इंडिया में आ रहा है Vivo का Vivo V27e मोबाइल धूम मचाने, इतना होगा प्राइस

चाइनीज कंपनी Vivo की तरफ से 1 मार्च 2023 को Vivo V27e मोबाइल को लांच किया जाएगा। यह कंपनी के द्वारा आधिकारिक पुष्टि की गई है।

Vivo के V27 सीरीज के अंतर्गत इस मोबाइल को लांच किया जाएगा। इस मोबाइल को ग्लोबल मार्केट में लांच किया जा सकता है हो सकता है इंडिया में भी लांच हो । तो चलिए देखते हैं क्या-क्या फ़ीचर्स Vivo V27e में मिलेगा।

Vivo V27e representative image

Vivo V27e Specifications (लीक्स )

Display – 6.5″, E4 AMOLED,120Hz
Processor – MediaTek Helio G99
Camera – 64 (OIS) MP
Battery – 5000mAh

Vivo V27e मोबाइल में 6.5 इंच का E4 AMOLED डिस्प्ले दिए जाने की संभावनाएं हैं। डिस्प्ले का अधिकतम रिफ्रेश रेट 120Hz दिया जा सकता है। इससे इस मोबाइल गूगल play कंसोल पर लिस्ट हुआ था जिससे इस मोबाइल के प्रोसेसर के बारे में पता चला था।

लिस्ट के अनुसार इस मोबाइल में MediaTek Helio G99 चिपसेट दिया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो 5000mAh की बैटरी हो सकता है।

कैमरा की बात करें Vivo V27e में मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सेल का OIS सपॉर्ट के साथ दिया जा सकता है। बैक साइड में तीन कैमरा दिया जा सकता है। मोबाइल की मोटाई 7.8mm और वजन 186 ग्राम होने की उम्मीद है। 

इस मोबाइल को BIS सर्टिफिकेशन साइट पर भी देखा गया था जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि Vivo V27e मोबाइल इंडिया में भी लांच किया जाएगा।

प्राइस की बात करें तो 20K के आसपास इस मोबाइल का प्राइस होना चाहिए। vivo तो अपने कैमरा के लिए ही जाना जाता है। साथ में बैटरी और परफॉर्मेंस में कमाल का मिलेगा। ये थोड़ा अफसोस इस बात का होगा कि यह मोबाइल सिर्फ 4G नेटवर्क को ही सपॉर्ट करेगा।

source :-

टेक न्यूज़ :-


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top