Vivo की तरफ से Vivo V29 सीरीज लांच होने वाला है। इस सीरीज में तीन मोबाइल्स लांच किया जाएगा। Vivo V29 , Vivo V29 Pro और Vivo V29 Lite.
इससे पहले Vivo V29 Pro का कुछ स्पेसिफ़िकेशन्स सामने आया था। जिसके बारे में मैंने आप सभी को बताया भी था। तो चलिए आज देखते हैं। Vivo V29 Lite 5G में क्या फ़ीचर्स दिया जा सकता है।

इस सीरीज में Vivo V29 Pro सबसे टॉप लेवल का मोबाइल होगा वहीं Vivo V29 Lite 5G बेसिक मोबाइल होगा। Vivo V29 Lite 5G का जैसा फ़ीचर्स दिया गया है उसके अनुसार प्राइस 20,000 के अंदर ही होना चाहिए। खैर यह देखने वही बात होगी।
लीक्स के अनुसार Vivo V29 Lite 5G में 6.78 इंच का FHD+ रेसोलुशन (1080×2400 पिक्सेल) वाला AMOLED पैनल दिया जा सकता है। और डिस्प्ले का अधिकतम रिफ्रेश रेट 120Hz दिया जा सकता है।
परफॉर्मेंस की बात करें तो Vivo V29 Lite 5G में Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट दिया जा सकता है। इस चिपसेट के बारे में मैंने डिटेल वीडियो भी बनाया है। जिससे इस चिपसेट की मजबूती पता चलती है। मेरे अनुसार यह चिपसेट 15000 से कम प्राइस वाले मोबाइल में दिया जाने वाला है।
8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 13 मिल जाएगा।
कैमरा की बात करें तो Vivo V29 Lite 5G के रियर में तीन कैमरा दिया जा सकता है। मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सेल f/1.79 अपर्चर के साथ OIS सपोर्टेड दिया जा सकता है। दूसरा और तीसरा 2- 2 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर के साथ दिया जा सकता है। फ्रंट के 16 मेगापिक्सेल का f/2.45 अपर्चर वाला कैमरा दिया जा सकता है।
बैटरी की बात करें तो Vivo V29 Lite 5G में 5000mAh का 44 वॉट्स फ़ास्ट चार्जर दिया जा सकता है। हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया जा सकता है। या तो दो सिम या फिर एक सिम और एक SD कार्ड लगाने का ऑप्शन दिया जा सकता है। ब्लूएटूथ वर्शन 5.1 और USB Type C पोर्ट मिल जाएगा।
कंपनी ने Vivo V29 Lite 5G के लांच डेट का जिक्र नहीं किया है। लेकिन उम्मीद है यह इंडिया में अगले महीने लांच हो सकता है।
टेक न्यूज़ :-
- Vivo V29 Lite 5G का सेपेक्स आया सामने ,प्राइस भी जनिये
- लांच से पहले Vivo V29 Pro का सेपेक्स हुआ लीक, जनिये प्राइस और लांच डेट
- Vivo X90 and X90 Pro set to launch in India, Super Camera
- Samsung Galaxy S9 Plus Tab [ Expected Specs]
- Vivo T2 and T2 Pro will be Launch on 11 April Know details