Vivo X70 pro plus review in Hindi | कुछ कमियां तो है

Vivo ने अभी हाल ही में X सीरीज में दो मोबाइल्स इंडिया में लांच किया । Vivo X70 Pro और Vivo X70 Pro plus । आपको बता दें कि Vivo का X सीरीज फ्लैगशिप मोबाइल का सीरीज है । इस X सीरीज में इससे पहले X60 Pro और X60 Pro मोबाइल था । इस सीरीज में X70 Pro और Pro Plus न्यू मोबाइल्स हैं ।

आज के इस पोस्ट में हम डिटेल से Vivo X70 Pro का रिव्यु करने जा रहें हैं । “सबसे पहले इस मोबाइल में कौन-कौन सी अच्छी फ़ीचर्स दिया गया है और कौन-कौन सी फ़ीचर्स अच्छी नहीं है । ” इसी पर बात करेंगे । इसके बाद इस मोबाइल का स्पेसिफिकेशन्स का रिव्यु करेंगे । चलिये जानते है । डिटेल में Vivo X70 Pro plus के बारे में ।

Vivo X70 Pro plus का AdvantageVivo X70 Pro plus का Disadvantage
डिजाइन बहुत ही अच्छा है ।
डिस्प्ले पैनल अच्छा दिया गया है।
फिंगरप्रिंट डिस्प्ले पर दिया गया है ।
कैमरा बहुत ही अच्छा है।
स्टोरज टाइप अच्छा है ।
बैक कैमरा से 8K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
50 वाटस का वायरलेस चार्जर दिया गया है।
SD कार्ड नहीं लगा सकते हैं।
3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है ।
Vivo X70 pro plus camera setup and featurs
image credit:vivo

इन्हें भी पढ़ें:- (न्यू मोबाइल्स )

Vivo X70 pro plus रिव्यु

कम रेंज में वीवो का जो मोबाइल्स लंच होता है वह मुझे व्यक्तिगत रूप से पसंद नहीं होता है क्योंकि कम रेंज के मोबाइल्स में बहुत सारी फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का कटौती किया जाता है ।

लेकिन Vivo का फ्लैगशिप लेवल का जो मोबाइल्स लंच होता है वह गौर करने वाली होती है । इसी फ्लैगशिप मोबाइल में एक मोबाइल है Vivo X70 Pro प्लस

Vivo X70 Pro plusSpecifications
डिस्प्ले6.78 इंच,120hz,
LTPS Amoled,
90.1% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो,
517 पिक्सेल डेनसिटी,
1440×3200 रेसोल्यूशन,
ब्राइटनेस 1500 निट्स
बिल्ड क्वालिटी209 ग्राम वजन
दो सिम,
कोई SD कार्ड नहीं है,
3.5mm ऑडियो जैक नहीं,
usb वर्शन 3.1 टाइप C
प्रोसेसरQualcomm
snapdragon 888+(5nm),
Adreno 660
एंड्राइड 11, FuntuchOS 12
रैम टाइप (कंफर्म नही )
स्टोरेज टाइप UFS 3.1
antutu स्कोरनहीं पता
गीकबेंच स्कोरनहीं पता
कैमरारियर:-
50MP, f/1.6, (वाइड),OIS
8MP, f/3.4,(पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो),OIS
12MP, f/1.6 (टेलीफ़ोटो), OIS
48MP, f/2.2 (अल्ट्रा वाइड),OIS
वीडियो :-
[email protected],
[email protected]/60fps,
[email protected]/60fps gyro-EIS ,HDR10+
फ्रंट :-
32MP, f/2.5(वाइड)
वीडियो :-
[email protected],[email protected]
सेंसरफिंगरप्रिंट (अंडर डिस्प्ले), एक्सीलरोमीटर, gyro, proximity, compass,color spectrum
बैटरी4500 mah,
55 वाटस (wire)
50 वाटस (wireless)
vivo x70 pro plus specifications

डिस्प्ले

Vivo X70 Pro Plus की डिस्प्ले की बात करें तो 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है । डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120hz का दिया गया है । डिस्प्ले पैनल की बात करें तो LTPS एमोलेड दिया गया है ।

स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.1 प्रतिशत का है । पिक्सेल डेनसिटी 517ppi दिया गया है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1440×3200 पिक्सेल का है। ब्राइटनेस की बात करें तो 1500 निट्स का दिया गया है ।

Vivo X70 Pro प्लस का डिस्प्ले मुझे बहुत अच्छा लगा । डिस्प्ले 3D कर्व सेप का दिया गया है और ब्राइटनेस भी बहुत अच्छा है । धूप में यूज करें या कहीं यूज करें डिस्प्ले की चमक बरकरार रहेगी । स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो भी बहुत अच्छा है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन और पिक्सेल डेनसिटी बहुत अच्छा है । कुल मिलाकर डिस्प्ले बहुत अच्छा है । डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कौन सा गिलास यूज किया गया है ये मुझे अभी पता नहीं है ।

बिल्ड क्वालिटी

Vivo X70 Pro प्लस का सबसे पहले वजन की बात करें तो 213 ग्राम का है । यह मोबाइल IP68 रेटिंग के साथ आता है जो धूल और पानी रेसिस्टेन्स को दर्शाता है । दो स्ट्रियो स्पीकर मिल जाता है ।

इंफ्रारेड सेंसर दिया गया है । इस सेंसर की मदद से आप मोबाइल को रिमोट जैसा भी यूज कर सकते हैं। घर के दूसरे एप्पलीकेशन को चलाने में अच्छा होगा ।

SD कार्ड लगाने का कोई स्लॉट नहीं दिया गया है । 3.5mm ऑडियो जैक भी नहीं लगा सकते हैं । वीरेलेस यूज कर सकते हैं । USB टाइप C पोर्ट दिया गया है USB वर्शन 3.1 दिया गया है जो अच्छी बात है ।

Vivo X70 Pro Plus में 4430mAh की बैटरी दी गई है और 55 वाट्स का वायर चार्जर दिया गया है । और 50 वाट्स का वायरलेस चार्जर दिया गया है ।

इन्हें भी पढ़ें:- (बेस्ट मोबाइल )

परफॉर्मेंस

Vivo X70 Pro Plus के परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए qualcomm snapdragon 888+ प्रोसेसर दिया गया है। जो 5 नैनो मीटर की टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।

डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120hz का दिया गया है । रैम टाइप LPDDR5 दिया है और स्टोरेज टाइप UFS 3.1 दिया है । ओपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 11 और कस्टम UI फनटच OS 12 दिया गया है ।

GPU की बात करें तो अड्रेनो 660 दिया गया है । वीवो का नया इमेज प्रोसेसर V1 भी इस मोबाइल में लगा हुआ है । जो इमेज और वीडियो को नेस्ट लेवल तक ले जाता है ।

ओवरऑल परफॉर्मेंस में कोई दिक्कत नहीं होने वाली है क्योंकि सारी फ़ीचर्स बहुत ही अप लेवल का दिया गया है।

इन्हें भी पढ़ें:- (मोबाइल प्रोसेसर )

कैमरा

वीवो ने सिर्फ कैमरा को ही मैन फोकस किया है । वैसे वीबो और ओप्पो के विज्ञापन में एक शब्द आप जरूर सुने होंगे ” कैमरा फ़ोन” । मतलब वीवो और ओप्पो कैमरा पर अधिक फोकस कर के मोबाइल बनाता है । इस मोबाइल के रियर में चार सेटअप दिया गया है कैमरा का ।

पहला, 50 मेगापिक्सेल का f/1.6 अपर्चर के साथ वाइड एंगल कैमरा जिसमें इमेज स्टेब्लिजेसन के लिए OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लिजेसन ) दिया गया है ।

दूसरा, कैमरा 8 मेगापिक्सेल का f/3.4 अपर्चर वाला पेरिस्कोपिक टेलीफोटो लेंस के साथ इसमें भी OIS सपॉर्ट दिया गया है ।

तीसरा, कैमरा 12 मेगापिक्सेल का f/1.6 अपर्चर के साथ टेलीफोटो कैमरा इसमें भी OIS का सपोर्ट दिया गया है ।

चौथा, कैमरा 48 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर के साथ अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है और इसमें भी OIS का सुपोर्ट दिया गया है ।

फ्रंट में, 32 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है f/2.5 अपर्चर के साथ

वीडियो रेकॉर्डिंग की बात करें तो रियर कैमरा से 8k वीडियो 30 fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है । और 4k वीडियो 30/60 एफपीएस पर रिकॉर्ड किया जा सकता है । वहीं फ्रंट कैमरा से भी 4k वीडियो 30 एफपीएस पर रिकॉर्ड किया जा सकता है ।

इस मोबाइल के कैमरा में बहुत सारे फ़ीचर्स का सुपोर्ट दिया गया है । गैम्बल कैमरा भी दिया गया है । और बहुत सारी फ़ीचर्स दिया गया है । इसके बारे में ऑफिसियल साइट पर जा कर देख सकते हैं ।

प्राइस

Vivo X70 Pro प्लस का सिर्फ एक ही वैरिएंट इंडिया में लंच किया गया है । 12gb रैम 256gb स्टोरेज इसकी कीमत 79,990 रुपैया रखा गया है ।

Vivo X70 Pro+PriceBuy
12GB/256GB₹79,990flipkart

क्या इस रेंज में दूसरे मोबाइल्स हैं जो टक्कर दें । एंड्राइड में तो samsung और oneplus का है । samsung का S21 सीरीज हो या note सीरीज इस मोबाइल को बाहर फेंक सकता है । लेकिन दोनों मोबाइल्स अलग-अलग कस्टमर्स को टारगेट करता है ।

जैसे samsung के S सीरीज और note सीरीज में S-Pen भी मिलता है और samsung का फ्लैगशिप मोबाइल प्रोफेशनल को बहुत पसंद आता है । ऑफिसियल वर्क के लिए बेस्ट मोबाइल है ।

और वीवो का फ्लैगशिप मोबाइल सिर्फ वीडियो ग्राफी फोटोग्राफी को टारगेट करता है । ऑफिसियल वर्कर्स इस मोबाइल को शायद ही यूज करते होंगे ।

Apple की बात करें तो इसका अगल ही दुनिया है । एंड्राइड ओपरेटिंग सिस्टम वाले को पहली बार एप्पल का मोबाइल चलाने में बहुत कठनाई होती है । लेकिन एक सिक्योर मोबाइल सिस्टम कहा जा सकता है एप्पल को जिसका डेटा लीक न के बराबर होता है । इसलिए अधिकतर पब्लिक फिगर एप्पल का ही यूज करते हैं ।

इन्हें भी पढ़ें:- (टेक न्यूज़ )

mobilesRAM/STORAGEPriceBuy
Mi 11x 5G6gb/128gb₹27,999Amazon
Oneplus 9R 5G 8gb/128gb₹39,999Amazon
iQoo 7 5G 8gb/128gb₹31,990Amazon
qualcomm snapdragon 870 processor mobile
MobileRAM/STORAGE Price Buy
Realme GT mster editon 6gb/128gb ₹25,999flipkart
Motorola edge 20 8gb/128gb ₹29,999flipkart
qualcomm snapdragon 778g processor mobile

Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *