Vivo X70 pro review in Hindi | प्राइस के अनुकूल है या नहीं !

vivo ने इंडिया में X सीरीज लांच कर दिया है । इस X सीरीज में दो मोबाइल्स लांच किया गया है । Vivo X70 Pro और Vivo X70 Pro plus (रिव्यु) .

आज के पोस्ट में हम vivo X70 Pro का रिव्यु करने जा रहें हैं । इससे पहले vivo X70 Pro plus का रिव्यु भी लिखा था । इन दोनों मोबाइल्स में मुख्य फ़ीचर्स में अंतर है । खैर , चलिये सबसे पहले जान लेते हैं X70 Pro की pros and cons के बारे में ।

Vivo X70 Pro का AdvantageVivo X70 Pro का Disadvantage
डिजाइन बहुत ही अच्छा है ।
डिस्प्ले पैनल एमोलेड दिया गया है।
फिंगरप्रिंट डिस्प्ले पर दिया गया है ।
कैमरा बहुत ही अच्छा है।
स्टोरज टाइप अच्छा है ।
बैक और फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
SD कार्ड नहीं लगा सकते हैं।
3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है ।
प्रोसेसर 6nm टेक्नोलॉजी पर बना है ।
USB वर्शन 2.0 दिया गया है ।

इन्हें भी पढ़ें:- (न्यू मोबाइल्स )

Vivo X70 Pro review
image credit: vivo india

Vivo X70 pro रिव्यु

इस मोबाइल में कौन कौन सी फ़ीचर्स दिया गया है । आप नीचे टेबल में देख सकते हैं । प्राइस बहुत ज्यादा है । खैर आगे दिखाया गया है । कि ऐसे प्राइस में और कौन सी मोबाइल्स मिल जाएगी ।

Vivo X70 ProSpecifications
डिस्प्ले6.56 इंच,120hz LTPS Amoled, 90.3% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो,
398 पिक्सेल डेनसिटी,
1080×2376 रेसोल्यूशन,
ब्राइटनेस 1300 निट्स
बिल्ड क्वालिटी184 ग्राम वजन
दो सिम, कोई SD कार्ड नहीं है,3.5mm ऑडियो जैक नहीं,
usb वर्शन 2.0 टाइप C
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 1200 (6 nm),
Mali-G77 MC9
एंड्राइड 11, FuntuchOS 12
रैम टाइप (कंफर्म नही )
स्टोरेज टाइप UFS 3.1
antutu स्कोरनहीं पता
गीकबेंच स्कोरनहीं पता
कैमरारियर:-
50MP, f/1.8, (वाइड),OIS
8MP, f/3.4,(पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो),OIS
12MP, f/2.0 (टेलीफ़ोटो)
12MP, f/2.2 (अल्ट्रा वाइड)
वीडियो :-
[email protected]/60fps,[email protected]/60fps gyro-EIS ,HDR10+
फ्रंट :-
32MP, f/2.5(वाइड)
वीडियो :-
[email protected],[email protected]
सेंसरफिंगरप्रिंट(अंडर डिस्प्ले), एक्सीलरोमीटर, gyro, proximity, compass,color spectrum
बैटरी4450mah,
44 वाटस
Vivo X70 Pro स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

Vivo X70 pro में 6.56 इंच का डिस्प्ले साइज दिया गया है। डिस्प्ले रेफ्रिश रेट की बात करें तो 120hz दिया गया है। डिस्प्ले पैनल की बात करें तो LTPS Amoled दिया गया है। स्क्रीन टू बॉडी राशन की बात करें तो 90.3% दिया गया है। पिक्सेल डेनसिटी की बात करें तो 398 ppi दिया गया है। डिस्प्ले रेसोलूशन 1080×2376 पिक्सेल और डिस्प्ले की अधिकतम ब्राइटनेस 1300 निट्स दिया गया है। डिस्प्ले पर किस तरह के गिलास का प्रोटेक्शन दिया गया है ये मुझे बता नहीं है।

Vivo X70 pro की डिस्प्ले अच्छी है लेकिन पिक्सेल डेनसिटी बहुत काम है और डिस्प्ले प्रोटेक्शन को अँधेरे में रखा गया है। डिस्प्ले टाइप LTPS Amoled फ्लैगशिप पैनल यूज किया गया गया है बाकि सभी फीचर्स नार्मल है। जो कम रेंज के मोबाइल में भी मिल जाता है। स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो भी बहुत अच्छा दिया गया है जो फ्लैगशिप फील देगा।

बिल्ड क्वालिटी

Vivo X70 pro का वजन 184 ग्राम है। बैक और फ्रेम में प्लास्टिक दिया गया है या गिलास दिया गया है ये पता नहीं है। दो सिम लगा सकते हैं। कोई SD कार्ड नहीं लगा सकते हैं। इस मोबाइल में 3.5mm ऑडियो जैक भी नहीं दिया गया है। usb वर्शन 2.0 दिया गया है और usb टाइप C दिया गया है। बैटरी की बात करें तो 4450mah का दिया गया है और 44 वाटस का वायर चार्जर दिया गया है। फिंगरप्रिंट डिस्प्ले के ऊपर ही दिया गया है।

Vivo X70 pro का वजन नार्मल है जो अच्छी बात है। कुछ फीचर्स आपको डिसपॉइन्ट कर सकता है। जैसे कोई ऑडियो जैक नहीं लगा सकते हैं हाँ वायरलेस ऑडियो का यूज कर सकते हैं। वायर ईरफ़ोन का बहुत महत्व है। लोगों के इसके बारे में जगरूर रहना चाहिए। वायरलेस डिवाइस हेल्थ के लिए अच्छा नहीं होता है। खैरे इसके बारे में अधिक जानकारी एक्सपर्ट से जान सकते हैं। मिड रेंज का फ्लैगशिप मोबाइल है तब भी usb वर्शन 3.1 नहीं दिया गया है। ये मुझे बहुत ख़राब लगा। मैं छोटी छोटी बातों को भी बताता हूँ ये छोटी बात नहीं है अगर आप usb वर्शन के बारे में जानेगे तब आपको पता होगा।

इन्हें भी पढ़ें:- (बेस्ट मोबाइल )

परफॉर्मेंस

Vivo X70 pro की परफॉमेंस की बात करें तो इस मोबाइल में MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया है जो 6 nm की टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है। GPU की बात करें तो Mali-G77 MC9 दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह मोबाइल एंड्राइड 11 और कस्टम UI FuntuchOS 12 पर रन करता है। स्टोरेज टाइप की बॉबकरें तो UFS 3.1 दिया गया है। रैम टाइप क्या है यह मुझे पता नहीं है।

परफॉर्मेंस में कुछ दिक्कत नहीं होगी । qualcomm snpadragon 888 चिपसेट दिया जा सकता था । लेकिन नहीं दिया गया ।

इन्हें भी पढ़ें:- (न्यू मोबाइल्स )

कैमरा

Vivo X70 pro के रियर में चार कैमरा दिया गया है। पहला 50MP, f/1.8, वाइड एंगल कैमरा इसमें OIS का सुपोर्ट दिया गया है । दूसरा 8MP, f/3.4,(पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो) इसमें भी OIS का सपोर्ट दिया गया है । तीसरा 12MP, f/2.0 (टेलीफ़ोटो) और चौथा भी 12MP, f/2.2 (अल्ट्रा वाइड) कैमरा दिया गया है।

फ्रंट में 32MP, f/2.5 वाइड एंगल कैमरा दिया गया है । रियर कैमरा से [email protected]/60fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है और gyro-EIS इमेज स्टेब्लिजेसन का भी ऑप्शन दिया गया है । फ्रंट कैमरा से भी [email protected] पर रिकॉर्ड किया जा सकता है ।

ओवरऑल vivo x70 pro का कैमरा बहुत अच्छा दिया गया है । इमेज स्टेब्लिजेसन के लिए सभी कैमरा में IOS का सपॉर्ट देना चाहिए । लेकिन नहीं दिया गया । मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि इसका प्राइस भी कम नहीं है । जब रुपैया लिया जाता है तो फ़ीचर्स तो मिलना ही चाहिए ।

प्राइस

Vivo X70 Pro का प्राइस की शुरुआत 46,990 रुपैया से होता है और लास्ट 52,990 रुपैया तक जाता है ।

इस मोबाइल का तीन वैरिएंट आता है । 8gb रैम 128gb स्टोरेज ,8gb रैम 256gb स्टोरेज और 12gb रैम 256gb.

Vivo X70 ProPriceBuy
8GB/128GB₹46,990flipkart
8GB/256GB₹49,990flipkart
12GB/256GB₹52,990flipkart

इन्हें भी पढ़ें:- (टेक न्यूज़ )


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top