सुपर सेल्फी कैमरा वाला Vivo V27 Pro मोबाइल लांच से पहले सेप्सिफिकेशन्स लीक्स

Vivo की तरफ से Vivo V27 सीरीज मोबाइल 1 मार्च को इंडिया में लांच होगा। इसके बारे में आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है। फ्लिपकार्ट के लैंडिंग पेज पर Vivo V27 Pro मोबाइल को टीज के जरिए दिखाया है।

जिससे इस मोबाइल के डिज़ाइन के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है। इससे पहले बहुत सारे बेंचमार्च साइट पर भी लिस्ट किया गया था। जिससे बहुत सारे स्पेसिफ़िकेशन्स भी सामने आ गया है।

Vivo V27 Pro image

इमेज से ये कन्फर्म हो चुका है। V27 Pro मोबाइल में कर्व डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ में Sony IMX766V सेंसर वाला कैमरा जो OIS सपॉर्ट के साथ दिया जाएगा लगभग में ये भी कन्फर्म हो चुका है। कलर चेंजिंग बैक पैनल के साथ यह मोबाइल लांच किया जाएगा । पिछले लीक्स के मुताबिक V27 Pro मोबाइल का रपीस RS 42000 इंडिया में रखा जा सकता है। 

वहीं लीक्स के माध्यम से यह भी जानकारी सामने आई है कि इस मोबाइल में नया लांच किया गया चिपसेट Mediatek DImensity 7200 भी दिया जाएगा। और V27 Pro वर्शन में Mediatek Dimensity 8200 चिपसेट दिया जा सकता है। पिछले साल Vivo V25 Pro लांच किया गया था, जिसमें Mediatek Dimensity 1300 चिपसेट दिया गया था और इस मोबाइल का प्राइस भी 40K के अंदर है।

source :-

मोबाइल रिव्यु :-

मोबाइल कंपेरिजन :-

टेक न्यूज़ :-


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top