Vivo X80 Pro Review : DSLR से बेस्ट कैमरा के साथ लांच
Vivo ने इंडिया में कुछ समय पहले Vivo X80 लांच किया था । अब Vivo X80 Pro मोबाइल लांच कर दिया गया है । यह मोबाइल वाकई में बहुत अच्छे फ़ीचर्स के साथ आता है लेकिन कुछ कमियां तो देंखने को मिलेगी ही ।
Vivo का X सीरीज फ्लैगशिप सीरीज है। और इस सीरीज का प्राइस रेंज 50000 से 70000 के बीच रहता है । यहां बहुत सारे सवाल आते हैं ।
इतने प्राइस पर लोग iPhone 13 लेना नहीं चाहेगा । या samsung का S सीरीज या samsung का Note सीरीज जो सुपर ऑलअंडर मोबाइल कहे जाते हैं । इन मोबाइल्स की अलग विशेषता हैं ।
Vivo X80 सीरीज को सिर्फ कैमरा के लिए कौन चुनेगा ? या कहें चाइनीज मोबाइल को इस प्राइस पर इंडिया में कौन लेगा ?

Vivo X80 Pro 5G Price
Vivo X80 Pro 5G दो वैरिएंट इंडिया में लांच किया है । 8gb रैम 128gb स्टोरेज वाले की कीमत Rs54,999 रखा गया है जो बेस वैरिएंट है। 12gb रैम 256gb स्टोरेज वाले की कीमत Rs79,999 रखा गया है।
क्या आप एक एंड्राइड मोबाइल जो चाइनीज कंपनी का मोबाइल है इतना प्राइस देने को तैयार हैं ?
Vivo X80 Pro 5G | Current Price |
12GB/256GB | Flipkart |
इन्हें भी पढ़ें :-(लेटेस्ट)
- Realme GT Neo 5 SE: Latest Flagship Smartphone with Snapdragon 7+ Gen 2 to Launch in China
- Snapdragon 7+ Gen 2: The Powerful Mid-Range Flagship Chipset with 4nm and Impressive Features
Vivo X80 Pro 5G Specifications
Vivo X80 सीरीज में अभी तक दो मोबाइल्स लांच किए जा चुके हैं पहला Vivo X80 और दूसरा Vivo X80 Pro. यह दोनों मोबाइल्स Vivo X70 सीरीज के सक्सेसर हैं।
Display
Vivo X80 Pro 5G मोबाइल में 6.78 इंच का कर्व AMOLED LTPO 120hz रेफ्रिश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले रेसोल्यूशन QHD+ दिया गया है। डिस्प्ले रेसोल्यूशन 3200×1440 पिक्सेल दिया गया है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Schott Xensation UP glass यूज किया गया है। डिस्प्ले टैपिकाल ब्राइटनेस 597 निट्स है। पीक ब्राइटनेस 1500 निट्स के आसपास ही है। डिस्प्ले टच सैंपलिंग रेट 300Hz दिया गया है। फिंगरप्रिंट स्कैनर डिस्प्ले के ऊपर दिया गया है ।

यह फिंगरप्रिंट अल्ट्रासोनिक दिया गया है। Vivo X80 Pro 5G में Qualcomm 3D Sonic Max आधारित अल्ट्रा सोनिक रीडर है । खास बात यह है कि दो फिंगरप्रिंट एक साथ करवा सकते हैं। अल्ट्रा सोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर का खास बात यह है कि आपका अगर फिंगर गीली भी हो तो भी ये स्कैनर
Build Quality & Design
Vivo X80 Pro 5G मोबाइल की मोटाई 9.1mm है जो थोड़ा ज्यादा ही है। इस मोबाइल का वजन करीब 219 ग्राम के आसपास है। फ्रेम एल्युमिनियम का बना हुआ है। बैक साइड गिलास का बना हुआ है । IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस भी दिया गया है।

Performence
Vivo X80 Pro 5G मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 8 Gen1 चिपसेट दिया गया है। रैम टाइप LPDDR5 और स्टोरेज टाइप UFS3.1 दिया गया है। Vivo X80 Pro 5G मोबाइल में एंड्राइड 12 और कस्टम UI Funtouch UI 12 दिया गया है।
Camera
Vivo X80 Pro 5G के रियर में चार कैमरा दिया गया है। पहला कैमरा, 50 मेगापिक्सेल का f/1.57 अपर्चर वाला Samsung GNV सेंसर के साथ OIS सपॉर्ट दिया गया है। दूसरा कैमरा, 48 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा Sony IMX598 सेंसर के साथ दिया गया है। तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सेल का f/1.85 अपर्चर वाला Sony IMX663 सेंसर वाला कैमरा दिया गया है। चौथा कैमरा, 8 मेगापिक्सेल का f/3.4 अपर्चर वाला पेरिस्कोप लेंस के साथ आता है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का f/2.5 अपर्चर वाला कैमरा दिया गया है।

Video
Vivo X80 Pro 5G मोबाइल के रियर कैमरा से 8k वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं । साथ में 4k वीडियो 30fps और 60fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। वीडियो में EIS का सपॉर्ट तो मिलता ही है ।
साथ में रियर के दो कैमरा में OIS सपॉर्ट दिया गया है । 360° वीडियो स्टेबलसशन का भी ऑप्शन दिया गया है। वीडियो के लिए बहुत सारे फ़ीचर्स मिल जाता है zeiss optics भी दिया गया है । कोई भी फ़ोटो और वीडियो को ब्लर बहुत ही सावधानी पूर्वक करता है । Zeiss फ़ोटो को प्राकृतिक छबि वाले बनाने में मदद करता है।
फ्रंट कैमरा से भी 4k वीडियो 30 fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है।
वीवो अपने फ्लैगशिप मोबाइल में अपना बनाया हुआ V1 चिप इस्तेमाल करता है । Vivo X80 Pro में V1+ चिप दिया गया है । यह चिप वीडियो और फ़ोटो को रात में शूट करने में मदद करता है।
Battery
vivo x80 pro 5G मोबाइल में 4700mAh की बैटरी दी गई है। साथ में 80 वॉट्स का फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है। कंपनी का कहना है यह मोबाइल इस चार्जर से 38 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। 50 वॉट्स का वायरलेस चार्जर सपॉर्ट भी दिया गया है।
Connectivity
vivo x80 pro 5G में कनेक्टिविटी भी अच्छी दी गई है। wifi वर्शन wifi6 दिया गया गया है । ब्लूएटूथ वर्शन 5.2 दिया गया है। NFC ,Infraed port भी दिया गया है। USB टाइप C और USB वर्शन 3.1 दिया गया है।
vivo X80 Pro 5G मोबाइल में 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है। SD कार्ड लगाने का भी ऑप्शन नहीं मिलता है।
Vivo X80 Pro 5G Pros & Cons
Vivo X80 Pro मोबाइल में भी बहुत सारी कमियां है। कुछ अच्छाई भी है । चलिये देखते हैं डिटेल में ।
Cons (खराबी)
- Vivo X80 Pro 5G मोबाइल का प्राइस बहुत ज्यादा है।
- 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है।
- माइक्रो SD कार्ड का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
- कर्व डिस्प्ले बहुत लोगों को पसंद नहीं आता है।
- ब्लॉट बेयर देंखने को मिलेगा जो बहुत डिस्पोइन्ट करता है।
Pros (अच्छाई)
- बहुत अच्छी कैमरा
- परफॉर्मेन्स बहुत अच्छा
- रैम टाइप और स्टोरेज टाइप अच्छा है।
- USB वर्शन 3.1 बहुत अच्छा है।
Vivo X80 Pro : Conclusion
Vivo X80 Pro 5G मोबाइल एक अनुभव लेने वाला मोबाइल हो सकता है । अस्थाई यूज के लिए शायद नहीं हो सकता है।
70000 रुपैया के आसपास आप इस मोबाइल में इन्वेस्ट करते हैं । लेकिन आपकी सिक्युरिटी हमेशा दोधारी तलवार पर लटकती रहे यह आप नहीं चाहेगे । इस इस प्राइस पर भी vivo X80 Pro 5G मोबाइल में ब्लॉट बेयर देंखने को मिला है। इस मोबाइल से बेहतर iphone 13 और samsung का मोबाइल हो सकता है क्योंकि samsung में भी बहुत अच्छी सिक्योरिटी आती है samsung का सिक्योरिटी नॉक्स सिक्योरिटी के नाम से जाना जाता है और iphone अपने आप में ही बहुत अच्छी सिक्योरिटी फीचर्स लेकर आती है।
तो ऑफिसियल वर्क के लिए बिल्कुल भी यह मोबाइल अच्छा है । सिर्फ कैमरा फ़ीचर्स के लिए बेहतर मोबाइल है।
मोबाइल रिव्यु