा गया है, जिससे इस मोबाइल का कुछ सेपेक्स सामने आया है। लिस्टिंग के अनुसार Vivo V27 Pro मोबाइल में Mediatek Dimensity 8200 चिपसेट दिया जाएगा। रैम की बात करें तो 8GB मिल जाएगा। वहीं स्टोरेज की बात करें तो 256GB देंखने को मिल जाएगा। लिस्टिंग से यह भी पता चला है । Vivo V27 Pro मोबाइल लेटेस्ट एंड्राइड वर्शन 13 और FuntouchOS 13 बॉक्स के बाहर मिलेगा। 

टेक न्यूज़ :-


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top